120 साल में अगस्त सबसे सूखा रहा, सामान्य से 33% कम हुई बारिश

Share Product प्रकाशित - 31 Aug 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

120 साल में अगस्त सबसे सूखा रहा, सामान्य से 33% कम हुई बारिश

जानें, सितंबर माह के प्रथम सप्ताह के मौसम का पूर्वानुमान

मानसून (monsoon) की बेरूखी से इस साल का अगस्त का महीना अब तक का सबसे सूखा महीना साबित हुआ है। देश में 120 साल बाद ऐसे मौसम (Season) के हालात देखने को मिले हैं, जब अगस्त के महीने में बारिश (Rain) नहीं हुई। बारिश नहीं होने से अगस्त माह में तापमान  (temperature) में बढ़ोतरी देखने को मिली और भीषण गर्मी का अहसास हुआ। इस साल का अगस्त का महीना 1901 के बाद अब तक का सबसे सूखा महीना साबित हो रहा। देश में अभी भी सामान्य से कम बारिश हुई है। वहीं अगस्त माह में 33 प्रतिशत कम बारिश हुई है जो अब तक के इतिहास में पहली बार देखने को मिली है। इस तरह इस साल अगस्त का महीना सूखा रहने से भूमि में नमी की मात्रा बहुत कम हो गई है और किसानों को फसलों की अधिक सिंचाई की आवश्यकता है। इस साल मानसून की बारिश (monsoon rain) 9 प्रतिशत कम हो पाई है, अब सितंबर के महीने में बारिश की उम्मीद की जा सकती है। लेकिन यदि सितंबर माह में सामान्य बारिश (normal rain) भी होती है तो भी अगस्त माह में बारिश की कमी को पूरा नहीं कर सकती है। ऐसे में किसानों को सूखे जैसे हालातों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि इस समय सिर्फ उत्तर-पूर्व के राज्यों में बारिश हो रही है। लगातार बारिश से असम में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, जबकि अन्य जगहों पर सूखे के हालात बन रहे हैं जिसमें राजस्थान, बिहार, छत्तीसगढ़ आदि राज्य शामिल हैं। यहां तापमान में हुई बढ़ोतरी ने आमजन को परेशान करने के साथ ही किसानों की चिंता को भी बढ़ा दिया है। यदि सितंबर में अच्छी बारिश नहीं होती है तो यहां सूखे के हालत बन सकते हैं।

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको सितंबर में कितनी बारिश हो सकती है, मानसून एक बार फिर कब से सक्रिय हो सकता है। किन राज्यों में बारिश होने की संभावना है और कहां सूखा रह सकता है। इन सभी बातों की जानकारी आपको हम दे रहे हैं।

अगस्त माह में कम बारिश होने का क्या रहा कारण

इस साल अगस्त माह में पिछले सालों की तुलना में बहुत कम बारिश हुई है। इसका कारण अल-नीनो (al Nino) का सक्रिय होना बताया जा रहा है। माना जाता है कि जब भी अल-नीनो (al Nino) सक्रिय होता है उस समय देश में मानसून कमजोर (weak monsoon) पड़ जाता है। इसके कारण देश के कई राज्यों में सूखा पड़ जाता है। इस साल भी ऐसा ही कुछ हो रहा है। इस साल कई राज्यों में सूखे के हालात बन सकते हैं। 

बता दें कि पिछले 65 सालों में 14 बार अल-नीनो प्रशांत महासागर में सक्रिय हुआ है। इसमें से 9 बार देश में बड़े स्तर पर सूखा पड़ा। इसके अलावा शेष 5 बार भी सूखा पड़ा लेकिन इसका असर कम रहा। इस संबंध में स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट (skymet weather report) में इस बात की संभावना जताई गई है कि 2023 में 1991 जैसी स्थितियां बन सकती हैं। 1991 में देश में सामान्य से 10 फीसदी कम बारिश हुई थी जिससे सूखे के हालत बन गए थे। यदि इस बार भी ऐसा हुआ तो 2023 को भी सूखा वर्ष माना जाएगा। बता दें कि सामान्य से यदि 10 फीसदी कम बारिश होती है तो मौसम विज्ञान की परिभाषा में उसे माइल्ड या मध्यम सूखा वर्ष माना जाता है।

अगस्त में कम बारिश से क्या पड़ेगा असर

भारत में खेती मानसून पर ही आधारित है। यहां किसान मानसून के शुरू होने के बाद ही धान, सोयाबीन, गन्ना, मक्का, मूंगफली आदि फसलों की बुवाई करते हैं। लेकिन अगस्त माह में बारिश नहीं होने से मिट्‌टी में नमी नहीं बची जिससे फसलों की बढ़वार प्रभावित हो रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस समय फसलों को पानी की आवश्यकता है जिसके लिए बारिश होना जरूरी है। यदि बारिश नहीं होती है तो फसलों का उत्पादन घट सकता है। ऐसे में लोगों को खाद्यान्न में महंगाई का सामना करना पड़ सकता है।

सितंबर माह में कितनी बारिश होने का है अनुमान

मानसूनी मॉडल का विश्लेषण के मुताबिक 4 सितंबर के बाद करीब 10 दिन तक इस सीजन में बारिश का अंतिम दौर हो सकता है। वहीं इस बात के भी संकेत हैं कि देश में पश्चिमी भाग में मानसून की विदाई समय से पूर्व हो सकती है। ऐसे में 15 सितंबर को मानसून बाय-बाय कर सकता है। इस संबंध में आईएमडी के वरिष्ठ विज्ञानी के अनुसार मानसून की विदाई की स्थिति अभी अनिश्चित है। सामान्यत: देश में मानसून की विदाई की शुरुआत पश्चिमी राजस्थान से 17 सितंबर से होती है।

इधर स्काईमेट के वाइस प्रेसिडेंट महेश पालावत के अनुसार आमतौर पर 15-20 सितंबर के आसपास मानसून की वापसी शुरू हो जाती है। लेकिन पिछले 4 साल से सितंबर में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है, क्योंकि मानसून की वापसी देरी से हुई। हालांकि इस बार आशंका है कि सितंबर में पूर्वी और उत्तरी राज्यों में सामान्य से कम बारिश हो सकती है। अल-नीनो का असर सितंबर में भी दिखाई दे रहा है। अगस्त में भी अल-नीनो (al Nino) की वजह से बारिश कम हुई है। ऐसे में सितंबर में भी इसका असर दिखाई दे सकता है।

हिमाचल प्रदेश में एक सितंबर से सक्रिय हो सकता है मानूसन

एक सितंबर से मौसम एक बार फिर से करवट बदल सकता है। इस बीच मानसून हिमाचल प्रदेश में फिर से सक्रिय हो सकता है। इससे यहां दो दिन बारिश होगी। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में एक और दो सितंबर को मध्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तेज तूफान आ सकता है। इसके बाद 2 सितंबर से अगले तीन दिनों तक मौसम फिर साफ रह सकता है।

मध्यप्रदेश में 2 सितंबर से बदलेगा मौसम, होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश में मानसून ब्रेक एक या दो सितंबर को खत्म हो सकता है। इसके बाद जबलपुर-शहडोल संभाग सहित पूर्वी भाग में मध्यम से लेकर तेज बारिश का दौर शुरू हो सकता है। प्रदेश के पश्चिमी भाग में शामिल भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल सहित नर्मदापुरम संभाग में भी मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। हालांकि तेज बारिश होने का अनुमान बहुत कम है। सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह के अनुसार एक व दो सितंबर को प्रदेश में पूर्वी हिस्से में बारिश के सिस्टम की एक्टिविटी से बारिश हो सकती है।

सितंबर के प्रथम सप्ताह का पूर्वानुमान  (Forecast for first week of September)

  • पूर्वोत्तर भारत में देखें तो 2 से 3 सितंबर को असम और मेघायल में हल्की से मध्यम छिटपुट से लेकर व्यापक बारिश हो सकती है।
  • पूर्वी भारत में 2 सितंबर से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
  • एक से 3 सितंबर के दौरान अंडमान निकोबार द्वीप समूह और 2 से 3 सितंबर को ओडिशा में, 3 सितंबर को गंगीय पश्चिम बंगाल और कुछ स्थानों पर हल्की या मध्यम व्यापक से लेकर बारिश या आंधी और बिजली गिरने की संभावना है।
  • मध्य भारत में हल्की से लेकर मध्यम, मध्यम से लेकर व्यापक बारिश या तूफान और बिजली गिरने की संभावना है।
  • 2 और 3 सितंबर को दक्षिणी छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
  • दक्षिण भारत में 1 सितंबर के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में हल्की या मध्यम छिटपुट बारश हो सकती है। वहीं कहीं-कहीं भारी बारिश भी संभव है।
  • 2 से 3 सितंबर को उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में हल्की या मध्यम छिटपुट बारिश और अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
  • अगले 2 दिनों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश और यनम और रायलसीमा में गर्म और आर्द्र मौसम बने रहने की संभावना है।
  • अगले 2 दिनों के दौरान देश के अंधिकांश भागों में अधिकतम तापमान में काेई महत्वपूर्ण परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।
  • अगले 2 दिनों के लिए के दौरान हिमाचल की तलहटी, पूर्व और पूर्वात्तर भारत के कुछ भागों, पश्चिमी तटों और द्वीपों पर व्यापक रूप से व्यापक हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना नजर आ रही है।
  • देश के बाकी भागों में हल्की से लेकर छिटपुट बारिश हो सकती है।
  • अगले 5 दिनों के दौरान नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की या मध्यम छिटपुट से लेकर व्यापक बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है। अगले 5 दिनों के दौरान देश के बाकी भागों में हल्की बारिश की संभावना है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सॉलिस ट्रैक्टर, करतार ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back