यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

मौसम पूर्वानुमान : इस साल पड़ेगी भीषण गर्मी, घर से निकलना होगा मुश्किल

प्रकाशित - 04 Apr 2024

मौसम का हाल : जानें, इस साल गर्मी को लेकर मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने इस साल देश में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना जताई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने घोषणा की है कि भारत में इस साल अप्रैल से जून के दौरान औसत से अधिक गर्मी पड़ेगी। ऐसे में देश के अधिकांश राज्यों में सामान्य से अधिक तापमान दर्ज किए जाने की आशंका है। 

मौसम विभाग (Weather Department) द्वारा जारी अनुमान में बताया गया है कि गर्मी का सबसे ज्यादा प्रभाव दक्षिणी भाग, मध्य भारत, पूर्वी भारत और उत्तर पश्चिमी भागों में दिखाई देगा। इस बार मैदानी इलाकों में सबसे अधिक गर्मी पड़ सकती है। ऐसे में लोगों को अभी से ही कूलर, एसी आदि का इंतजाम कर लेना चाहिए। मौसम विभाग की ओर से देश के 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अधिक गर्मी पड़ने की संभावना व्यक्त की गई है। 

यहां हम मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए 5 राज्यों के लिए गर्मी के पूर्वानुमान की जानकारी दे रहे हैं, तो आइये जानते हैं आपके राज्य में इस बार कितनी तेज गर्मी पड़ेगी।

राजस्थान के लिए गर्मी को लेकर पूर्वानुमान

राजस्थान मौसम विभाग (Rajasthan Meteorological Department) के मुताबिक 4 से 6 अप्रैल के दौरान पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव होने के संकेत दिखाई दे रहे हैं। इससे सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान में आंशिक कमी या सामान्य के आसपास रह सकता है। 5 से 11 अप्रैल 2024 के दौरान भी प्रदेश में अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास रहेगा। इस दौरान कई संभागों में कहीं-कहीं बादल छाने के साथ बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के मरूधरा से गुजर जाने के बाद से अधिकतम तापमान में फिर से तेजी आने के संकेत दिख रहे हैं। फिलहाल प्रदेश में हीटवेव चलने की संभावना कम है।

मध्यप्रदेश के लिए गर्मी को लेकर अलर्ट (Heat alert for Madhya Pradesh)

एमपी मौसम विभाग के अनुसार अप्रैल से जून तक अधिक हीट-वेव डे की भविष्यवाणी की गई है। हालांकि उत्तर-पश्चिम भारत में कुछ भागों में दिन का तापमान सामान्य रहेगा। वहीं रात में तापमान सामान्य से अधिक नीचे रहने का अनुमान है। अप्रैल में ग्वालियर-चंबल में हीट वेव और आखिरी सप्ताह में ग्वालियर का अधिकतम तापमान 46 डिग्री तक पहुंच सकता है। मध्यप्रदेश के भिंड, मुरैना, दतिया, श्योपुरकलां में पारा 46-47 डिग्री तक तो निवाड़ी, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, खरगोन, शिवपुरी में 45 डिग्री तक रहने का अनुमान है। 15 अप्रैल के आसपास तापमान अत्यधिक हो जाएगा। इस दौरान ग्वालियर-चंबल, भोपाल और नर्मदापुरम संभाग में तेज गर्मी पड़ेगी, जबकि शेष इलाकों में हल्की से मध्यम गर्मी रहेगी। अप्रैल में छह दिन लू चल सकती है।

छत्तीसगढ़ के लिए गर्मी का पूर्वानुमान (Summer forecast for Chhattisgarh)

मौसम विभाग के मुताबिक इन दिनों पश्चिमी हवाएं आनी शुरू हो गई हैं। इसके प्रभाव से ही गर्म हवाएं आ रही हैं। विभाग का कहना है कि अगले पांच दिनों में अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। इस साल अप्रैल के साथ ही मई व जून के महीने भी तपाने वाले होंगे। हालांकि राहत वाली बात यह है कि इस साल राज्य में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है।

महाराष्ट्र के लिए गर्मी का पूर्वानुमान (Summer forecast for maharashtra)

मौसम विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र में अप्रैल से मई के बीच अधिक गर्मी पड़ेगी। इसके अलावा यह भी अनुमान है कि राज्य में करीब 20 दिनों तक लू चलेगी। इस बीच मौसम गर्म हो जाएगा और गर्मी इतनी बढ़ जाएगी कि घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाएगा। मौसम विभाग ने कहा कि अप्रैल से जून के  बीच लोगों को भीषण गर्मी झेलनी पड़ेगी। मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि अप्रैल से जून के दौरान महाराष्ट्र सहित देश के कई हिस्सों में लू चलेगी। इस दौरान तापमान सामान्य से अधिक रहेगा। महाराष्ट्र के कई भागों में 20 दिन लू चलेगी। गर्मी की लहर आमतौर पर 4 से 8 दिनों तक रहती है लेकिन इस बार यह अधिक होगी।

बिहार के लिए गर्मी का पूर्वानुमान (Summer forecast for bihar)

बिहार में 10 अप्रैल से लू चलने की संभावना है। इसके कारण लोग काफी परेशान होने वाले हैं। हवा की गति में तेजी आने से सुबह व शाम को मौसम सामान्य बना रहा। दिन में तेज धूप के कारण लोग परेशान हैं। तापमान में उतार-चढ़ाव का शरीर पर प्रभाव पड़ रहा है। मौसम विज्ञान विभाग केंद्र पटना के मुताबिक अगले दो दिनों तक मोसम में विशेष बदलाव की संभावना नहीं है। दो दिनों तक पटना सहित आसपास के इलाकों में दोपहर के बाद आंशिक बादल छाए रहेंगे। दो दिनों के बाद तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी होने से गर्मी का सितम जारी रहेगा।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर, पॉवर ट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस
₹4.90 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस

47 एचपी | 2014 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 2,87,500
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस
₹1.20 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस

42 एचपी | 2023 Model | डूंगरपुर, राजस्थान

₹ 5,90,250
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹1.10 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 4,30,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई
₹1.28 लाख का कुल बचत

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई

36 एचपी | 2020 Model | टोंक, राजस्थान

₹ 5,00,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें