यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

ट्रैक्टर के बदले लोन: अब ट्रैक्टर बनेगा किसानों का गहना

प्रकाशित - 19 Dec 2023

ट्रैक्टर के बदले लोन : खेती की इनकम के आधार पर तिमाही या छमाही किस्त चुकाने का विकल्प भी उपलब्ध

भारत का किसान हमेशा सस्ता लोन लेना चाहता है। लेकिन सही जानकारी के अभाव में लोन का गलत ऑप्शन चुनकर हमेशा महंगा लोन ले लेता है। अगर आप अपनी जरूरतों के लिए सस्ते लोन की तलाश में है तो आप ट्रैक्टर के बदले लोन का विकल्प अपना सकते हैं। हालांकि इन दिनों गोल्ड लोन को सस्ता लोन माना जा रहा है, लेकिन उसमें अपने घर का सोना बैंक के अंदर गिरवी रखना होता है। लेकिन ट्रैक्टर के बदले लोन में आपका ट्रैक्टर आपके पास ही रहता है और आपको ट्रैक्टर की कीमत का 90 प्रतिशत तक लोन मिल जाता है। ऐसे में पुराना ट्रैक्टर देश के करोड़ों किसानों के लिए बेशकीमती गहना साबित हो सकता है जो उनके पास ही रहेगा और उन्हें लोन भी मिल जाएगा। ट्रैक्टर के बदले लोन आपको लोन गोल्ड, पर्सनल व मोरगेज लोन से कम ब्याज दर पर मिलता है। ट्रैक्टर के बदले लोन की प्रक्रिया मात्र 2 से 3 दिन में पूरी हो जाती है। अगर आपके कागजात कंप्लीट है तो इससे भी कम समय में आपको लोन मिल जाता है। ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आज हम आपको ट्रैक्टर के बदले लोन के फायदे बताएंगे।

ट्रैक्टर के बदले लोन की ब्याज दर सबसे कम, ऐसे होगा आपको फायदा

भारतीय किसान खेती के कार्यों को पूरा करने सहित बच्चों की पढ़ाई लिखाई, शादी समारोह, भात-छूछक व सामाजिक कार्यों को पूरा करने के लिए लोन लेते हैं। उनके सामने पर्सनल लोन, गोल्ड लोन, जमीन गिरवी लोन, साहूकार से लोन लेने का विकल्प होता है। जहां उन्हें 24 प्रतिशत वार्षिक से अधिक की ब्याज दर पर लोन की सुविधा मिलती है। पर्सनल लोन के लिए किसान का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए। साथ ही किसान किसी बैंक का डिफाल्टर नहीं होना चाहिए। उसकी एक नियमित आमदनी होनी चाहिए। पर्सनल लोन की ये शर्ते अधिकांश किसान पूरी नहीं कर पाते हैं। वहीं गोल्ड लोन के लिए किसान के पास सोना होना चाहिए। लोन के लिए उन्हें अपना सोना बैंक में गिरवी रखना होता है। सोने की कीमत का 80 प्रतिशत तक लोन मिलता है। अगर बाजार में सोने की रेट लोन लेने के समय कम होती है तो लोन की राशि कम मिलती है। गिरवी लोन में किसान को अपनी बेशकीमती जमीन को गिरवी रखना होता है। उसके बदले में वह मात्र कुछ लाख रुपए का लोन लेता है। स्थानीय साहूकार से लोन में अधिक ब्याज चुकाना पड़ता है जो 36 प्रतिशत से लेकर 48 प्रतिशत वार्षिक तक हो सकता है। ऐसे में किसानों के सामने ट्रैक्टर के बदले लोन एक सबसे अच्छा ऑप्शन है। जो आपको मात्र 11-12 प्रतिशत की ब्याज दर पर मिलता है। इसमें ट्रैक्टर भी आपके पास रहता है और मासिक या अपनी खेती की आमदनी के हिसाब से तिमाही या छमाही किस्त चुकाकर कुछ समय बाद लोन से फ्री हो सकते हैं। तिमाही या छमाही ईएमआई का ऑप्शन आपको सिर्फ ट्रैक्टर के बदले लोन सेगमेंट में ही मिलता है। आप कम से कम 50 हजार रुपए रुपए से लेकर 10 लाख रुपए से अधिक का लोन ले सकते हैं। किसान 1 साल से लेकर 5 साल की अवधि में लोन चुका सकते हैं।

