मौसम अलर्ट : तापमान में गिरावट के साथ इन राज्यों में कोहरा व बारिश की चेतावनी

Share Product प्रकाशित - 16 Dec 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

मौसम अलर्ट : तापमान में गिरावट के साथ इन राज्यों में कोहरा व बारिश की चेतावनी

किन राज्यों में छाएगा कोहरा और कहां होगी बारिश, जानें, अपने राज्य के मौसम का हाल

तापमान में गिरावट के साथ ही कई राज्यों में कोहरा व बारिश की चेतावनी दी गई है। एक और नये पश्चिमी विक्षोभ के आने की खबर है। इसके असर से देश के कई राज्यों में कोहरा व बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती है। इसी के साथ कई राज्यों के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। ठंड का असर पहले से और अधिक बढ़ जाएगा। बात करें देश की राजधानी दिल्ली की तो यहां शुक्रवार को शिमला की ठंड को मात देने वाली ठंड का जोर रहा । इससे न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री पर आ गया जो सीजन का अब तक सबसे सर्द दिन है। इसके अलावा कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग ने आगामी पांच दिनों के दौरान दिल्ली में हल्का कोहरा छाया रहने की संभावना जताई है। इसी के साथ ही तमिलनाडु और केरल में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसी के साथ अन्य राज्यों में कोहरा व सर्दी बढ़ने की बात कही है। यदि पिछले 24 घंटे की बात करें तो पिछले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु के तटीय इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। इसी के साथ दक्षिण केरल, आंतरिक तमिलनाडु, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश हुई। वहीं पंजाब और बिहार के अलग-अलग भागों में मध्यम कोहरा छाया रहा।

किन राज्यों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग ने दक्षिण तमिलनाडु में 16 और 17 दिसंबर को छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं इस दौरान जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है। इधर स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक 16 दिसंबर को दक्षिणी तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। 17 से 19 दिसंबर के बीच बारिश की तीव्रता बढ़ेगी और तमिलनाडु व केरल के अलावा लक्षद्वीप के कई भागों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। 16 दिसंबर को गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में एक या दो मध्यम दौर के साथ हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली में सर्दी का असर तेज हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी नई दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से तापमान सामान्य से नीचे चल रहा है। जैसे-जैसे दिसंबर का महीना आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे सर्दी भी और बढ़ेगी। वहीं पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है इसके प्रभाव से दिल्ली सहित मैदानी इलाकों में वायुमडल के निचले स्तर में हवाओं में बदलाव होने की संभावना है जिससे आने वाले दिनों में सर्दी का असर और तेज हो सकता है।

राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक राज्य के अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क बना रहेगा। इस बीच एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के कुछ भागों में आंशिक बादलों की आवाजाही रहने की संभावना है। बारिश होने की संभावना नहीं है। न्यूनतम तापमान में आगामी 2-3 दिन विशेष परिवर्तन नहीं होने व 17 दिसंबर से न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की संभावना है।

यूपी में कैसा रहेगा मौसम

उत्तर प्रदेश में मौसम में उतार चढ़ाव जारी है। तापमान में गिरावट के साथ ही यहां सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। मौसम विभाग के मुताबिक यहां 17 और 18 दिसंबर को भी ऐसा ही मौसम रहने वाला है। फिलहाल बारिश को लेकर कोई संभावना नहीं है। ऐसे ही 19, 20 और 21 दिसंबर को भी मौसम शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि कोहरे और धुंध का असर देखने को मिलेगा। फिलहाल 4-5 दिन तक मौसम के यू हीं बने रहने के आसार हैं।

बिहार में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के एक अधिकारी के मुताबिक अभी जो कारकों का प्रभाव चल रहा है उसके अनुसार 18 से 19 दिसंबर के बीच शीतलहर के साथ ठंड में विशेष बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान है। हालांकि कारकों का उतार-चढ़ाव होता है लेकिन पछुआ हवा का प्रभाव लगातार जारी है। इससे न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ ही राज्य के अधिकतर जिलों में सुबह के समय हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है। 19 दिसंबर के बाद से ठंड के साथ-साथ सुबह के समय कोहरा दिखाई दे सकता है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। हम किसानों को जागरूक और समृद्ध बनाने में विश्वास रखते हैं। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम किसान को फायदा पहुंचाने वाली सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टरइंडो फार्म ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। हम आपको सभी कंपनियों के नए ट्रैक्टर मॉडल की जानकारी कीमत, फीचर व स्पेसिफिकेशन्स के साथ देते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back