IOTECH | Tractorjunction

फार्मट्रैक 45 क्लासिक सुपरमैक्स ट्रैक्टर : 45 एचपी में कम डीजल खपत वाला दमदार ट्रैक्टर

Share Product प्रकाशित - 25 May 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

फार्मट्रैक 45 क्लासिक सुपरमैक्स ट्रैक्टर : 45 एचपी में कम डीजल खपत वाला दमदार ट्रैक्टर

आकर्षक डिजाइन के साथ बेहतरीन क्वालिटी के इस ट्रैक्टर की जानें खासियत

किसानों को ट्रैक्टर खरीदते समय कई बार उलझन होती है, उन्हें समझ में नहीं आ रहा होता है कि वह कौन सा ट्रैक्टर लें। उनकी जरूरत क्या है और जरूरत के हिसाब से वे सबसे बढ़िया ट्रैक्टर का चुनाव कैसे करें। तो इसी उलझन को दूर करने के लिए ट्रैक्टर जंक्शन पर हम एक ऐसा ट्रैक्टर लाए हैं, जो उन किसानों के लिए बेहतरीन साबितहोने वाला है जो कम बजट में एक उच्च क्षमता वाला ट्रैक्टर लेना चाहते हैं। ऐसा ही एक ट्रैक्टर है फार्मट्रैक 45 क्लासिक सुपरमैक्स ..! बता दें कि फार्मट्रैक एक जाना पहचाना ब्रांड है, देश भर में इसके सर्विस सेंटर मौजूद हैं। एडवांस तकनीक और बेहतरीन क्वालिटी के ट्रैक्टर बनाने की वजह से इस ब्रांड ने भारतीय किसानों के बीच काफी लोकप्रियता हासिल की है।

ट्रैक्टर जंक्शन के इस पोस्ट में हम फार्मट्रैक 45 क्लासिक सुपरमैक्स के बारे में, ट्रैक्टर की खासियत, कीमत, फीचर्स और उपयोगिता के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

फार्मट्रैक 45 क्लासिक सुपरमैक्स ट्रैक्टर की विशेषता

फार्मट्रैक के इस ट्रैक्टर बेहतरीन ट्रैक्टर मॉडल की खासियत और फीचर्स की बात करें तो इसे एक नजर में समझने के लिए ये चार्ट देखें।

फार्मट्रैक 45 क्लासिक सुपरमैक्स विशेषता
पावर क्षमता 45 एचपी
पीटीओ पावर क्षमता 38.7 एचपी
गियर बॉक्स  8 फॉरवर्ड + 2 गियर
सिलेंडर की संख्या 3
लिफ्टिंग कैपेसिटी 1800 किलोग्राम
ई-आरपीएम 1850 
ब्रेक टाइप मल्टी प्लेट ऑयल इम्मर्स ब्रेक
वारंटी 5000 घंटे / 5 साल
कीमत 7.22 लाख से 7.47 लाख रुपए

किन किसानों को लेना चाहिए ये ट्रैक्टर 

चलिए अब एक बार ये समझ लेते हैं कि यह ट्रैक्टर किन किसानों के लिए फायदेमंद होगा, किन्हें इस ट्रैक्टर की खरीद करनी चाहिए।

  • फार्मट्रैक का यह ट्रैक्टर उन किसानों के लिए बेहतरीन होगा जो कम बजट में ज्यादा पावर, अच्छी क्षमता और बेस्ट फीचर्स का ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं। 
  • धान की खेती में पुडलिंग कार्य के लिए ज्यादा शक्तिशाली ट्रैक्टर चाहिए जो तेजी से काम को पूरा कर सके। ऐसे किसान इस ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं।
  • जो किसान 30 से 40 एकड़ भूमि के मालिक हैं और खेती में कृषि उपकरणों का प्रयोग करते हैं। उन्हें यह ट्रैक्टर खरीदने की सलाह दी जाती है।
  • जिन किसानों को मुश्किल इलाकों में माल ढुलाई का काम करना होता है। या जो बागवानी करते हैं और लकड़ी की कटाई के बाद भारी लकड़ी का ट्रांसपोर्टेशन के लिए ट्रैक्टर चाहते हैं। उनके लिए यह ट्रैक्टर उचित है।
  • छोटे और मध्यम वर्गीय किसान जो अपनी खेती के लिए ट्रैक्टर लेना चाहते हैं ताकि तेजी से काम पूरा किया जा सके। साथ ही ट्रैक्टर को रेंट पर देकर भी अच्छा मुनाफा कमाया जा सके। चूंकि ट्रैक्टर को रेंट पर देने से किसानों को एक अच्छा बिजनेस मिल सकता है। इस ट्रैक्टर की अच्छी माइलेज और तेज काम करने की क्षमता की वजह से ज्यादा से ज्यादा काम पूरा कर अच्छी आमदनी प्राप्त की जा सकती है।
  • ऐसे किसान जो अधिक जोत की भूमि के मालिक हैं और खुद से खेती करते हैं। और तेजी से काम को पूरा करने वाला पावरफुल किफायती ट्रैक्टर लेना चाहते हैं। 
  • इस ट्रैक्टर में ड्राइविंग अनुभव को बेहतरीन बनाने के लिए अच्छी, गद्देदार और लचीली सीट दी गई है।

