यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

मौसम अलर्ट : इन राज्यों में बर्फबारी और बारिश की संभावना

प्रकाशित - 09 Nov 2022

जानें, कैसा रहेगा आपके राज्य के मौसम का हाल

साल 2022 के अंतिम चंद्रग्रहण के साथ ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। इस दौरान देश के कई इलाकाें में बारिश और ओले गिरे। वहीं कुछ स्थानों से भूकंप आने की खबरें आई है। मौसम में परिवर्तन के साथ ही अब लोगों को सुबह और देर शाम को सर्दी का अहसास होने लगा है। लोगों ने गर्म कपड़े पहनना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग की ओर से आगे मौसम में और अधिक बदलाव होगा और सर्दी का असर बढ़ने लगेगा। ऐसे में लोगों को मौसमी बीमारियों से बचाव करने की सलाह दी जाती है। वहीं मौसम को देखते हुए किसानों को भी फसल सुरक्षा संबंधी उपाय करने चाहिए। मौसम विभाग के अनुसार तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक समेत आसपास के इलाकों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं राजस्थान के कुछ जिलों में हल्की बारिश का दौर जारी रह सकता है।

इस समय देश भर में बने हुए हैं ये मौसमी सिस्टम

निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट के अनुसार इस समय देश भर में कई मौसमी सिस्टम सक्रिय हैं इसके कारण मौसम में बदलाव आएगा। इस दौरान देश के कई इलाकों में बारिश और हिमपात की घटनाएं देखने को मिल सकती है। देश भर में जो मौसमी सिस्टम बन रहे हैं, वे इस प्रकार से हैं-

एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र अब बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी और इससे सटे भूमध्यरेखीय हिंद महासागर के ऊपर बना हुआ है। यह औसत समुद्र तल से 4.5 किमी तक फैला हुआ है। इसके प्रभाव से अगले 24 घंटों के दौरान इसी क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। यह उत्तर पश्चिम दिशा में तमिलनाडु की ओर बढ़ सकता है।

  • एक ट्रफ रेखा भी दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी से चक्रवाती परिसंचरण तक फैली हुई है जो दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और भूमध्यरेखीय हिंद महासागर के आसपास के हिस्सों पर बना हुआ है।
  • पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी अफगानिस्तान और उससे सटे उत्तरी पाकिस्तान पर बना हुआ है।
  • प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम राजस्थान पर बना हुआ है।
  • परिसंचरण में एक और चक्रवात बांग्लादेश और आसपास के क्षेत्रों में बना हुआ है।

मौसम से सम्बंधित और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश

मौसम विभाग अनुसार तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक समेत आसपास के इलाकों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं निजी समाचार एजेंसी स्काईमेट के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 

दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप और पंजाब के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है। इसी के साथ राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है। इधर गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात हो सकता है। उधर उत्तराखंड में छिटपुट हल्की बारिश और हिमपात संभव है।

राजस्थान/ जयपुर : सर्दी का असर बढ़ेगा, तापमान में आएगी गिरावट

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार कुछ जिलों में बादल, हल्की बारिश व हवा का दौर जारी रह सकता है। इसके बाद सर्दी का असर बढ़ेगा और तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट होगी। इससे पहले शेखावाटी क्षेत्र में दिनभर आंशिक कोहरा छाया रहा। सूरज बादलों की ओट में दुबका नजर आया। सुबह आठ बजे कोहरे के कारण दृश्यता महज 25 मीटर तक ही रही। नम हवाओं के कारण ठिठुरन का अहसास हुआ। दोपहर बाद मौसम पलट गया और पलसाना, रींगस, श्रीमाधोपुर व अजीतगढ़ सहित कई इलाकों में बारिश हुई। वहीं श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ में अलसुबह से ही मौसम बदल गया। इसके मेघ गर्जना के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई और ठंडी हवा भी चली। पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान में मौसम बदल गया। कहीं सुबह तो कहीं दोपहर तो कहीं शाम के समय तेज हवा चली। आसमान में बादल घिर आए। कुछ स्थानों पर बारिश भी हुई। दिन के तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट हुई। जयपुर में भी मंगलवार रात को बारिश हुई। जयपुर जिले की चौमूं तहसील के कुछ गांवों में ओले गिरे। करीब आधे घंटे तक ओले गिरे, चारों ओर ओले की चादर बिछी हुई नजर आई। 

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ा, अब हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आसमान पर बादल छाए रह सकते हैं और बारिश हो सकती है। इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट आ सकती है। वहीं दिल्ली में प्रदूषण स्तर बढ़ गया है। यदि बारिश होती है तो इसके स्तर में कुछ गिरावट आ सकती है। बता दें कि इन दिनों दिल्ली में प्रदूषण का हाल बेहद चिंताजनक है इसे यहां के आसामान में सुबह और शाम के वक्त देखा जा सकता है। इसे कम करने के लिए काफी प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन अभी तक इससे निजात नहीं मिल रही है। यहां के लोग इस जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। इसी बीच मंगलवार देर रात को नेपाल, दिल्ली और एनसीआर के कुछ इलाकों में भूकंप के झटके भी महसूस किए गए। नेपाल में छह लोगों के मरने की खबर है।


ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों फार्मट्रैक ट्रैक्टरडिजिट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹1.10 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 4,30,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस
₹4.40 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस

47 एचपी | 2014 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 2,87,500
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई
₹1.28 लाख का कुल बचत

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई

36 एचपी | 2020 Model | टोंक, राजस्थान

₹ 5,00,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स
₹0.49 लाख का कुल बचत

फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स

50 एचपी | 2023 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 7,41,285
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें