मौसम अलर्ट : इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें, अपने शहर का हाल

Share Product प्रकाशित - 17 Jul 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

मौसम अलर्ट : इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें, अपने शहर का हाल

जानें, किन राज्य/शहरों में होगी बारिश और आगे कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

सावन का महीना चल रहा है और पूरे देश में बारिश की गतिविधियां जारी हैं। इस बार मानसून कई जगह राहत तो कई जगह आफत बनकर आया है। बारिश से देश की राजधानी में पानी-पानी हो गया है। आधी दिल्ली जलमग्न हो गई है। यहां बाढ़ जैसे हालत हो गए हैं। लोग आफत की बारिश से बचने के लिए ऊंचाई वाले स्थानों पर शरण लेने को मजबूर हैं। दिल्ली को अभी फिलहाल राहत मिलने के उम्मीद कम ही है। वहीं मध्यप्रदेश के एक दर्जन से अधिक जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट (Heavy Rain Alert) जारी किया गया है। इसके अलावा मौसम विभाग ने कर्नाटक, महाराष्ट्र, तेलंगाना, गोवा, त्रिपुरा, गुजरात, मिजोरम, नागालैंड और मणिपुर के लिए भी भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्यप्रदेश, पूर्वी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए बारिश का यलो अलर्ट (Yellow Rain Alert) जारी किया है।

संपूर्ण भारत में बन रहे हैं यह मौसमी सिस्टम

मानसून ट्रफ गंगानगर, हिसार, दिल्ली, सुल्तापुर, गया, बांकुरा और फिर दक्षिणपूर्व वार्डों से होकर पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। पश्चिमी विक्षोभ को उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे पंजाब पर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में देखा जाता है। दक्षिण गुजरात क्षेत्र में चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर फैला हुआ है। उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और उससे सटे ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल पर चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है और ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ है। इससे देश के कई राज्यों में भारी, मध्यम व हल्की बारिश हो सकती है।

पिछले 24 घंटों के दौरान कहां-कहां हुई बारिश

पिछले 24 घंटों के दौरान ओडिशा, झारखंड, मध्यप्रदेश, विदर्भ, पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश, दक्षिण गुजरात और मध्य महाराष्ट्र के कुछ भागों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश के साथ ही कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। वहीं जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, दक्षिणपूर्व राजस्थान, गुजरात क्षेत्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, अंडमान और निकोबार व लक्ष्यद्वीप में हल्की से लेकर मध्यम बारिश हुई। इधर पश्चिमी उत्तरप्रदेश, कोंकण और गोवा, केरल, तमलिनाडु और पूर्वोतर भारत में हल्की बारिश हुई।

इन राज्यों में हो सकती है बारिश (आज का मौसम)

  • अगले 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्यप्रदेश, विदर्भ, पूर्वी राजस्थान, कोंकण और गोवा, दक्षिण गुजरात, तटीय कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
  • वहीं हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा के कुछ भागों में, सिक्किम, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, दिल्ली, केरल, विदर्भ और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर तेज बारिश की संभावना है।
  • इधर पंजाब, जम्मू-कश्मीर, उत्तरप्रदेश, बिहार, शेष पूर्वोत्तर भारत, आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, लक्षद्वीप और सौराष्ट्र और कच्छ में हल्की बारिश हो सकती है।

मध्यप्रदेश के लिए बारिश का पूर्वानुमान (Rain Forecast)

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। इसमें राज्य के एक दर्जन से अधिक जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इसमें सिवनी, मंडला, बालाघाट, शिवपुरी, श्योपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, जबलपुर, विदिशा, गुना, रायसेन जिलों में कही-कहीं भारी से अति भारी बारिश हो सकती है।

बिहार के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान

बिहार की राजधानी पटना में बीते दो दिनों से बारिश की गतिविधियां होने से मौसम सामान्य है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान राजधानी समेत सभी जिलों के एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। वहीं उत्तर-पश्चिम व दक्षिणी भागों में वज्रपात के साथ मेघ गर्जन की आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले चार दिनों तक कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा की संभावना है। डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के मौसम विभाग की ओर से जारी मौसम पूर्वानुमान (Weather Forecast) में कहा गया है कि अगले 24 घंटे में विशेष रूप से तराई के जिलों में कहीं- कहीं मध्यम वर्षा हो सकती है। पश्चिम चंपारण जिले में मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है। जबकि अन्य सभी जिलों के अनेक स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है।

18 जुलाई के मौसम का पूर्वानुमान (कल का मौसम)

मौसम विभाग की ओर जारी किए गए पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है; हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा, गुजरात क्षेत्र, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल और माहे, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

19 जुलाई के मौसम का पूर्वानुमान (परसों का मौसम)

मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान के मुताबिक 19 जुलाई को गुजरात राज्य, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना, केरल और माहे और कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

20 जुलाई के मौसम का पूर्वानुमान

मौसम विभाग की ओर से 20 जुलाई के लिए जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार गुजरात, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। वहीं पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना, केरल और माहे और कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम (आगामी चार दिन का पूर्वानुमान) 

देश की राजधानी दिल्ली में बारिश से हालात काफी मुश्किल भरे हो गए हैं। यहां यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से करीब आधी दिल्ली जलमग्न हो गई है। यहां निचले इलाकों में पानी भर गया है और लोग ऊंचाई वाले इलाकों में शरण ले रहे हैं। दिल्ली को लेकर मौसम विभाग द्वारा अलर्ट के मुताबिक दिल्ली में बादल छाये रहेंगे और गरज के साथ हल्की से लेकर मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अगले चार दिनों तक हल्की व मध्यम बारिश का दौर जारी रह सकता है। यानी दिल्ली को फिलहाल जलभराव से जल्दी राहत मिलने वाली नहीं दिखती है।

राजस्थान में एक सप्ताह तक चलेगा बारिश का दौर (आगामी एक सप्ताह का पूर्वानुमान)

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में एक सप्ताह तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने डबल अलर्ट जारी किया है। इसके तहत राजस्थान के 11 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और 27 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। कई जिलों के लिए दोनों अलर्ट जारी किए गए हैं। जयपुर मौसम केंद्र की ओर से प्रदेश के हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बारां, कोटा, बूंदी, करौली, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, टोंक, चूरू, उदयपुर में हल्की से मध्यम बारिश होगी और आकाशीय बिजली भी गिरेगी। इस दौरान मौसम विभाग ने तेज हवा चलने की संभावना भी जताई है। यहां अपेक्षित हवा की गति 40 से लेकर 50 किलोमीटर प्रति घंटा होने की संभावना है।

वहीं मौसम विभाग के अनुसार प्रतापगढ़, जयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा, पाली, झालावाड, चितौड़गढ़, बारां, कोटा, बूंदी, टोंक, सवाईमाधोपुर, करौली, धौलपुर, दौसा, जयपुर, भरतपुर, अलवर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, अजमेर, नागौर, बीकानेर, हनुमागढ़, श्री गंगानगर जिलों के कुछ स्थानों पर मेघगर्जना के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

महाराष्ट्र में 3 से 4 दिनों के दौरान होगी बारिश

महाराष्ट्र में मानसून की बारिश की शुरुआत देरी से होने से मराठवाड़ा, विदर्भ और मध्य महाराष्ट्र में बारिश की कमी है। ऐसे में मौसम विभाग ने अगले 3 से 4 दिन के दौरान विदर्भ और कोंकण और गोवा के कई हिस्सों में बारिश बढ़ने की संभावना जताई है। वहीं मराठवाड़ा और उत्तरी मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हालांकि गुजरात से कर्नाटक तट तक अपतटीय ट्रफ सक्रिय हो जाएगी। इसके अलावा गुजरात और ओडिशा के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण के बीच एक ट्रफ के विकास से महाराष्ट्र के उत्तरी हिस्सों में बारिश की गतिविधियां बढ़ जाएंगी। वहीं दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में मानसून कमजोर रह सकता है। मुंबई के साथ ही महाबलेश्वर, अलीबाग, दहानू सिंधुदुर्ग और रत्नागिरी में मध्यम से भारी बारिश हो सकती हे। नागपुर, अकोला, अमरावती, वाशिम, भंडरा, बुलढाणा, गोंदिया और चंद्रपुर में भी मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों पॉवर ट्रैक ट्रैक्टरकुबोटा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back