मौसम अलर्ट : 5 नवंबर तक इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

Share Product प्रकाशित - 31 Oct 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

मौसम अलर्ट : 5 नवंबर तक इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

जानें, किन राज्यों में होगी बारिश और आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम का हाल

इन दिनों पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) के सक्रिय होने के कारण मौसम का मिजाज बदलता दिखाई दे रहा है। कहीं तापमान में गिरावट के साथ सर्दी का असर दिख रहा है तो दूसरी तरफ दक्षिण के राज्यों में बारिश की गतिविधियां जारी है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने तमिलनाडु, केरल और माहे में बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं अगले पांच दिनों तक केरल, तमिलनाडु, माहे, पुडुचेरी और कराईकल में हल्की बारिश की भविष्यवाणी की गई है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, असम, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम सहित पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत और सिक्किम में हल्की से लेकर मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। बता दें कि भारी बारिश काे देखते हुए तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले में स्कूल व कॉलेजों में छुट्‌टी घोषित कर दी गई है। वहीं पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) के सक्रिय होने से राजस्थान में भी मौसम का मिजाज बदलने वाला है। इधर उत्तरखंड, जम्मू-कश्मीर, लेह, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के आसार बने हुए हैं। इस तरह नवंबर में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने से कई जगहों पर बारिश व बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिलेंगी जिससे तापमान में गिरावट आने के साथ ही सर्दी बढ़ेगी।

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको आज का मौसम, कल का मौसम सहित अगले पांच दिनों के दौरान कहां-कहां बारिश और बर्फबारी होगी और कहां मौसम सामान्य रहेगा, इस बात की  जानकारी दे रहे हैं। हमने मौसम संबंधी इस जानकारी में भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के साथ ही स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट (skymet weather report)  को भी शामिल किया है ताकि आपको मौसम की सटीक जानकारी मिल सके। तो आइए जानते हैं नवंबर के पहले सप्ताह के शुरुआती 5 दिनों के दौरान किस राज्य में कैसा रहेगा मौसम का हाल।

इस समय देश में बन रहे हैं यह मौसमी सिस्टम

निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट (Report from private weather agency Skymet Weather) के मुताबिक इस समय देश में कई प्रकार के मौसम सिस्टम (weather system) बन रहे हैं। इस समय देश में जो मौसमी सिस्टम बन रहे हैं, वे इस प्रकार से हैं

  • अफगानिस्तान और आसपास के इलाकों पर एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) देखा जा रहा है।
  • दक्षिण-पूर्वी राजस्थान पर एक प्रतिचक्रवात (anticyclone) बना हुआ है।
  • बांग्लादेश पर एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र (cyclone zone) बना हुआ है।

पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कहां-कहां हुई बारिश

पिछले 24 घंटों के दौरान लक्षद्वीप में हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश (Light to moderate rain) के साथ ही कुछ स्थानों पर भारी बारिश (Heavy rain) हुई है। वहीं तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और आंध्रप्रदेश के दक्षिणी तट पर कुछ स्थानों पर हल्की से लेकर मध्यम दर्जे की बारिश हुई। इसी के साथ ही दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और केरल में छिटपुट हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश हुई। इधर उत्तराखंड और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश (light rain) हुई है।

अगले 24 घंटों के दौरान देश में कहां-कहां हो सकती है बारिश (आज का मौसम) 

  • अगले 24 घंटों के दक्षिणी कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में हल्की से लेकर मध्यम (Light to moderate rain) दर्जे की बारिश हो सकती है। इसके अलावा एक या दो स्थानों पर भारी बारिश (Heavy rain) भी होने की संभावना है।
  • तटीय आंध्र प्रदेश, गोवा और तटीय कर्नाटक में हल्की से लेकर मध्यम बारिश हो सकती है।
  • सिक्किम और जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है।

अगले 48 घंटों के दौरान कहां-कहां हो सकती है बारिश और बर्फबारी- (कल का मौसम)

दक्षिणी ओडिशा में हल्की छिटपुट बारिश होने की संभावना है। वहीं कर्नाटक के आंतरिक हिस्सों में भी सोमवार व मंगलवार को हल्की बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान है। 31 अक्टूबर से हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की उम्मीद है।

अगले 5 दिन के दौरान देश में कहां-कहां हो सकती है बारिश  

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार मंगलवार से 5 नवंबर तक चेन्नई में बारिश का दौर देखने को मिलेगा और तापमान में उतार-चढ़ाव आएगा। अगले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु और केरल के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। अगले 5 दिनों तक केरल, तमिलनाडु, माहे, पुडुचेरी और कराईकल में हल्की बारिश की हो सकती है। वहीं आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, असम, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम सहित पश्चिम बंगाल पूर्वोत्तर भारत और सिक्किम में हल्की से लेकर मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा देश के अन्य इलाकों में मौसम में कुछ खास बदलाव होने की संभावना नहीं है।

दिल्ली एनसीआर कैसा रहेगा मौसम

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब होने से गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। दिल्ली और एनसीआर में वायु प्रदूषण उच्च स्तर पर है। भारत मौसम विज्ञान विभाग मुताबिक, दिल्ली के तापमान में गिरावट आ सकती है। आने वाले दिनों तक धुंध छाई रह सकती है। अभी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहने का अनुमान है।

यूपी में कैसा रहेगा मौसम का हाल

यूपी में नवंबर से मौसम में बदलाव आएगा। लखनऊ में अगले कुछ दिनों तक न्यूनतम तापमान 18-19 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32-33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। नवंबर के दूसरे हफ्ते से तापमान में तेजी से गिरावट आएगी जिससे सर्दी का असर तेज हो जाएगा। धुंध और कोहरा भी बढ़ने लगेगा। मौसम विभाग के मुताबिक नवंबर के दूसरे हफ्ते से राज्य के मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल सकता है। 10 नवंबर के बाद तेजी से तापमान में गिरावट आएगी जिससे सर्दी का असर तेज होता नजर आएगा। फिलहाल 3 नवंबर तक आसमान के साफ रहने और मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है।

हरियाणा और पंजाब में कैसा रहेगा मौसम

कृषि मौसम विज्ञान विभाग, चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के मुताबिक हरियाणा में 4 नवंबर तक मौसम खुश्क रहेगा। इस दौरान उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने से राज्य में दिन का तापमान सामान्य रहने लेकिन रात के तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना है। वहीं इस बीच में हल्के बादल आने की संभावना भी है। इधर पंजाब में नवंबर से कोहरा सर्दी का असर तेज होगा और तापमान में गिरावट आएगी।

मध्यप्रदेश में कैसा रहेगा मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक मध्यप्रदेश में सोमवार से मौसम में बदलाव आना शुरू हो जाएगा और मंगलवार से पारे में गिरावट आ जाएगी जिससे सर्दी का असर तेज होता दिखाई देगा। दो नवंबर तक एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का अनुमान है। इससे सर्दी बढ़ेगी और तापमान में तेजी से गिरावट आएगी। उत्तर भारत में होने वाले मौसम के बदलाव के कारण वहां से कुछ नमी प्रदेश में आएगी जिससे कुछ स्थानों पर बादल छाने के साथ बूंदाबांदी हो सकती है।

राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम का हाल

राजस्थान में सुबह व शाम के तापमान में कुछ गिरावट आई है जिससे अल सुबह व देर रात्रि को गुलाबी सर्दी का अहसास होने लगा है। अधिकांश जगहों पर कूलर व एसी बंद हो चुके हैं। वहीं देर रात्रि को पंखे की हवा भी नहीं सुहा रही है। वहीं दोपहर में धूप में तेजी बनी हुई है, लेकिन जिससे दोपहर में तापमान में इतनी गिरावट नहीं आई कुल मिलाकर यहां मौसम शुष्क बना हुआ है, फिलहाल बीकानेर संभाग को छोड़कर अभी कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है। वहीं मौसम के बदलाव से यहां के लोग सर्दी, जुकाम व बुखार से पीड़ित हैं जिससे अस्पताल में मरीजों की भीड़ दिखाई दे रही है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों करतार ट्रैक्टरकुबोटा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back