लिफ्टिंग कैपेसिटी

किसी भी ट्रैक्टर को खरीदने से पहले उसकी लिफ्टिंग कैपेसिटी भी देखी जाती है। कई बार छोटे किसानों को वजन उठाने की क्षमता से फर्क नहीं पड़ता लेकिन किसान जब ट्रैक्टर ले ही रहे हैं तो कोशिश करें कि अपने बजट के हिसाब से जितनी मिल सके, ज्यादा से ज्यादा वजन उठाने की क्षमता से लैस ट्रैक्टर ही लें। इससे भविष्य में भी किसान किसी काम में रुकावट का सामना नहीं करेंगे। फार्मट्रैक के इस ट्रैक्टर मॉडल की बात करें तो लिफ्टिंग कैपेसिटी के मामले में ये शानदार है। 1800 किलोग्राम की वेट लिफ्टिंग कैपेसिटी की वजह से माल ढुलाई के कार्यों में यह ट्रैक्टर शानदार भूमिका निभाता है। 

पावर क्षमता और इंजन क्षमता  

  • एक अच्छा ट्रैक्टर पावर और इंजन कैपेसिटी के मामले में बेहतरीन होता है। फार्मट्रैक के इस ट्रैक्टर मॉडल में 45 एचपी का शक्तिशाली इंजन दिया गया है। इसके अलावा 38.7 पीटीओ एचपी का बैकपावर दिया गया है। यह क्षमता ट्रैक्टर की कैपेबिलिटीज के लिए बहुत अच्छी मानी जाती है। 
  • वहीं इंजन कैपेसिटी की बात करें तो इस ट्रैक्टर में 3 सिलेंडर, 2868 सीसी का दमदार इंजन प्रदान किया गया है। इंजन कैपेसिटी अच्छी होने की वजह से किसान, कम मेंटनेंस में ज्यादा समय तक इस ट्रैक्टर का उपयोग कर पाएंगे।

अन्य फीचर्स एवं खासियत

यह एक सुपर आकर्षक डिजाइन के साथ शानदार फीचर्स से लैस ट्रैक्टर है। इसके लुक को देखा जाए तो यह मनमोहक है। इस ट्रैक्टर का निर्माण बेहद एडवांस तकनीक से किया गया है। इसका इंजन रेटेड आरपीएम 1850 है, जो खेतों में इसके प्रदर्शन को बेहतर बनाती है। इसमें मौजूद मल्टी प्लेट ऑयल इम्मर्स ब्रेक, डुअल क्लच और फुल कांस्टेंट मेश ट्रांसमिशन की वजह से ड्राइविंग और ट्रैक्टर पर नियंत्रण स्मूथ यानी बिना कोई रुकावट अच्छे तरीके से होता है। इसके अलावा इस ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स का अत्याधुनिक गियर बॉक्स मौजूद है। इससे खेतों में ट्रैक्टर पर अच्छा नियंत्रण स्थापित कर काम किया जा सकता है।

कीमत और वारंटी

  • फार्मट्रैक 45 क्लासिक सुपरमैक्स ट्रैक्टर पर 5 साल या 5 हजार घंटे की वारंटी मिलती है।
  • लंबी वारंटी होने से किसान बेफिक्र हो कर ट्रैक्टर का उपयोग करते हैं। ट्रैक्टर में किसी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर नजदीकी सर्विस सेंटर को विजिट कर आसानी से समस्या से निजात पा सकते हैं। 
  • फार्मट्रैक 45 क्लासिक सुपरमैक्स ट्रैक्टर की कीमत 7.22 लाख से 7.47 लाख रुपए है।  इसके फीचर्स को देखते हुए कीमत के मामले में भी यह एक वैल्यू फॉर मनी ट्रैक्टर है। 

आशा करते हैं कि ये जानकारी आपको पसंद आएगी और आपको सही ट्रैक्टर का चुनाव करने में मदद करेगी। ट्रैक्टर से जुड़ी किसी भी जानकारी और ट्रैक्टर की खरीदी में मदद पाने के लिए जुड़े रहें ट्रैक्टर जंक्शन के साथ।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों फार्मट्रैक ट्रैक्टर, वीएसटी ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back