यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

मौसम अलर्ट : बढ़ती गर्मी के बीच इन 7 राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी

प्रकाशित - 09 Apr 2024

जानें, कहां-कहां हो सकती है बारिश और कैसा रहेगा आपके राज्य के मौसम का हाल

गर्मी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। दिन में तेज धूप से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग की ओर से देश के 7 राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के मुताबिक 9 से 11 तारीख यानी तीन दिन के दौरान अलग-अलग दिन देश के सात राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, छत्तीसगढ़ व झारखंड के अलग-अलग स्थानों पर बारिश हो सकती है और कुछ जगहों पर ओलावृष्टि की संभावना है। 

इधर स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान मध्यप्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, ओडिशा के कुछ भागों, उत्तरी तेलंगाना, छत्तीसगढ़, सिक्किम, पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश और दक्षिणी केरल में हल्की से मध्यम बारिश व गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इसी के साथ पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना है।

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) और निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर (skymet weather) की रिपोर्ट के आधार पर आपको आज का मौसम, कल का मौसम सहित आगामी दिनों के मौसम की जानकारी दे रहे हैं, तो आइए जानते हैं, इन दिनों कैसा रहेगा आपके राज्य के मौसम का हाल।

इस समय देश में बन रहे हैं ये मौसम सिस्टम

स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक देश में कई प्रकार के मौसमी सिस्टम बन रहे हैं जिससे कई जगहों पर बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। देश में जो मौसम सिस्टम बन रहे हैं, वे इस प्रकार से हैं

  • उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश से दक्षिण तमिलनाडु तक रॉयलसीमा होते हुए एक ट्रफ/हवा का विच्छेदन निम्न स्तर पर बना हुआ है।  
  • उत्तरी पूर्वी असम और आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है।
  • दक्षिणी राजस्थान के सम्मिलन क्षेत्रों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।
  • एक और चक्रवाती परिसंचरण मराठवाड़ा और आसपास के क्षेत्रों पर है।

एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में देखा जाता है, जिसकी धुरी समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर है। करीब 32 डिग्री उत्तर अक्षांश के ऊपर में 60 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ चल रहा है।

पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कहां-कहां हुई बारिश

पिछले 24 घंटों के दौरान मध्यप्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, सिक्किम और दक्षिणी केरल में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ी। वहीं पश्चिम बंगाल, ओडिशा और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश हुई। कल तेलंगाना के उत्तरी तटीय क्षेत्र आंध्र प्रदेश, केरल, उत्तरी महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, पश्चिम राजस्थान और पश्चिम असम में अलग-अलग जगहों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 से 5 डिग्री ऊपर रहा।

अगले 24 घंटों के दौरान कहां-कैसा रह सकता है मौसम

अगले 24 घंटों के दौरान मध्यप्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, ओडिशा के कुछ हिस्सों, उत्तरी तेलंगाना, छत्तीसगढ़, सिक्किम, पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश और दक्षिणी केरल में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

  • पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना है।
  • 10 और 11 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में गरज के साथ छिटपुट हल्की बारिश और बर्फबारी व बिजली गिरने की संभावना है। वहीं 13 से 15 अप्रैल के बीच व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
  • 10 और 14 अप्रैल के दौरान राजस्थान में गरज और बिजली के साथ छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं 13 से 15 अप्रैल के बीच उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में गरज और बिजली के साथ व्यापक बारिश की संभावना है।

राजस्थान के किन जिलों में सकती है बारिश

मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक 9 से 11 अप्रैल के दौरान अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चितौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई-माधोपुर, सीकर, टोंक, उदयपुर, नागौर एवं पाली जिलों में कई जगहों पर तेज हवाओं एवं गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं इस दौरान राज्य में आंशिक रूप से बादल छाये रह सकते हैं।

उत्तर प्रदेश के किन जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र के मुताबिक 10 से 12 अप्रैल के दौरान राज्य के आगरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, अमेठी, आजमगढ़, बलिया, मऊ, बरेली, पीलीभीत, चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, महोबा, बारांबंकी, झांसी, जालौन, ललितपुर, कानपुर, नगर, कानपुर देहात, इटावा, औरेया, कन्नौज, फरूर्खाबाद, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, मेरठ, बागपत, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, प्रयागराज, फतेहपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, सहारनपुर, मुज्जफरपुर, शामली, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर एवं चंदौली जिलों में अलग-अलग दिनों के दौरान कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है।

मध्यप्रदेश के किन जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के भोपाल केंद्र के मुताबिक 9 से 11 अप्रैल के दौरान राज्य के भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोक नगर, शिवपुरी, सिंगारौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडवा, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छत्तरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर एवं पांडुरना जिलों में अलग-अलग दिनों के दौरान तेज हवाओं एवं गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा कुछ हिस्सों में ओले गिरने की भी संभावना है।

महाराष्ट्र के किन जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के मुंबई केंद्र के अनुसार 9 से 11 अप्रैल के दौरान पुणे, नासिक, धुले, नंदुरबार, जलगांव, अहमदनगर, कोल्हापुर, सतारा, सांगली, शोलापुर, औरंगाबाद, जालना, परभणी, बीड, हिंगोली, नांदेड, लातूर, उस्मानाबाद, अकोला, अमरावती, भंडारा, बुलढाना, चंद्रपुर, गढ़चिरौली, गोंदिया, नागपुर, वर्धा, वॉशिम एवं यवतमाल जिलों में तेज हवाओं एवं गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं विदर्भ क्षेत्र के कुछ भागों में ओलावृष्टि की संभावना है।

बिहार के किन जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के पटना केंद्र के मुताबिक 11 अप्रैल को राज्य के पश्चिम चंपारन, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामंढ़ी, मधुबनी, मुज्जफरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अरैरिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर एवं खगडिया जिलों के कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

छत्तीसगढ़ के किन जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के रायपुर केंद्र के मुताबिक 9 से 11 अप्रैल के दौरान सरगुजा, जशपुर, कोरिया, पेंड्रा रोड, बिलासपुर, रायगढ़, मूंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलोदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमतारा, कबीरधाम, राजनंदगांव,

बस्तर, कोंडागांव, कांकेर, बीजापुर एवं नारायणपुर जिलों में गरज-चमक एवं तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। वहीं कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है।

झारखंड़ के किन जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक 10 व 12 अप्रैल के दौरान झारखंड की राजधानी रांची, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां एवं सिमडेगा जिलों में कहीं-कहीं तेज हवाएं व गरज के साथ बारिश और वज्रपात होने की संभावना है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों स्वराज ट्रैक्टरन्यू हॉलैंड ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस
₹4.90 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस

47 एचपी | 2014 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 2,87,500
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस
₹1.20 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस

42 एचपी | 2023 Model | डूंगरपुर, राजस्थान

₹ 5,90,250
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹1.10 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 4,30,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई
₹1.28 लाख का कुल बचत

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई

36 एचपी | 2020 Model | टोंक, राजस्थान

₹ 5,00,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें