यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

फिर सक्रिय हुआ मानसून, इन जिलों में बारिश का अलर्ट

प्रकाशित - 20 Jul 2023

जानें, बारिश को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी और आगे के मौसम का हाल

मानसून (monsoon) एक बार फिर सक्रिय हो गया है जिससे देश के कई इलाकों में भारी बारिश (Heavy rain) हो रही है। ऐसे में कई जगह बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। देश की राजधानी दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात हैं तो हरियाणा में बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है। इसे देखते हुए सीएम मनोहरलाल खट्‌टर ने 12 जिलों को बाढ़ प्रभावित जिले घोषित कर दिया है और इन हालातों से निपटने के लिए विशेष पैकेज का ऐलान भी कर दिया है।

इन सब हालातों के बीच मौसम विभाग ने देश में कई राज्यों और जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके तहत अगले 24 घंटों के दौरान तेलंगाना, दक्षिण गुजरात, कोंकण और गोवा में हल्की से लेकर मौसम अलर्ट (weather alert ) जारी किया गया है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी पंजाब, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में बारिश हो सकती है।

वहीं मध्य भारत में हल्की से लेकर मध्यम व व्यापक बारिश के साथ ही अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश (Heavy rain) होने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा अन्य राज्यों व जिलों के लिए भी मौसम विभाग की ओर से बारिश होने की बात कही गई है। ऐसे में मौसम के विषय में हमारे लिए जानना बहुत जरूरी हो जाता है ताकि हम मौसम के हिसाब से अपनी दिनचर्या व कार्यक्रम को व्यवस्थित रूप से पूरा कर सकें।

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान अनुसार मौसम की ताजा जानकारी दे रहे हैं, तो जानते हैं आज का मौसम, कल का मौसम, परसों का मौसम, आगामी तीन दिन का पूर्वानुमान और आगामी 5 दिनों का बारिश पूर्वानुमान आदि की जानकारी।  

अगले 24 घंटों के दौरान इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग दिल्ली समाचार केंद्र की ओर से जारी किए गए अनुमान के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान देश के कई राज्यों में भारी बारिश (Heavy rain) का संभावना जताई गई है, जिसमें विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश (Heavy rain) होने की संभावना है। इसी के साथ जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

उत्तराखंड, राजस्थान, मध्यप्रदेश, मराठवाड़ा, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, केरल और माहे में बारिश (rain) की संभावना है।

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने (lightning strike) और 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती है। इस दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने की संभावना है।

चंडीगढ़- दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, झारखंड, असम और मेघालय, गुजरात, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में बारिश होने संभावना है।

दिल्ली के लिए मौसम का पूर्वानुमान

दिल्ली में बादल छाये रहेंगे और हल्की बारिश (light rain) होने की संभावना है। 21 जुलाई को भी कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं 23 जुलाई से बारिश की गतिविधियां में इजाफा होगा। इससे तापमान में गिरावट आएगी। बता दें कि दिल्ली में पिछले दिनों हुई बारिश के बाद बुधवार को धूप खिली थी। निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक अरब सागर में बने निम्न दबाव के क्षेत्र और मानसून ट्रफ के दक्षिण की ओर जाने के कारण दिल्ली में अगले दो से तीन दिन बारिश (rain) की गतिविधियों में कमी आएगी। इससे उमस और गर्मी बढ़ेगी। इसके बाद एक बार फिर बारिश का दौरा आएगा, लेकिन इस दौरान भारी बारिश की उम्मीद नहीं है।

राजस्थान के लिए मौसम का पूर्वानुमान

राजस्थान में मानसून की सक्रियता बनी हुई है। इससे राज्य में अच्छी बारिश (rain) बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान बांसवाड़ा, अलवर, चितौड़गढ़, भीलवाड़ा, जालौर, सिरोही, राजसंमद, पाली, जयपुर, टोंक, दौसा, सीकर, भरतपुर, बूंदी, बारां, झुंझुनूं, नागौर, झालावाड़, बीकानेर, कोटा, जोधपुर सहित कई जिलों में भारी बारिश (light to moderate rain) की संभावना है। वहीं सवाई माधोपुर, अजमेर, जोधपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़, करौली सहित कई जिलों में हल्की से मध्यम दर्ज की बारिश हो सकती है।

हरियाणा/पंजाब के लिए मौसम का पूर्वानुमान

मौसम विज्ञान केंद्र, चंडीगढ़ के मुताबिक अगले 5 दिनों के लिए पूरे प्रदेश में बारिश का अलर्ट (rain alert) जारी किया गया है। इसके तहत अगले 2 से 5 दिनों के दौरान प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर आंधी व बिजली गिरने (thunderstorm and lightning) की संभावना है। इस दौरान चंडीगढ़, पंचकुला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, हिसार, झज्जर, गुरुग्राम, भिवानी, जींद, नुह, पलवल, फरीदाबाद, सोनीपत, रोहतक, कैथल सहित कई जिलों में बारिश का अनुमान है। वहीं 23 जुलाई को पंजाब और हरियाणा में हल्की से लेकर मध्यम (light to moderate rain)  व व्यापक बारिश के साथ छिटपुट जगहों पर भारी बारिश (Heavy rain) हो सकती है। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के चंडीगढ़, अंबाला, हिसार, सिरसा, भिवानी, रोहतक, सोनीपत, पंचकुला, गुरुग्राम, महेंद्रगढ़, फरीदाबाद और करनाल में झमाझम बारिश हुई है।

मध्यप्रदेश के लिए मौसम का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश में अगले 5 दिनों के दौरान हल्की से लेकर मध्यम (light to moderate rain) या व्यापक वर्षा (widespread rain) के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के पांच संभागों में भारी बारिश (Heavy rain) की संभावना है जिसमें जबलपुर, भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन संभाग के जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना दिख रही है। इसके तहत बालाघाट, खरगोन, रतलाम, उज्जैन, देवास, मंदसौर, नीमच, सीहोर, नर्मदापुरम, हरदा, गुना एवं धार जिलों में भारी से अति भारी बारिश (Heavy rain) होने का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, रायसेन, भोपाल, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, बड़वानी, आलीराजपुर, झाबुआ, इंदौर, शाजापुर एवं आगर जिलों में भारी वर्षा (Heavy rain) का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दिनों मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 21 जुलाई से मध्यप्रदेश में मानसून की गतिविधियों में और तेजी आने की संभावना है।

छत्तीसगढ़ के लिए मौसम का पूर्वानुमान

छत्‍तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से अच्छी बारिश हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिन में प्रदेश में लगातार बारिश की गतिविधि थोड़ी कम हो जाएगी, लेकिन प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भारी से अति भारी बारिश (Heavy rain) होने की संभावना है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने बीजापुर, दंतेवाड़ा जिले के लिए रेड अलर्ट (red alert) भी जारी किया है और कहा है कि इन जिलों के कुछ क्षेत्रों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही सुकमा जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट (orange alert) जारी किया गया है। यहां कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश (Heavy rain) होने की चेतावनी दी गई है। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के अनुसार मानसूनी तंत्र के प्रभाव से अभी बस्तर संभाग में कुछ क्षेत्रों में भारी से अति भारी वर्षा (Heavy rain) की संभावना है। इसके साथ ही उत्तरी छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम (light to moderate rain) बारिश होगी।

महाराष्ट्र के लिए मौसम का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के लिए जारी किए गए अपने पूर्वानुमान में अगले चार दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। महाराष्ट्र में भारी बारिश (Heavy rain) का सिलसिला जारी है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने पालघर और रायगढ़ के लिए रेड अलर्ट (red alert)  जारी किया। वहीं ठाणे, मुंबई और रत्नागिरी में ऑरेंज अलर्ट (orange alert) जारी किया गया है।

बिहार के लिए मौसम का पूर्वानुमान

बिहार के लिए मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश भर में 24 जुलाई तक मानसून की स्थिति कमजोर रहेगी। इसके बाद कुछ जगहों पर मानसून की सक्रियता रह सकती है। यहां भारी बारिश के लिए अगले हफ्ते तक इंतजार करना पड़ सकता है। हालांकि उत्तर और दक्षिणी हिस्से में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान पश्चिमी चंपारण और किशनगंज जिले में वज्रपात की संभावना है।

यूपी के लिए मौसम का पूर्वानुमान

यूपी में पिछले दिनों हुई लगातार बारिश के बाद अब भीषण गर्मी पड़ रही है जिससे वातावरण में उमस बनी हुई है। इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी और छिटपुट बारिश की संभावना जताई है। इसी के साथ ही 22 जुलाई को मौसम में एक बार फिर बदलाव होगा और पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश की संभावना है। वहीं 23 जुलाई के बाद लखनऊ और उसके आसपास के जिलों में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। इसके बाद तापमान में गिरावट आएगी।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों पॉवर ट्रैक ट्रैक्टर, सोनालिका ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस
₹4.90 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस

47 एचपी | 2014 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 2,87,500
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस
₹1.20 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस

42 एचपी | 2023 Model | डूंगरपुर, राजस्थान

₹ 5,90,250
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹1.10 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 4,30,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई
₹1.28 लाख का कुल बचत

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई

36 एचपी | 2020 Model | टोंक, राजस्थान

₹ 5,00,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें