वीएसटी ट्रैक्टर सेल्स रिपोर्ट दिसंबर 2023 : 395 ट्रैक्टर और 2039 टिलर्स की बिक्री

Share Product प्रकाशित - 01 Jan 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

वीएसटी ट्रैक्टर सेल्स रिपोर्ट दिसंबर 2023 : 395 ट्रैक्टर और 2039 टिलर्स की बिक्री

वीएसटी ट्रैक्टर्स और टिलर्स सेल्स रिपोर्ट दिसंबर 2023 : कुल बिक्री में 46.6% की गिरावट

वीएसटी ट्रैक्टर्स और टिलर्स सेल्स रिपोर्ट दिसंबर 2023 हाल ही में जारी की गई है। इस रिपोर्ट के अनुसार वीएसटी ने ट्रैक्टर और टिलर्स दोनों की बिक्री में गिरावट दर्ज की है। कंपनी ने दिसंबर 2022 के मुकाबले कम यूनिट बेची है। आईये, ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में वीएसटी ट्रैक्टर्स और टिलर्स सेल्स रिपोर्ट दिसंबर 2023 के बारे में जानते हैं।
 
वीएसटी ट्रैक्टर सेल्स रिपोर्ट दिसंबर 2023 : ट्रैक्टर बिक्री में 23.4 प्रतिशत की गिरावट

वीएसटी ने दिसंबर 2023 के दौरान घरेलू बाजार में 395 ट्रैक्टर बेचे हैं जबकि पिछले साल दिसंबर 2022 के दौरान 516 ट्रैक्टरों की बिक्री हुई थी। कंपनी ने घरेलू बिक्री में 23.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 121 ट्रैक्टर कम बेचे हैं। इसी प्रकार वीएसटी पावर टिलर्स की बिक्री में 49.5 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई है। दिसंबर 2023 के दौरान 2039 पावर टिलर्स की बिक्री हुई थी जबकि दिसंबर 2022 में 4043 वीएसटी पावर टिलर्स बेचे गए थे। कंपनी ने निर्यात बाजार में 2004 कम पावर टिलर्स बेचे हैं। वीएसटी की कुल बिक्री (ट्रैक्टर+पावर टिलर) की बात करें तो इसमें 46.6 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। दिसंबर 2023 में 2434 यूनिट की बिक्री हुई जबकि दिसबंर 2022 में यह आंकड़ा 4559 यूनिट था।

वीएसटी पावर टिलर एंड ट्रैक्टर सेल्स रिपोर्ट दिसंबर 2023

विवरण दिसंबर 2023 दिसंबर 2022 परिवर्तन (% में)
पावर टिलर 2039  4043 -49.5%
ट्रैक्टर 395 516 -23.4%
कुल बिक्री (पावर टिलर+ट्रैक्टर) 2434  4559 -46.6%

वीएसटी पावर टिलर एंड ट्रैक्टर सेल्स 2023 : अब तक कुल बिक्री में 5.04 प्रतिशत की गिरावट

वीएसटी टिलर्स एंड ट्रैक्टर्स की ओर से चालू वित्तवर्ष के 9 महीनों (अप्रैल से दिसंबर) की सेल्स रिपोर्ट भी सार्वजनिक की गई है। इस अवधि के दौरान वीएसटी ने कुल बिक्री (पावर टिलर+ट्रैक्टर) में 5.04 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के इन 9 महीनों के दौरान पावर टिलर और ट्रैक्टर की कुल 28817 यूनिट की बिक्री की है जबकि गत वित्तवर्ष में इसी समान अवधि के दौरान 30348 यूनिट की बिक्री हुई थी। अगर पावर टिलर की बात करें तो कंपनी ने वर्तमान वित्तवर्ष के शुरुआती 9 महीनों के दौरान 2.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24914 यूनिट की बिक्री की है। जबकि गत वित्तवर्ष में इसी समान अवधि के दौरान 25436 यूनिट की बिक्री हुई थी। वहीं वीएसटी ने अप्रैल से दिसंबर 2023 के दौरान 3903 ट्रैक्टरों की बिक्री की है जबकि पिछले वित्तवर्ष में इसी समान अवधि के दौरान कुल 4912 ट्रैक्टर बेचे गए थे। कंपनी ने 20.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1009 यूनिट कम बेचे हैं।

भारत में वीएसटी ट्रैक्टर और पावर टिलर की बिक्री 2023 : अप्रैल से दिसंबर (YTD)

विवरण वित्तवर्ष 23 वित्तवर्ष 22 परिवर्तन (% में)
पावर टिलर 24914 25436 -2.05%
ट्रैक्टर 3903 4912 -20.5%
कुल बिक्री 28817 30348 -5.04%

Tractor Junction also Offer a Monthly Subscription of Tractor Sales (Wholesale, Retail, Statewise, Districtwise, HPwise) Report. Please Contact us for the detailed report.

Subscribe our Telegram Channel for Industry Updates- https://t.me/TJUNC
Follow us for Latest Tractor Industry Updates-
LinkedIn - https://bit.ly/TJLinkedIN
Facebook - https://bit.ly/TJFacebok

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back