इस वित्त वर्ष में बिक सकते हैं 9 लाख से ज्यादा ट्रैक्टर

Share Product प्रकाशित - 19 Dec 2022 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

इस वित्त वर्ष में बिक सकते हैं 9 लाख से ज्यादा ट्रैक्टर

देश में पहली बार होगी इतने अधिक ट्रैक्टर की बिक्री, जानें, पूरी जानकारी

किसान, खेती-किसानी और व्यावसायिक कार्यों के लिए ट्रैक्टर की खरीद करते हैं। ऐसे में ट्रैक्टर निर्माता कंपनियां किसानों की जरूरत के हिसाब से ट्रैक्टरों का निर्माण करती हैं। ट्रैक्टर की आधुनिक डिजाइन, फीचर्स और इसमें दी गई सुविधाओं के कारण ट्रैक्टर की बिक्री में साल दर साल इजाफा हो रहा है। आधुनिक तकनीकी से बने ट्रैक्टर किसानों की खेती की हर जरूरत को पूरा कर रहे हैं। ट्रैक्टरों के प्रयोग से खेती का काम काफी आसान हो गया है। इससे ट्रैक्टरों की बिक्री साल दर साल बढ़ रही है। इसे देखते हुए ट्रैक्टर इंडस्ट्री का अनुमान है कि इस वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान देश में ट्रैक्टरों की बिक्री में इजाफा होगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल 9 लाख से अधिक ट्रैक्टरों की बिक्री हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घरेलू बाजार में ट्रैक्टर खरीद तेजी से बढ़ी है। आंकड़ों पर नजर डाले तो अप्रैल से नवंबर के बीच 6.78 लाख ट्रैक्टर्स की बिक्री देश में हो गई है। वहीं, चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 की समाप्ति यानि मार्च 2023 तक ये आंकड़ा 9 लाख के स्तर को पार सकता है। जानकारों का कहना है कि देश में पहली बार इतने अधिक ट्रैक्टर की बिक्री होगी।

10 सालों में कई गुना बढ़ी ट्रैक्टरों की बिक्री

जानकारों का कहना है कि पिछले कुछ सालों में देश में ट्रैक्टरों की बिक्री काफी तेजी से बढ़ी है और ये सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। देश में ट्रैक्टर के बाजार तेजी से बढ़ रहा है। बताया जा रहा है कि पिछले सालों में ट्रैक्टर की बिक्री दो गुना तक बढ़ गई है। यदि ट्रैक्टर बिक्री के पिछले सालों के आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि वित्तीय वर्ष 2010-11 में ट्रैक्टरों की बिक्री बढ़कर 4.80 लाख यूनिट हो गई। वहीं वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान ट्रैक्टरों की बिक्री बढ़कर 8.99 लाख यूनिट तक पहुंच गई है। इस साल ये आंकड़ा और अधिक बढ़ने की संभावना है।

भारत में सभी ट्रैक्टर इम्प्लीमेंट्स की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

कोरोना में भी कम नहीं हुई थी, ट्रैक्टरों की बिक्री

कोरोना संक्रमण के दौरान जब देश में सभी क्षेत्र प्रभावित हुए थे। लेकिन कृषि के क्षेत्र पर कोरोना का कोई खास असर नहीं देखा गया और कृषि संबंधी गतिविधियां यथावत चलती रहीं। और यही कारण रहा कि ट्रैक्टर बाजार पर भी कोरोना का असर नहीं पड़ा। इस दौर में भी ट्रैक्टरों की बिक्री जारी रही। हालांकि अन्य ओटोमोबाइल सेक्टर पर कोरोना का प्रभाव पड़ा था। इसके कारण कारों की खरीद प्रभावित हुई थी। लेकिन ट्रैक्टरों की बाजार मांग बनी रही। किसानों ने कृषि कार्योँ के लिए ट्रैक्टर खरीदे और रिकार्ड तोड़ खाद्यान्न का उत्पादन किया।

नवंबर माह बिक्री आंकड़े रहे उत्साहजनक

बात करें इसी साल नंवबर माह की तो इसके बिक्री के आंकड़े भी उत्साहजनक रहे हैं। देश की ट्रैक्टर इंडस्ट्री ने नवंबर 2022 में पिछले साल के मुकाबले 4158 ट्रैक्टर ज्यादा बेचे। पिछले साल नवंबर 2021 में कुल 63,783 ट्रैक्टर बेचे गए थे जबकि इस साल नवंबर 2022 में 67,941 ट्रैक्टर बेचे गए। नवंबर 2022 की घरेलू ट्रैक्टर बिक्री रिपोर्ट से पता चलता है कि टॉप ट्रैक्टर ब्रांड्स के निर्माताओं ने अपनी बिक्री में वृद्धि दर्ज की। नवंबर 2022 में घरेलू ट्रैक्टर की बिक्री में 6.52% की वृद्धि ट्रैक्टर इंडस्ट्री के उत्साहवर्धक रही है। इसे देखते हुए आशा की जा रही है इस साल के अंतिम माह दिसंबर में भी ट्रैक्टर बिक्री आंकड़ा उत्साहवर्धक रहेगा। बता दें कि नंबवर माह में जिन कंपनियों ने देश में सबसे अधिक ट्रैक्टर की बिक्री की उनमें महिंद्रा एंड महिंद्रा, टैफे ग्रुप, सोनालिका ट्रैक्टर, एस्कॉर्ट्स ट्रैक्टर, जॉन डियर ट्रैक्टर, न्यू हॉलैंड, कुबोटा ट्रैक्टर्स, इंडो फार्म शामिल हैं। इसके अलावा वीएसटी, प्रीत ट्रैक्टर्स, कैप्टन ट्रैक्टर, फोर्स ट्रैक्टर, ऐस ट्रैक्टर, सामे ड्यूज फार ने भी ट्रैक्टर बिक्री में बढ़त दर्ज की। इस तरह कुल मिलाकर इस साल नवंबर का महीना घरेलू ट्रैक्टर बिक्री में अनुकूल रहा है। ट्रैक्टर कंपनियों को आगे भी ट्रैक्टर की बेहतर बिक्री की उम्मीद है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों महिंद्रा ट्रैक्टर, स्वराज ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप ट्रैक्टर टायर्स, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back