यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

मौसम अलर्ट : पश्चिमी विक्षोभ-चक्रवात का असर, इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना

प्रकाशित - 16 Nov 2023

जानें, किन राज्यों में होगी बारिश और कहां बढ़ेगा सर्दी का असर

देश में पश्चिमी विक्षोभ चक्रवात (western disturbance cyclone) का असर दिखाई देने लगा है। इसके कारण कई राज्यों में बारिश (Rain) की संभावना बनी हुई है। इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में सर्दी का असर बढ़ सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक (According to the weather department)  पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में 16 और 17 नवंबर को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के साथ कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं 16 से 18 नवंबर के दौरान नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की से लेकर भारी बारिश (light to heavy rain) की संभावना है। इसके अलावा दक्षिण असम और पूर्वी मेघालय में 17 नवंबर को बारिश (Rain) हो सकती है। इसे देखते हुए मछआरों को 16 से 18 नवंबर तक समुद्र तट पर नहीं जाने की सलाह दी गई है। ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से हम आपको आज का मौसम सहित आगामी 5 दिनों के मौसम के पूर्वानुमान की जानकारी दे रहे हैं। 

अगले 24 घंटे के दौरान कहां-कहां हो सकती है बारिश

भारतीय मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान ओडिशा, तमिलनाडु, पुडुचेरी सहित देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

  • तमिलनाडु के तटीय इलाकों और आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट पर मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।
  • अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
  • अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।

आगामी 5 दिनों के मौसम का पूर्वानुमान (Weather forecast for next 5 days)

आगामी पांच दिनों तक अंडमान निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम दर्जें की बारिश हो सकती है। वहीं पुडुचेरी, कराईकल, केरल, तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण हवा की गति बढ़ने की भविष्यवाणी भी की गई है।

राजस्थान के लिए मौसम का पूर्वानुमान (Weather forecast for Rajasthan)

मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहने की तथा तापमान में विशेष परिवर्तन की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। ऐसे में जयपुर सहित प्रदेश भर में सर्दी का असर दिखाई देगा। आगामी एक सप्ताह तक प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहने की संभावना है।

दिल्ली के लिए मौसम का पूर्वानुमान (Weather forecast for Delhi)

दिवाली के बाद से ही दिल्ली एनसीआर के तापमान में गिरावट आई है। अब सुबह और शाम की सर्दी बढ़ने लगी है। दिन में तीन डिग्री तक तापमान में गिरावट आई है। वहीं रात के तापमान में भी कमी होने से सर्दी का असर महसूस होने लगा है। लोगों ने गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए हैं। आने वाले दिनों में सर्दी का असर बढ़ने की संभावना है। वहीं यहां प्रदूषण का स्तर काफी खराब श्रेणी में चला गया है। वहीं कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में है। दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गुरुवार सुबह 9 बजे 393 रहा। इसका 24 घंटे की अवधि का औसत एक्यूआई बुधवार शाम 4 बजे 401 दर्ज किया गया था।

हरियाणा के लिए मौसम का पूर्वानुमान (Weather forecast for Haryana)

हरियाणा के लिए मौसम से संबंधित अपडेट जानकारी के मुताबिक 20 नवंबर तक राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इस दौरान, उत्तर-पश्चिमी हवाएं चल सकती है। इससे दिन का तापमान सामान्य रहेगा लेकिन रात्रि के तापमान में हल्की गिरावट आ सकती है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक हरियाणा में मौसम अब तक शुष्क रहा है, लेकिन नवंबर के अंत तक बारिश होने की संभावना है। 

मध्यप्रदेश में मौसम का पूर्वानुमान (Weather forecast in Madhya Pradesh)

एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, 17 नवंबर से लेकर 22 नवंबर तक प्रदेश के ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, रीवा, सतना, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, रायसेन जिले के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर बूंदाबांदी होने की संभावना है। 20 नवंबर के बाद निमाड में भी ठंडी हवाएं चलने का अनुमान है। अगले दो से तीन दिनों में हवाओं का रूख बदलने से प्रदेश में उत्तरी हवाएं 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी और तापमान गिरने से सर्दी में इजाफा होगा। आने वाले दिनों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

यूपी के लिए मौसम का पूर्वानुमान (Weather forecast for UP)

लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इससे यूपी के मौसम में परिर्वतन दिखाई देगा। छठ महापर्व के पहले यहां कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना है। वहीं कई जिलों में कोहरा छाने लग जाएगा। वहीं इस महीने के अंत में कई जिलों का अधिकतम तापमान 22 से 23 डिग्री सेल्सियस पहुंचने का अनुमान है। मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिमी यूपी में 20 नवंबर तक मौसम शुष्क बना रहेगा। इस दौरान पूर्वी क्षेत्र में भी मौसम शुष्क रहने की संभावना है। मौसम में फिलहाल कोई विशेष बदलाव नहीं होगा।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। हम किसानों को जागरूक और समृद्ध बनाने में विश्वास रखते हैं। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम किसान को फायदा पहुंचाने वाली सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरन्यू हॉलैंड ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। हम आपको सभी कंपनियों के नए ट्रैक्टर मॉडल की जानकारी कीमत, फीचर व स्पेसिफिकेशन्स के साथ देते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस
₹4.90 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस

47 एचपी | 2014 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 2,87,500
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस
₹1.20 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस

42 एचपी | 2023 Model | डूंगरपुर, राजस्थान

₹ 5,90,250
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹1.10 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 4,30,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई
₹1.28 लाख का कुल बचत

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई

36 एचपी | 2020 Model | टोंक, राजस्थान

₹ 5,00,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें