यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

मौसम अलर्ट: 15 अगस्त के बाद फिर सक्रिय होगा मानसून, इन जगहों पर होगी बारिश

प्रकाशित - 12 Aug 2023

जानें, क्या है मौसम विभाग का आगामी मौसम को लेकर अलर्ट, जानें, आपके राज्य/शहर के मौसम का हाल

मानसून (Monsoon) की गतिविधियों में कुछ दिन का ब्रेक लग गया है लेकिन जल्द ही यह फिर से सक्रिय होगा और इससे कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है। अभी फिलहाल जिन राज्यों में बारिश (Rain) की संभावना दिखाई दे रही है उनमें बिहार, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश प्रमुख राज्य हैं। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में अभी बारिश पर ब्रेक लग गया है। राजस्थान में भी बारिश पर ब्रेक है लेकिन तेज हवाओं का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक 15 अगस्त के बाद कई जगहों पर मानसून (Monsoon) फिर से अपनी सक्रियता दिखाएगा और इससे कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है। एक तरह से यह कहा जा सकता है कि मानसून अभी कुछ दिन आराम करने के बाद फिर से सक्रिय हो सकता है। ऐसा इसलिए कि इस समय एक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) बन रहा है जिससे मानसून की गतिविधियां फिर से शुरू होने की पूरी संभावना बनी है, लेकिन इस बार पिछले माह की तरह बारिश होने की कम ही संभावना है। 

बता दें कि इस बार अधिक मास होने से दो सावन मास हो गए हैं। इस साल सावन मास की शुरुआत 4 जुलाई से हुई है और यह 31 अगस्त को समाप्त होगा। इसमें 18 जुलाई से 16 अगस्त की अवधि अधिमास है, इसे मलमास या पुरुषोत्तम मास के नाम से जाना जाता है। अधिकमास लगने से इस बार सावन दो माह का हो गया है। ऐसे में इस सावन के प्रथम भाग में काफी अच्छी बारिश हुई है जो सामान्य से अधिक रही। वहीं इसके दूसरे भाग में बारिश की गतिविधियों में कमी आने का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग के अनुसार इस समय जो मौसमी परिस्थितियां हैं उनके अनुसार कुछ राज्यों में बारिश की गतिविधियां जारी रहेगी। वहीं कुछ जगहों पर कुछ ब्रेक के बाद फिर से मानसून की सक्रियता दिखाई दे सकती है।

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको आज का मौसम, कल का मौसम, परसों का मौसम सहित 15 अगस्त के बाद किन राज्यों में मानसून सक्रिय होगा, कहां बारिश की गतिविधियां अधिक होगी, देश के किस भाग में बारिश होगी और कौनसा भाग सूखा रह सकता है, इन सब बातों की जानकारी दे रहे हैं और साथ ही स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट (Skymet Weather Report) और मौसम विभाग की चेतावनी (Meteorological Department Warning) दोनों के मौसम का पूर्वानुमान बता रहे हैं ताकि आपको मौसम की सटीक जानकारी हासिल हो सकें।

इस समय बन रहे हैं ये मौसमी सिस्टम

  • निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट (skymet weather report) के अनुसार समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर ऊपर उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बिहार पर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है।
  • औसत समुद्र तल पर मानसून ट्रफ अमृतसर, नजीबाबाद, कानपुर, दरभंगा, जलपाईगुड़ी और फिर दक्षिण-पूर्व की ओर मिजोरम से गुजर रही है।
  • राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना रहा है।

अगले 24 घंटे के दौरान किन राज्यों हो सकती है बारिश/आज का मौसम

24 घंटे के दौरान बिहार, झारखंड के कुछ भागों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, नागालैंड के कुछ भागों,  हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में एक या दो स्थानों पर हल्की से लेकर मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश (Heavy rain) होने की संभावना है।
पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पूर्वी उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश (moderate rain) हो सकती है।
गंगीय पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, गुजरात, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, लक्षद्वीप, जम्मू-कश्मीर और उत्तरी पंजाब और तटीय आंध्र प्रदेश में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश (light rain) होने की संभावना है।

दिल्ली में 15 अगस्त को कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 15 अगस्त को बारिश होने की संभावना है। वहीं 13, 14 अगस्त को भी कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि दिल्ली में लोगों को कम गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। कुल मिलाकर कहा जाए तो दिल्ली में 13 से 14 अगस्त तक मौसम सुहाना रहने की उम्मीद है।

