यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

महिंद्रा नए ओजा ब्रांड के तहत 40 ट्रैक्टर करेगी लांच, तैयारियां शुरू

प्रकाशित - 07 Apr 2023

महिंद्रा ओजा ट्रैक्टर ब्रांड का जहीराबाद प्लांट में शुरू होगा प्रोडक्शन

देश की सबसे बड़ी ट्रैक्टर निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा नए ओजा ब्रांड के तहत 40 ट्रैक्टर लांच करेगी। ये सभी ट्रैक्टर लाइटवेट ग्लोबल प्लेटफार्म पर निर्मित होंगे। कंपनी ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है। महिंद्रा ओजा ट्रैक्टर ब्रांड (Mahindra OJA Tractors Brand) को वैश्विक ट्रैक्टर कार्यक्रम K2 के अनुसार विकसित किया गया है। यहां आपको बता दें कि K2 महिंद्रा का सबसे महत्वाकांक्षी लाइटवेट ट्रैक्टर प्रोग्राम है और इसे विशेष रूप से तेलंगाना के जहीराबाद में कंपनी के ट्रैक्टर प्लांट में बनाया जाएगा। ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आपको महिंद्रा ओजा ट्रैक्टर ब्रांड के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तो बने रहें ट्रैक्टर जंक्शन के साथ।

महिंद्रा ओजा ट्रैक्टर से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार पर विशेष फोकस

महिंद्रा की ओर से जारी एक बयान के अनुसार वित्तवर्ष 2023-24 में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने ट्रैक्टर डिविजन पर विशेष फोकस रखने की बात कही है। महिंद्रा अपने नए ब्रांड ओजा के तहत 40 ट्रैक्टर लांच करके घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार की खास डिमांड को पूरा करेगा। लाइटवेट प्लेटफार्म K2 पर निर्मित महिंद्रा ओजा ट्रैक्टर को वैश्विक बाजार अमेरिका, जापान और साउथ ईस्ट एशिया जैसे देशों में उपलब्ध कराया जाएगा।

चार सब ट्रैक्टर प्लेटफार्म पर बनेंगे महिंद्रा ओजा ट्रैक्टर

महिंद्रा ओजा ट्रैक्टर ब्रांड के तहत सभी 40 ट्रैक्टर K2 इंजन तकनीक पर आधारित होंगे। इसमें चार सब ट्रैक्टर प्लेटफार्म होंगे जिनमें सब कॉम्पैक्ट, कॉम्पैक्ट, स्मॉल यूटिलिटी और लार्ज यूटिलिटी शामिल है। महिंद्रा ओजा ट्रैक्टर विभिन्न एचपी रेंज में उपलब्ध होंगे। कंपनी के बयान के अनुसार ट्रैक्टरों की नई रेंज को वैश्विक ट्रैक्टर कार्यक्रम, K2 के तहत मित्सुबिशी महिंद्रा एग्रीकल्चर मशीनरी, जापान और महिंद्रा रिसर्च वैली, महिंद्रा के ऑटो और फार्म क्षेत्र के लिए अनुसंधान एवं विकास केंद्र की इंजीनियरिंग टीमों के सहयोग से विकसित किया गया है। 

तेलंगाना के जहीराबाद प्लांट पर होगा प्रोडक्शन

महिंद्रा ओजा सीरीज ट्रैक्टरों का निर्माण तेलंगाना स्थित जहीराबाद ट्रैक्टर संयंत्र में किया जाएगा। यहां पर महिंद्रा युवो और महिंद्रा जीवो ट्रैक्टर का निर्माण होता है। इसके अलावा प्लस सीरीज के ट्रैक्टर भी इस संयंत्र में बनते हैं। कंपनी के अनुसार इस प्लांट में दो शिफ्ट के आधार पर हर साल 1 लाख ट्रैक्टर बनाने की क्षमता है। जहीराबाद प्लांट में बनने वाले 65 प्रतिशत ट्रैक्टरों का वैश्विक स्तर पर निर्यात किया जाता है। वर्तमान में इस संयंत्र में 1500 से ज्यादा कर्मचारी कार्यरत है और महिंद्रा ने इस प्लांट में 10.87 बिलियन रुपए का निवेश किया है। तकनीकी रूप से एडवांस जहीराबाद प्लांट में 30 से 100 एचपी तक के 330 से अधिक विभिन्न ट्रैक्टर वेरिएंट को रोल-आउट करने की सुविधा है।

किसानों की जिंदगी में होगा बदलाव

महिंद्रा एंड महिंद्रा के फार्म इक्विपमेंट के अध्यक्ष हेमंत सिक्का के अनुसार इस साल के अंत तक महिंद्रा ओजा ट्रैक्टर लांच के लिए तैयार हो जाएगा। महिंद्रा ओजा ट्रैक्टर बेहतर प्रदर्शन और उत्पादन के लिए बने हैं। इनमें अपनी श्रेणी में बेस्ट फीचर्स दिए गए हैं। ओजा ट्रैक्टर से फार्मिंग बदलेगी और किसानों के जीवन में सुधार होगा। 

महिंद्रा की प्रमुख ट्रैक्टर सीरीज

महिंद्रा एंड महिंद्रा सेल्स वॉल्यूम के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी ट्रैक्टर निर्माता कंपनी है। 40 से अधिक देशों में कंपनी का ट्रैक्टर और खेती से जुड़े उपकरण का कारोबार फैला हुआ है। महिंद्रा की प्रमुख ट्रैक्टर सीरीज इस प्रकार है।

Tractor Junction also Offer a Monthly Subscription of Tractor Sales (Wholesale, Retail, Statewise, Districtwise, HPwise) Report. Please Contact us for the detailed report.

Subscribe our Telegram Channel for Industry Updates- https://t.me/TJUNC
Follow us for Latest Tractor Industry Updates-
LinkedIn - https://bit.ly/TJLinkedIN
FaceBook - https://bit.ly/TJFacebok

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस
₹4.90 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस

47 एचपी | 2014 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 2,87,500
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस
₹1.20 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस

42 एचपी | 2023 Model | डूंगरपुर, राजस्थान

₹ 5,90,250
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹1.10 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 4,30,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई
₹1.28 लाख का कुल बचत

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई

36 एचपी | 2020 Model | टोंक, राजस्थान

₹ 5,00,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें