मोनार्क एमके-वी ट्रैक्टर : विश्व का पहला इलेक्ट्रिक ड्राइवर स्मार्ट ट्रैक्टर

Share Product प्रकाशित - 27 Dec 2022 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

मोनार्क एमके-वी ट्रैक्टर : विश्व का पहला इलेक्ट्रिक ड्राइवर स्मार्ट ट्रैक्टर

जानें, मोनार्क एमके-वी इलेक्ट्रिक स्मार्ट ट्रैक्टर की सम्पूर्ण जानकरी

ट्रैक्टर बनाने वाली विश्वस्तरीय अमेरिकी कंपनी मोनार्क ट्रैक्टर (Monarch Tractor) ने विश्व का पहला फुली इलेक्ट्रिक ड्राइवर-ऑप्शनल स्मार्ट (Monarch fully electric, driver-optional, smart tractor) ट्रैक्टर लांच किया है। इस ट्रैक्टर को बिना ड्राइवर के चलाया जा सकता है। कंपनी के मुख्यालय और विनिर्माण केंद्र लिवरमोर, कैलिफोर्निया में फाउंडर सीरीज MK-V इलेक्ट्रिक ट्रैक्टरों की डिलीवरी कृषि क्षेत्र और इसके प्रत्यक्ष हितधारक (फ्रैमर्स) को ध्यान में रखते हुए की गई है। वाइन, स्पिरिट्स और बीयर के दुनिया के सबसे प्रमुख उत्पादकों में से एक कांस्टेलेशन ब्रांड्स ने फाउंडर सीरीज एमके-वी ट्रैक्टर की पहली छह इकाइयां खरीदकर मोनार्क के साथ भागीदारी की है। यहां आपको बता दें कि मोनार्क ने फुली इलेक्ट्रिक ड्राइव-ऑप्शनल स्मार्ट ट्रैक्टर का पहली बार अनावरण 2020 में किया था और अब दो साल से भी कम समय में कंपनी ने एमके-वी सीरीज के इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को लांच कर दिया है। ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आपको मोनार्क एमके-वी इलेक्ट्रिक ड्राइवर ट्रैक्टर (Monarch MK-V Tractors) के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन्स बताए गए हैं तो बने रहें ट्रैक्टर जंक्शन के साथ।

मोनार्क एमके-वी के प्रमुख फीचर्स

रिन्यूएबल टेक्नोलॉजी : एक साथ करें तीन काम

मोनार्क MK-V इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर है और इसमें शून्य टेलपाइप उत्सर्जन है। यह 3-इन-1 इलेक्ट्रिफिकेशन टूल के रूप में भी कार्य करता है, जो ऑपरेशन के दौरान ट्रैक्टर या यूटिलिटी वाहन के साथ-साथ एक पावरफुल इलेक्ट्रिक जनरेटर के रूप में कार्य करता है।

40 एचपी की भरोसेमंद पीटीओ पॉवर और अन्य फीचर्स

इस ट्रैक्टर में 52KW (70 एचपी) की मोटर दी गई है। मोनार्क इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन 40HP (30KW) की पीटीओ पावर दी गई है जो 540 आरपीएम पर काम करती है। साथ ही यह ट्रैक्टर बहुउद्देश्यीय उपयोग के लिए एक 75HP (55KW) तक की पीक पावर प्रदान करने में सक्षम है। कर्षण क्षमता 5500 आईबीएस है। टायर टाइप आर1 एजी है। ट्रैक्टर का टर्निंग रेडियस 8.9 फीट है। बेस वेट 2360 किलो है। यह एक 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर है।

मोनार्क एमके-वी ट्रांसमिशन और गियर (Monarch MK-V Transmission)

मोनार्क एमके-वी ट्रैक्टर में पुश बटन ट्रांसमिशन दिया गया है। इस ट्रैक्टर में 9 फॉरवर्ड और 3 रिवर्स गियर दिए गए हैं। ऑटोमेटेड इलेक्ट्रो-हाइड्रो के साथ वेट टाइप की क्लच है। ब्रेक वेट, इनडिपेंडेट टाइप के हैं।