राजस्थान में मानसून ने लिया 15 दिन का ब्रेक

राजस्थान में मानसून ने 15 दिन का ब्रेक लिया है। मानसून की ट्रफ लाइन हिमालय की तलहटी पर सरक गई है जिससे उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों पर झमाझम बारिश हो रही हे। इसको पांच दिन हो गए हैं और अगले दस दिनों तक ऐसी ही स्थिति रहेगी। ट्रफ लाइन अपनी सामान्य स्थिति यानी राजस्थान के ऊपर 20 अगस्त के आसपास आएगा जिससे बारिश का मौसम बनेगा। लेकिन इस दौरान राजस्थान में तेज हवाओं का दौर जारी रहेगा।

यूपी में इन जगहों पर गरज चमक के साथ हो सकती है बारिश

मौसम विभाग ने यूपी के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। इसके तहत 13 अगस्त को पश्चिमी यूपी के कुछ स्थानों और पूर्वी यूपी के अनेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। 14 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। 15 अगस्त को पश्चिमी यूपी में एक या दो स्थानों पर और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश के आसार हैं। इस प्रकार 15 से 16 अगस्त तक प्रदेश में सभी जगहों पर झमाझम बारिश तो कुछ जगहों पर छिटपुट बारिश हो सकती है।

बिहार के इन जिलों में भारी बारिश (Heavy rain) की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार पटना व उसके आसपास के क्षेत्रों में आंशिक बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। वहीं पूर्वी चंपारण, शिवहर, मुजफ्फरपुर, पूर्णिमा, सहरसा, पश्चिम चंपारण सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल व अररिया जिले में भारी बारिश (Heavy rain) होने की संभावना है। जबकि उत्तर बिहार के कुछ जिलों में वज्रपात व मेघ गर्जन की चेतावनी दी गई है। इसके साथ ही उत्तर बिहार में मानसून की सक्रियता अभी बनी रहेगी।

डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के मौसम विभाग की ओर से 16 अगस्त के लिए जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार कम दबाव तथा मानसूनी रेखा के सामान्य स्थिति में होने के कारण मानसून के सक्रिय होने से उत्तर बिहार के तराई तथा मैदानी भागों के जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना है। इसके प्रभाव से अगले 24 से 36 घंटों के दौरान मध्यम दर्ज की बारिश हो सकती है।

छत्तीसगढ़ में इस दिन हो सकती है बारिश

छत्तीसगढ़ में उमस और गर्मी बनी हुई है। इससे तापमान में 4 डिग्री बढ़ोतरी हुई। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अभी मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा और आने वाले दिनों में भी अच्छी बारिश की उम्मीद दिखाई नहीं दे रही है। 16 अगस्त के बाद मौसम का मिजाज थोड़ा बदलेगा। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि 13 अगस्त से मानसून द्रोणिका का पूर्वी छोर बंगाल की खाड़ी की ओर जाने की संभावना है। इसके कारण मानसून की गतिविधियों में थोड़ी बढ़ोतरी होगी और प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश के भी आसार हैं।

मध्यप्रदेश में बारिश की गतिविधियों को लगा ब्रेक

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला के अनुसार अलग-अलग स्थानों पर बनी इन मौसम प्रणालियों का फिलहाल मध्यप्रदेश के मौसम पर विशेष असर नजर नहीं आ रहा है। इस कारण प्रदेश में फिलहाल मानसून की गतिविधियों पर ब्रेक सा लगा हुआ है। हालांकि वातावरण में नमी होने और हवाओं का रूख पश्चिमी बना रहने से अधिकतर जिलों में आंशिक बादल बने हुए हैं। साथ ही तापमान बढ़ने की स्थिति में कहीं-कहीं बौछारें भी पड़ रही हैं। मौसम का इस तरह का मिजाज अभी तीन-चार दिन तक बना रह सकता है। इधर बारिश नहीं होने से खरीफ की फसल पर असर पड़ सकता है। कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि प्रदेश में अगर एक सप्ताह तक बारिश नहीं हुई तो खरीफ की सभी फसलों को भारी नुकसान पहुंचने की संभावना है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरएचएवी ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस
₹4.90 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस

47 एचपी | 2014 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 2,87,500
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस
₹1.20 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस

42 एचपी | 2023 Model | डूंगरपुर, राजस्थान

₹ 5,90,250
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹1.10 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 4,30,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई
₹1.28 लाख का कुल बचत

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई

36 एचपी | 2020 Model | टोंक, राजस्थान

₹ 5,00,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें