मौसम अलर्ट : चक्रवाती तूफान की चेतावनी, इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश

Share Product प्रकाशित - 23 Oct 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

मौसम अलर्ट : चक्रवाती तूफान की चेतावनी, इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश

जानें, क्या है यह चक्रवाती तूफान और इससे किन राज्यों में हो सकती है बारिश

मौसम (Weather) में बदलाव आना शुरू हो गया है। अब सुबह शाम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। अधिकांश जगहों पर गुलाबी सर्दी होनी शुरू हो गई है। आने वाले दिनों में सर्दी का असर और बढ़ने की संभावना है। इसी बीच मौसम विभाग की ओर से बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने गहरे दबाव के चक्रवात में बदलने की आशंका जताई है। यह जानकारी भारत मौसम विज्ञान के विभाग (आईएमडी) ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी है। इस चक्रवाती तूफान का नाम हामून कहा जाएगा, जो ईरान द्वारा दिया गया है। मौसम विभाग के बुलेटिन के मुताबिक रविवार रात को उत्तर पूर्व की ओर बढ़ने के बाद गहरे दबाव वाला क्षेत्र पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में ओडिशा के पारादीप से करीब 400 किलोमीटर और पश्चिम बंगाल के दीघा से करीब 550 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में केंद्रित है। इस चक्रवात के दौरान हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा से लेकर 60 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है। इसे दखते हुए आईएमडी ने अगले 24 घंटे के दौरान पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, मेघालय सहित अन्य राज्यों में हल्की से लेकर भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको चक्रवाती तूफान हामून का भारत के किस राज्य पर क्या प्रभाव होगा, कहां-कहां बारिश होगी, इस चक्रवात से कितना नुकसान हो सकता है। इस चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए क्या तैयारी की गई हैं सहित चक्रवात से संबंधित जानकारी दे रहे हैं।

इस समय क्या है हामून चक्रवात की स्थिति

मौसम विभाग के मुताबिक एक गहरे दबाव का क्षेत्र, पश्चिम-बंगाल की खाड़ी में ओडिशा के पारादीप से करीब 400 और पश्चिम बंगाल के दीघा से करीब 550 किलोमीटर दक्षिण- पश्चिम में केंद्रित है। इस गहरे दबाव के अगले 12 घंटे के अंदर चक्रवाती तूफान (Cyclonic Storm) में तब्दील होने की आशंका है। इसके उत्तर-उत्तरपूर्व की ओर बढ़ने की संभावना है। वहीं 25 अक्टूबर की शाम को आसपास गहरे दबाव के रूप में बने चक्रवात के खेपुपारा और चटगांव के बीच बांग्लादेश तट को पार करने का अनुमान है। मौसम वैज्ञानिक यूएस दास के मुताबिक यह चक्रवात ओडिशा तट से करीब 200 किलोमीटर दूर समुद्र में बढ़ेगी। इसके प्रभाव से सोमवार को तटीय ओडिशा में कुछ स्थानों पर और अगले दो दिनों तक कई जगहों पर हल्की से लेकर मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक क्योंझर, मयूरभंज और ढेंकनाल के अलावा उत्तर और दक्षिण के तटीय जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से लेकर मध्यम बारिश हो सकती है।

तूफान से निपटने के लिए क्या है तैयारी

ओडिशा सरकार ने सभी जिला कलेक्टर को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान भारी बारिश की स्थिति में प्रशासन ने निचले इलाकों से लोगों को निकालने को भी कहा है। मौसम को देखते हुए मछुआरों को गहरे समु्द्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है। वहीं मौसम को देखते हुए दुर्गा पूजा आयोजकों ने पर्व के दौरान संभावित बारिश और तेज हवाओं से निपटने की तैयारियां तेज कर दी हैं।

तूफान का किस राज्य में कितना होगा प्रभाव

हामून तूफान का असर भारत के कई राज्यों में दिखाई देगा। इसके प्रभाव से देश के कई राज्यों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं दक्षिण-पश्चिम अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसका असर 48 घंटे के अंदर देखने को मिल सकता है।

अगले 24 घंटों के दौरान देश में कहां-कहां हो सकती है बारिश

निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट के पूर्वानुमान (Weather agency Skymet's forecast) के मुताबिक अगले 24 घंटों दौरान देश के कई जगहों पर बारिश की संभावना है। जिसमें अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और केरल में और तमिलनाडु में एक या दो स्थानों पर हल्की से लेकर मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

24 घंटों के बाद गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा के उत्तरी हिस्से में मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

  • लक्षद्वीप में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।
  • पश्चिमी हिमालय पर हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
  • पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, मेघालय और नागालैंड में हल्की बारिश हो सकती है।

हरियाणा व पंजाब में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा और पंजाब में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग ने इन राज्यों में हल्की बारिश की भी संभावना जताई है। इसके अलावा 27 अक्टूबर तक हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम में इस बदलाव के कारण पश्चिमी विक्षोभ का सक्रिय हो सकता है। प्रदेश के कई जिलों में इसका आंशिक प्रभाव देखने को मिलेगा। वहीं पंजाब में अगले चार-पांच दिनों तक न्यूनतम तापमान 15 से 20 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

कैसा रहेगा यूपी का मौसम

यूपी के कई इलाकों में कोहरे और धुंध का असर देखने को मिलेगा। बादलों की आवाजाही भी शुरू होगी। 27 अक्टूबर तक यूपी के शहरों में कोहरे की घनी चादर देखने को मिल सकती है। यूपी मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी हेागी, लेकिन इसके समाप्त होते ही तापमान में गिरावट आना शुरू होगी और सर्दी बढ़ेगी। अधिकतम तापमान पश्चिमी यूपी की अपेक्षा पूर्वी यूपी में दो से तीन डिग्री अधिक रहेगा। वहीं न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे गिरावट शुरू हो जाएगी। अक्टूबर के अंत तक रात में कोहरा और सुबह ओस की बूंदें दिखाई दे सकती हैं। दो नवंबर तक प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा। उत्तर-पश्चिमी हवाओं से प्रदेश में न्यूनतम पारा 12 से 15 डिग्री तक पहुंच सकता है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों स्वराज ट्रैक्टरमैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back