भारत में मिनी ट्रैक्टर की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

मोनार्क एमके-वी ट्रैक्टर चार्जिंग टाइम और डायमेंशन्स

यह ट्रैक्टर 80 एम्पीयर (Amp) पर 5 से 6 घंटे में चार्ज हो जाता है। वहीं 40 एम्पीयर पर 10 से 12 घंटे में चार्ज होता है। ट्रैक्टर एक बार फुल चार्ज होने पर 14 घंटे* तक काम करता है। ट्रैक्टर की कुल लंबाई 146.7 इंच*, चौड़ाई 48.4 इंच और ऊंचाई 92.1 इंच है।

ड्राइवर ऑप्शन : ड्राइवर और बिना ड्राइवर के चलाने की तकनीक

मोनार्क एमके-वी इलेक्ट्रिक ड्राइवर ट्रैक्टर  (Monarch MK-V electric, driver Tractors) को ड्राइवर और बिना ड्राइवर की सहायता से भी चलाया जा सकता है। मोनार्क ने एमके-वी ट्रैक्टर में लेटेस्ट ऑटोनोमस और रोबोटिक्स हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी का उपयोग किया है जिसमें NVIDIA जेटसन एज AI प्लेटफ़ॉर्म शामिल है। मोनार्क एमके-वी इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर ड्राइवर की सहायता के बिना प्री-प्रोग्राम किए गए कार्य कर सकता है। साथ ही एक ऑपरेटर शैडो मोड के साथ मोनार्क इंटरैक्टिव फीचर्स का उपयोग करके बेहतर तरीके से काम कर सकता है।

अभूतपूर्व सुरक्षा : 360 डिग्री कैमरे सहित कई सेफ्टी फीचर्स

मोनार्क एमके-वी में कई शानदार सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। यह ट्रैक्टर रोलओवर और टकराव की रोकथाम करने में सक्षम है। साथ ही विजन वेस्ड पावर टेक ऑफ (पीटीओ) सेफ्टी और ऑपरेशन्स को सुचारू रूप से चलाने और कर्मचारियों को दिन या रात सुरक्षित रखने के लिए 360 डिग्री कैमरों सहित कई सेफ्टी फीचर्स से लैस है।

डीप लर्निंग एंड सेंसिंग सुइट : क्रॉप डेटा से मिलेंगे कई फायदे

मोनार्क एमके-वी प्रतिदिन फसलों का डेटा एकत्र करता है और उनका विश्लेषण करता है। साथ ही सेंसर और इमेजिंग से लैस करंट और नेक्स्ट जनरेशन इमप्लीमेंट् से डेटा को प्रोसेस कर सकता है। इस डेटा का उपयोग रियल टाइम इम्प्लीमेंट एडजस्टमेंट, दीर्घकालीन उपज अनुमान, करंट ग्रोथ स्टेज और अन्य पौधे/फसल स्वास्थ्य मेट्रिक्स के लिए किया जा सकता है।

स्मार्ट डिवाइस ऑपरेशन से बनाएं बेहतर प्लानिंग

मोनार्क एमके-वी ट्रैक्टर किसानों को बेहतर प्लानिंग बनाने में मदद करता है। इसमें एक स्मार्टफोन या पर्सनल डिवाइस के माध्यम से किसान अधिक कुशल कृषि योजना के लिए ट्रैक्टर स्टेट्स अलर्ट, डिटेल ऑपरेशन्स रिपोर्ट और डेटा कलेक्शन, एनालिसिस और स्टोरेज प्राप्त करते हैं।

मोनार्क इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की कीमत (Monarch electric tractor price)

मोनार्क की ऑफिशियल वेबसाइट www.monarchtractor.com के अनुसार इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की बेस कीमत 68000 डॉलर* रखी गई है।

मोनार्क इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की वारंटी

मोनार्क एमके--वी इलेक्ट्रिक ड्राइवर ट्रैक्टर (Monarch MK-V electric, driver Tractors) पर कंपनी 4 साल या 4 हजार* घंटे की वारंटी प्रदान करती है। वहीं बैटरी पर 10 साल या 10 हजार घंटे की वारंटी प्रदान करती है।

