प्रकाशित - 21 Mar 2024
ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
होली का त्योहार आने वाला है और मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। बिहार और यूपी में बारिश हो रही है जिससे किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है। राजस्थान में कही तेज धूप तो कहीं पर बारिश की गतिविधि देखने को मिली। इन सबके बीच मौसम विभाग ने होली से पहले बिहार, झारखंड और ओडिशा में बारिश होने की संभावना जताई है। इसी के साथ विदर्भ और छत्तीसगढ़ में भी बारिश होने की आशंका व्यक्त की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड व ओडिशा में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है। वहीं छत्तीसगढ़ में तेज बारिश और ओलावृष्टि के भी आसार नजर आ रहे हैं।
आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) और स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट (skymet weather report) के आधार पर आपको आज का मौसम (Today Weather), कल का मौसम (Tomorrow Weather) सहित आगामी दिनों के मौसमी जानकारी दे रहे हैं। इसके अलावा हम समय-समय पर आपको अगले दिन के मौसम का हाल, अगले 5 दिन का मौसम या अगले 10 दिनों का मौसम शीर्षक से आगामी मौसम के पूर्वानुमान की जानकारी भी साझा करते रहते हैं।
निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान बिहार, पश्चिम बंगाल के कुछ भागों और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। वहीं कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी देखी गई। इसके अलावा सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, झारखंड, ओडिशा और पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। इसी प्रकार मध्यप्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, केरल और पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश हुई। इधर, सौराष्ट्र और कच्छ के अलग-अलग भागों में गर्मी तेज होने लू की स्थिति उत्पन्न हो गई।
1. दिल्ली एनसीआर : राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आएगा। यहां मार्च के अंतिम दिनों में धीरे-धीरे गर्मी बढ़ने लगेगी। इस दौरान आंशिक रूप से बादल देखने को मिल सकते हैं तो कभी चमकदार धूप खिलेगी। अगले चार से पांच दिनों में यहां न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक रह सकता है।
2. राजस्थान (Weather in Rajasthan): मौसम विभाग के मुताबिक अब मौसम शुष्क रहने लगा है। आगामी 3-4 दिनों में तापमान और बढ़ने की संभावना है।
3. उत्तर प्रदेश (Weather in Uttar Pradesh): यूपी मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 21, 22 व 23 मार्च को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। 24 मार्च को फिर से प्रदेश के मौसम में बदलाव हो सकता है। 24 मार्च को पश्चिमी यूपी में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है, वहीं पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा। 25 मार्च को मौसम साफ रह सकता है। अगले 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है।
4. बिहार (Weather in Bihar): बिहार में पिछले दो दिनों से बारिश का दौर जारी है। जहानाबाद व अन्य जिलों में ओलावृष्टि भी हुई। मौसम विभाग के मुताबिक 21 मार्च को भी बारिश होगी लेकिन 20 मार्च के मुकाबले कम होगी। कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है। वहीं 23 मार्च से स्थिति सामान्य हो जाएगी।
5. छत्तीसगढ़ (Weather in Chhattisgarh): मौसम विज्ञानियों के अनुसार राज्य के मौसम में बदलाव का दौर शुरू होगा और होली पर आसमान में बादल छा जाएंगे। धूप खिली रहेगी, गर्मी का असर भी तेज हो सकता है।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों स्वराज ट्रैक्टर, न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।
अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।