मौसम अलर्ट : सर्दी का असर तेज, कोहरा, बर्फबारी व बारिश की संभावना

Share Product प्रकाशित - 26 Dec 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

मौसम अलर्ट : सर्दी का असर तेज, कोहरा, बर्फबारी व बारिश की संभावना

जानें, किन राज्यों में पड़ेगा घना कोहरा और कहां होगी बर्फबारी व बारिश, जानें, अपने राज्य का हाल

तेजी से तापमान में हो रही गिरावट के साथ ही सर्दी का असर तेज हो गया है। इसी बीच मौसम विभाग ने कोहरा, बर्फबारी व बारिश की संभावना जताई है। देश के कई राज्यों में सुबह के समय कोहरा छाया रह सकता है। पहाड़ों पर बर्फबारी जारी रह सकती है। इसी बीच आने वाले दिनों में कई जगहों पर बारिश हो सकती है। ऐसे में आपके लिए मौसम की जानकारी होना बेहद जरूरी है ताकि आप अपनी दिनचर्या और अपने यात्रा कार्यक्रम को मौसम के अनुरूप व्यवस्थित कर सकें। 
इसी के साथ किसानों के लिए भी मौसम के बारे में जानना काफी जरूरी हो गया है, क्योंकि इन दिनों कोहरा व पाले की काफी संभावना रहती है, ऐसे में आने वाले मौसम के अलर्ट से किसान अपनी फसल को प्राकृतिक आपदाओं से बचाने के लिए उनकी सुरक्षा के उपाय पहले ही कर सकते है। मौसम विभाग के मुताबिक 29 दिसंबर से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है। इससे देश के कई भागों में मौसम बदलाव के साथ बारिश होने की संभावना है।
आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट और मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के आधार पर आज का मौसम, कल का मौसम सहित आगामी दिनों के मौसम की जानकारी दे रहे हैं।

इन राज्यों में हो सकती है बारिश

स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। पिछले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु, असम और मेघालय के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। शेष देश में 29 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। वहीं दिल्ली और एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश और ओडिशा के कुछ हिस्सों में सुबह के समय बहुत घना कोहरा छाया रहा। 29 दिसंबर को एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमाचल के पास पहुंचने की उम्मीद है। 29 दिसंबर की रात से पश्चिमी हिमालय में बारिश और बर्फबारी शुरू हो सकती है। अगले 2 दिनों के दौरान देश के अधिकांश हिस्सों में तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है।

इधर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 29 दिसंबर से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ द्वारा उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है। इससे निचले स्तर की पूर्वी हवाओं के साथ इसके संपर्क से 30 दिसंबर से 2 जनवरी 2024 के दौरान उत्तर-पश्चिमी और आसपास के मध्य भारत के क्षेत्रों में बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है। तेज उत्तर-पूर्वी हवाओं के प्रभाव के तहत, 30 दिसंबर 2023 से 1 जनवरी 2024 तक तटीय तमिलनाडु में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। निचले स्तर की पूर्वी हवाओं के साथ इसके संपर्क से 30 दिसंबर से 2 जनवरी 2024 के दौरान उत्तर-पश्चिमी और आसपास के मध्य भारत के इलाकों में बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है। अगले 5 दिनों के दौरान कराईकल और लक्षद्वीप, केरल और माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी और अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

यहां छाया रहा सकता है कोहरा

मौसम विभाग के मुताबिक 26 से 28 दिसंबर के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रह सकता है। इसी के साथ ही 26 और 27 दिसंबर को राजस्थान, उत्तरी मध्यप्रदेश और जम्मू-कश्मीर में घना कोहरा छाया रह सकता है। वहीं 26 दिसंबर को लद्दाख-गिलगिट-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में कोहरा दिखाई दे सकता है। 26 और 27 दिसंबर को ओडिशा के अलग-अलग हिस्सों में, 26-28 को उत्तराखंड में, 27 और 28 को जम्मू-कश्मीर में, 29 को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में सुबह घने कोहरे की स्थिति जारी रहने की संभावना है। 26 से 30 दिसंबर के दौरान असम, मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में सुबह घने कोहरे की स्थिति जारी रहने की संभावना है।

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम का हाल

दिल्ली और इसके आसपास सटे इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा भी छा रहा। वहीं दिल्ली में 28 दिसंबर को घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान सर्दी का असर तेज होगा लेकिन अभी फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं दिखाई देती है। मौसम आमतौर पर खुश्क बना रहेगा।

राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम का हाल

26-27 दिसंबर को राज्य के उत्तरी व पूर्वी भागों में कहीं-कहीं घना कोहरा छाने की संभावना है। इसी के साथ 30 दिसंबर को पश्चिम राजस्थान में हल्की बारिश हो सकती है। वैसे आमतौर पर मौसम शुष्क बना रहेगा।

उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मोसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार 26 दिसंबर से 27 दिसंबर सुबह 8.30 तक के लिए दिए गए मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक यूपी के बहराइच, खेरी, सहारनपुर, शामली, मुज़फ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मोरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत में घने कुहरे की संभावना है। इसी के साथ ही प्रतापगढ़, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, अलीगढ, बुलंदशहर, अलीगढ, कासगंज, सहारनपुर, संभल, बदायूं में घने कुहरे की संभावना है ।

27 दिसंबर 8.30 बजे से 28 दिसंबर 8.30 तक के लिए जारी किए गए पूर्वानुमान के मुताबिक यूपी के बहराइच, लखीमपुर खीरी, बिजनौर, मोरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत में घने कुहरे की संभावना है। इसके साथ ही सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, सीतापुर, सहारनपुर शामली, मुज़फ्फरनगर, मेरठ, अमरोहा, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं में घने कुहरे की संभावना है ।

मध्यप्रदेश में कैसा रहेगा मौसम का हाल

एमपी मौसम विभाग के मुताबिक 29-30 दिसंबर को प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिसके चलते कई जिलों में बादल छाने और बूंदाबांदी के आसार हैं। 31 दिसंबर और 1-2 जनवरी को कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। इस पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते प्रदेश के मौसम में तेजी से बदलाव आएगा और दिन और रात के दोनों तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। इसके बाद जनवरी में सर्दी तेज होने का अनुमान है। 30-31 दिसंबर से रुक-रुककर बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है, जो दो जनवरी तक जारी रहने का अनुमान है। विशेषकर एक-दो जनवरी को कई शहरों में अच्छी वर्षा हो सकती है। इस दौरान बादल छाने के साथ सुबह के समय घना कोहरा दिखाई दे सकता है।

बिहार में कैसा रहेगा मौसम का हाल

पश्चिमी विक्षोभ के साथ ही इसके निचले वायुमंडल में पूर्वी हवाओं के संपर्क के प्रभाव से बिहार राज्य में भी 2 से 4 जनवरी 2024 के दौरान मौसम में परिवर्तन होने की संभावना है। इस अवधि के दौरान राज्य के अधिकांश भागों मे हल्के से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। हम किसानों को जागरूक और समृद्ध बनाने में विश्वास रखते हैं। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम किसान को फायदा पहुंचाने वाली सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टरइंडो फार्म ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। हम आपको सभी कंपनियों के नए ट्रैक्टर मॉडल की जानकारी कीमत, फीचर व स्पेसिफिकेशन्स के साथ देते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back