जानें, किसानों की कैसे मदद करेगा मोनार्क एमके-वी इलेक्ट्रिक ड्राइवर ट्रैक्टर

विश्व का पहला फुली इलेक्ट्रिक ड्राइवर-ऑप्शनल स्मार्ट ट्रैक्टर लांच करने के पीछे कंपनी का उद्देश्य तकनीक की मदद से कृषि को बेहतर बनाना है। कंपनी का मानना है कि MK-V सीरीज के इलेक्ट्रिक ड्राइवर ट्रैक्टर एक कंपलीट इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर है। इससे किसानों को कार्बन फुटप्रिंट को कम करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा यह ट्रैक्टर खेती की सुरक्षा बढ़ाने, खेती के कार्यों को कारगर तरीके से करने और उनकी निचली रेखाओं को बढ़ाने में मदद करने के लिए इलेक्ट्रिफिकेशन्स, ऑटोमेशन और डाटा एनालिसिस को जोड़ती है। एमके-वी ट्रैक्टर का उपयोग एक साथ किसानों की कई चुनौतियों को हल करने में मदद करता है, जिनमें श्रम की कमी, सुरक्षा संबंधी दृष्टिकोण, टिकाऊ प्रथाओं के लिए ग्राहकों की जांच में वृद्धि, सरकारी नियम आदि शामिल हैं।

जानिएं, मोनार्क इलेक्ट्रिक ड्राइवर ट्रैक्टर डीजल ट्रैक्टर से क्यों बेहतर है?

अगर एक डीजल ट्रैक्टर की तुलना में मोनार्क एमके-वी इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर (Monarch MK-V) का उपयोग किया जाता है करीब 14 पैसेंजर व्हीकल को हटाने के बराबर कार्बन उर्त्सजन में कमी आती है। विश्व के कुल कार्बन उर्त्सजन में कृषि क्षेत्र की हिस्सेदारी 25 प्रतिशत बताई गई है। ऐसे में मोनार्क इलेक्ट्रिक्ट ट्रैक्टर का कार्बन उर्त्सजन घटाने में एक बड़ा रोल सामने आ सकता है।

भारत के लिए तैयार करेगी ऑटोनॉम्स मॉडल

मोनार्क भारतीय किसानों के लिए भी ऑटोनॉमी मॉडल तैयार करेगी। मोनार्क ने एक ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर काम करने वाली स्वदेशी कंपनी इनसाइट (Einsite) से समझौता भी किया है। भारत में कंपनी ने अपना पहला ऑफिस हैदराबाद में खोला है। मोनार्क भारत में इनसाइट के साथ मिलकर ऑटोनॉमी ट्रैक्टर का मॉडल तैयार करेगी।

मोनार्क ट्रैक्टर के बारे में

मोनार्क ट्रैक्टर की स्थापना 2018 में हुई। मोनार्क ट्रैक्टर रिजनरेटिव, सस्टेनेबल, ऑर्गेनिक प्रेक्टिस के लाभदायक ऑपरेशन से किसानों को सशक्त बनाने के लिए 21वीं सदी की तकनीक का उपयोग करता है। मोनार्क ट्रैक्टर की फाउंडर सीरीज एमके-वी दुनिया की पहली पूरी तरह से इलेक्ट्रिक, ड्राइवर ऑप्शनल, स्मार्ट ट्रैक्टर सेट है जो किसानों के मौजूदा परिचालन को बढ़ाने, श्रम की कमी को दूर करने और पैदावार को अधिकतम करने के लिए है। मोनार्क ट्रैक्टर आज के किसानों और आने वाली किसानों की पीढ़ियों के लिए स्वच्छ, कुशल और आर्थिक रूप से व्यवहार्य समाधानों को प्रदान करने के लिए कृषि पद्धतियों को उन्नत करने के लिए प्रतिबद्ध है। मोनार्क ट्रैक्टर अत्याधुनिक तकनीक, वैश्विक पहुंच और एक अनुभवी टीम के साथ, खेती के भविष्य के लिए सार्थक बदलाव ला रहा है। अधिक जानकारी के लिए www.monarchtractor.com पर विजिट कर सकते हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों फार्मट्रैक ट्रैक्टर, न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back