ट्रैक्टर के बदले लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज व शर्ते

  • ट्रैक्टर के बदले लोन 15 साल तक के सभी पुराने ट्रैक्टरों पर मिलता है।
  • किसान महिंद्रा, स्वराज, सोनालिका, फार्मट्रैक, जॉनडियर, न्यू हॉलैंड, मैसी फर्ग्यूसन, आयशर, कुबोटा, वीएसटी सहित सभी प्रमुख कंपनियों के पुराने ट्रैक्टर पर लोन ले सकते हैं।
  • ट्रैक्टर की कंडीशन सही होनी चाहिए।
  • किसान ट्रैक्टर का मालिक होना चाहिए और उसके पास ट्रैक्टर की ऑरिजनल आर.सी. होनी चाहिए।
  • बैंक स्टेटमेंट, पैन कॉर्ड व ईकेवाईसी होनी चाहिए। 

ट्रैक्टर के बदले लोन के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

अगर आप कम ब्याज दर पर ट्रैक्टर के बदले लोन लेना चाहते हैं तो ट्रैक्टर जंक्शन वेबसाइट पर ट्रैक्टर के बदले लोन पेज पर विजिट कर सकते हैं। या इस लिंक पर https://www.tractorjunction.com/hi/loan-against-tractor/ क्लिक करें। यहां आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और लोकेशन सबमिट करनी होगी। ट्रैक्टर जंक्शन की टीम आपसे संपर्क करेगी और आपको कम ब्याज दर पर ट्रैक्टर के बदले लोन बहुत आसानी प्रक्रिया से मिल जाएगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9773348802 पर कॉल करें।

ट्रैक्टर के बदले लोन के संबंध में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न: ट्रैक्टर के बदले लोन (Loan against tractor) से किसान को क्या फायदा है?

उत्तर: ट्रैक्टर के बदले लोन किसान के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है। इसमें किसान का ट्रैक्टर उसके पास ही रहता है और उसे कम ब्याज दर पर लोन भी मिल जाता है।

प्रश्न: ट्रैक्टर के बदले लोन (Loan against tractor) की ब्याज दर क्या है?

उत्तर: ट्रैक्टर के बदले लोन की ब्याज दर 11 से 12 प्रतिशत वार्षिक की दर से शुरू होती है।

प्रश्न: ट्रैक्टर के बदले लोन के लिए ट्रैक्टर कितना पुराना होना चाहिए?

उत्तर: किसान 15 साल तक पुराने ट्रैक्टरों पर लोन ले सकता है।

प्रश्न: ट्रैक्टर के बदले लोन की न्यूनतम और अधिकतम सीमा क्या है?

उत्तर: किसान भाइयों को 50 हजार से लेकर 10 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है।

प्रश्न: सबसे सस्ता ट्रैक्टर के बदले लोन कहां मिलेगा?

उत्तर: आप ट्रैक्टर जंक्शन की वेबसाइट पर विजिट करते ट्रैक्टर के बदले लोन प्राप्त कर सकते हैं।

प्रश्न: ट्रैक्टर के बदले लोन के लिए किन कागजातों की आवश्यकता होगी?

उत्तर: ट्रैक्टर की ऑरिजनल आर.सी., बैंक स्टेटमेंट, पैनकार्ड व ई-केवाईसी होनी चाहिए।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। हम आपको सभी कंपनियों के नए ट्रैक्टर मॉडल की जानकारी कीमत, फीचर व स्पेसिफिकेशन्स के साथ देते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस
₹4.90 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस

47 एचपी | 2014 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 2,87,500
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस
₹1.20 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस

42 एचपी | 2023 Model | डूंगरपुर, राजस्थान

₹ 5,90,250
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹1.10 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 4,30,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई
₹1.28 लाख का कुल बचत

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई

36 एचपी | 2020 Model | टोंक, राजस्थान

₹ 5,00,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें