मौसम अलर्ट: इन 4 राज्यों में भारी बारिश व ओलावृष्टि की संभावना

Share Product प्रकाशित - 27 Nov 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

मौसम अलर्ट: इन 4 राज्यों में भारी बारिश व ओलावृष्टि की संभावना

जानें, कैसा रहेगा इन दिनों आपके राज्य के मौसम का हाल

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान के मुताबिक 27 नवंबर और 28 नवंबर को मौसम खराब रहेगा। इससे कई राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि (Rain and hailstorm) की संभावना है। जहां एक ओर सर्दी के तेवर तीखे हो गए हैं, इसी बीच मौसम विभाग ने प्रमुख रूप से 4 राज्यों में बारिश व ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। इसमें मौसम विभाग ने राजस्थान के लिए यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है। वहीं मध्यप्रदेश के लिए बारिश का ऑरेज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है।

इसी प्रकार अन्य राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट (Rain alert) जारी किया गया है। जिन चार जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है उसमें प्रमुख रूप से राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ शामिल हैं। इसके अलावा कोंकण, गोवा व मराठवाड़ा में भी बारिश होगी। रविवार को गुजरात में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हुई। इस दौरान बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत हो गई। वहीं बारिश से क्षेत्र में किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है।

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) और स्काईमेट वेदर (skymet weather) की ओर से जारी किए मौसम के पूर्वानुमान के बारे में जानकारी दे रहे हैं। इसके तहत आज का मौसम सहित आगामी दिनों के मौसम का हाल बता रहे हैं, तो आइये जानते हैं आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम मिजाज।

अगले 24 घंटों के दौरान देश में कहां-कहां हो सकती है बारिश- (आज का मौसम)

निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान उत्तरी महाराष्ट,, उत्तरी कोंकण गोवा, गुजरात, राजस्थान के कुछ हिस्सों और दक्षिण-पश्चिम मध्यप्रदेश में मध्यम से लेकर भारी बारिश संभव है। इसी के साथ अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। वहीं तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, लक्ष्यद्वीप और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा पश्चिमी हिमाचल पर हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

27 और 28 नवंबर को इन जिलों में बारिश की संभावना

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से एक नये पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 27 से 28 नवंबर के दौरान महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है। मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक इन चार राज्यों के जिन जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है, वे इस प्रकार से है

राजस्थान के किन जिलों में हो सकती है बारिश और ओलावृष्टि

भारतीय मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक 27 से 28 नवंबर के दौरान अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, एवं पाली जिलों में अधिकांश जगहों पर गरज-चमक के साथ हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। वहीं कुछ जिलों में ओलावृष्टि होने की भी संभावना है। ताजा मौसम अपडेट के मुताबिक 27 नवंबर को श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, झुंझुनूं, चूरू, सीकर, अजमेर, उदयपुर, भीलवाड़ा, टोंक, बूंदी चितौड़गढ़, कोटा, पाली, जिलों में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।  

मध्यप्रदेश के किन जिलों में हो सकती है बारिश और ओलावृष्टि

भारतीय मौसम विभाग के भोपाल केंद्र के मुताबिक 27 व 28 नवंबर के दौरान मध्यप्रदेश के भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोक नगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, मुरैना, शयोपुर कला, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ एवं निवाड़ी ज़िलों में गरज-चमक के साथ बारिश बारिश हो सकती है, वहीं कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है।

महाराष्ट्र के किन जिलों में हो सकती है बारिश और ओलावृष्टि

भारतीय मौसम विभाग मुबंई केंद्र के अनुसार 27 व 28 नवंबर के दौरान पालघर, थाने, मुंबई, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधदुर्ग, धुले, नंदुरबार, जलगांव, नासिक, अहमदनगर, पुणे, कोल्हापुर, सातारा, सांगली, शोलापुर, औरंगाबाद, जालना, परभणी, बीड, हिंगोली, नांदेड, लातूर, उस्मानाबाद, अकोला, अमरावती, भंडारा, बुलढाना, चंदरपुर, गढ़चिरौली, गोंदिया, नागपुर, वर्धा, वाशिम एवं यवतमाल जिलों में अधिकांश स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी संभव है।

छत्तीसगढ़ के किन जिलों में हो सकती है बारिश और ओलावृष्टि

मौसम विभाग के रायपुर केंद्र के मुताबिक 27 व 28 नवंबर के दौरान छत्तीसगढ़ के पेंड्रा रोड, बिलासपुर, मुंगेली, रायपुर, धमतरी, दुर्ग, बालोद, बेमतारा, कबीरधाम, राजनंदगाँव, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाडा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर एवं नारायणपुर जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से लेकर मध्यम दर्जे बारिश हो सकती है।

आगामी दिनों के मौसम का पूर्वानुमान

मौसम विभाग की ओर से आगामी दिनों के लिए मौसम का पूर्वानुमान भी जारी किया गया है। इसके तहत देश में कहां, कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, इस पर एक नजर डालते हैं-

28 नवंबर के लिए मौसम का पूर्वानुमान

इस दिन अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। केरल और माहे में अलग-अगल स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है। इस दौरान दक्षिणी पूर्व बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास के अंडमान सागर में हवा की गति 40 से 45 किलोमीटर प्रति घंट से बढ़कर 55 किलोमीटर प्रति घंटै तक रहने की संभावना है। हवा की गति 65 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है। ऐसे तूफानी मौसम को देखते हुए मछुआरों को समु्द्री तटों से दूर रहने की सलाह दी गई है।

29 नवंबर को कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

इस दिन अंडमान और निकाबार द्वीप समूह में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। केरल माहे में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ गरज के साथ बारिश की संभावना है। इस तूफानी मौसम में हवा की गति 40 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़कर 55 किलोमीटर प्रति घंटे तक दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और आसपास के अंडमान सागर में रहने की संभावना है। हवा की गति 45 से 55 किलोमीटर से बढ़कर 65 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है। इस दिन के लिए भी मछुआरों को इन क्षेत्रों में नहीं जाने की सलाह दी गई है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। हम किसानों को जागरूक और समृद्ध बनाने में विश्वास रखते हैं। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम किसान को फायदा पहुंचाने वाली सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर, पॉवर ट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। हम आपको सभी कंपनियों के नए ट्रैक्टर मॉडल की जानकारी कीमत, फीचर व स्पेसिफिकेशन्स के साथ देते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back