नए साल 2023 से महंगे होंगे ट्रैक्टर, ट्रैक्टरों के लिए BS-TREM IV लागू

Share Product प्रकाशित - 31 Dec 2022 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

नए साल 2023 से महंगे होंगे ट्रैक्टर, ट्रैक्टरों के लिए BS-TREM IV लागू

ट्रैक्टर की कीमतों में वृद्धि 2023 : BS-TREM IV लागू होने से किसानों को महंगे मिलेंगे ट्रैक्टर

किसानों को नए साल 2023 में ट्रैक्टरों की कीमत में वृद्धि का सामना करना पड़ेगा। जनवरी 2023 से 50 एचपी से अधिक इंजन शक्ति वाले ट्रैक्टरों के लिए संशोधित बीएस-टर्म 4 उत्सर्जन मानक लागू हो जाएंगे। संशोधित उत्सर्जन मानकों में परिवर्तन के कारण 50 एचपी और उससे अधिक श्रेणी के ट्रैक्टरों की लागत में 10 से 15 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है। हालांकि ट्रैक्टर इंडस्ट्री के विशेषज्ञों का कहना है कि ट्रैक्टर कंपनियां लागत में वृद्धि का बोझ धीरे-धीरे किसानों पर डालेगी। ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आपको बीएस टर्म-4 एमिशन स्टैंडर्ड (BS TREM 4 emission standards) लागू होने से ट्रैक्टर इंडस्टी पर क्या प्रभाव पड़ेगाऔर ट्रैक्टरों की कीमत में कितनी वृद्धि होगी, इसकी जानकारी दी गई है। तो बने रहिए ट्रैक्टर जंक्शन के साथ।

अगर आप ट्रैक्टर को अभी भी पुरानी कीमत पर खरीदना चाहते हैं तो ट्रैक्टर जंक्शन के इस लिंक पर क्लिक करें। हमारी टीम आपको पुरानी कीमत पर ट्रैक्टर खरीदने में पूरी मदद करेगी। साथ ही आपको कम ब्याज पर लोन की सुविधा भी मिलेगी।

कोविड 19 के कारण टाला गया था बीएस टर्म 4 एमिशन स्टैंडर्ड

यहां आपको बता दें कि ऑटोमोबाइल सेक्टर में बीएस मानकों का प्रयोग होता है। बीएस का पूरा नाम भारत स्टेज उत्सर्जन मानक (Bharat Stage emission standards) है। ये मानक केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के तहत निर्धारित किए जाते हैं। भारतीय किसानों के लिए बीएस टर्म 4 एमिशन स्टैंडर्ड वाले ट्रैक्टर की बिक्री पहले अक्टूबर 2020 में शुरू होनी थी। लेकिन कोविड 19 के कारण बीएस टर्म 4 एमिशन स्टैंडर्ड की अनुपालना को रोक दिया गया है। अब जनवरी 2023 से 50 एचपी या उससे अधिक एचपी श्रेणी के ट्रैक्टरों पर बीएस - 4 लागू होगा। अब सभी ट्रैक्टर कंपनियां बीएस-4 वाले ट्रैक्टर बाजार में बेचेंगी।

जानें, बीएस 4 के कारण ट्रैक्टर्स की कीमत में वृद्धि कितनी होगी

जनवरी 2023 से 50 एचपी या उससे अधिक एचपी के ट्रैक्टरों पर बीएस टर्म 4 उत्सर्जन मानक (BS TREM 4 emission standards) लागू हो जाएगा। इससे ट्रैक्टरों की कीमत में 10 से 15 प्रतिशत की वृद्धि की संभावना है। ICRA का अनुमान है कि 10-15 प्रतिशत मूल्य वृद्धि के आधार पर 50 एचपी श्रेणी के ट्रैक्टर की उत्पादन लागत में 1 से 1.30 लाख रुपये तक की वृद्धि होगी। हालांकि, आईसीआरए (ICRA) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रैक्टर कंपनियां लागत में वृद्धि का बोझ एक साथ किसान पर नहीं डालेंगी। ट्रैक्टर की कीमतों में धीरे-धीरे कई चरणों में इजाफा किया जाएगा।

जानें, ट्रैक्टर इंडस्ट्री में 50 एचपी श्रेणी के ट्रैक्टरों की हिस्सेदारी कितनी है?

देश की ट्रैक्टर इंडस्ट्री लगातार ग्रोथ कर रही है। वर्तमान वित्त वर्ष में भारत में करीब 10 लाख ट्रैक्टर बिकने का अनुमान है। इसमें 20 एचपी से 120 एचपी रेंज के ट्रैक्टर शामिल है। यहां आपको बता दें कि 30 एचपी से 50 एचपी रेंज में सबसे ज्यादा ट्रैक्टर बिकते हैं। 50 एचपी रेंज में मात्र 7 से 8 प्रतिशत ट्रैक्टर बिकते हैं। 40 एचपी से 50 एचपी सेगमेंट में वित्तवर्ष 22 में 53 प्रतिशत ट्रैक्टर बेचे गए थे। अब वर्तमान वित्त वर्ष में इस सेगमेंट की हिस्सेदारी में वृद्धि की संभावना जताई जा रही है।

बीएस टर्म IV 2023 : ट्रैक्टरों में मिलेंगे ये खास एडवांस फीचर्स

50 एचपी या उससे अधिक इंजन पावर वाले ट्रैक्टर में बीएस टर्म 4 उत्सर्जन मानक लागू होने के कारण कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। इन फीचर्स में अपग्रेडेड फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम, एयर हैंडलिंग सिस्टम, एग्जॉस्ट गैस रीसर्क्युलेशन, डीजल ऑक्सीडाइजेशन कैटेलिस्ट, सेलेक्टिव कैटेलिस्ट रिडक्शन सिस्टम और डीजल पार्टिकुलेट फिल्टर आदि शामिल हैं। इंजन एयर और फ्यूल कंट्रोल अपग्रेड्स में वृद्धिशील लागत का 80 प्रतिशत शामिल होने की उम्मीद है।

बीएस 4 ट्रैक्टर उपलब्ध कराने के लिए कंपनियां तैयार

ट्रैक्टर इंडस्टी की प्रमुख कंपनियां जनवरी 2023 से बीएस टर्म 4 एमिशन स्टैंडर्ड वाले ट्रैक्टर उपलब्ध कराने के लिए तैयार हैं। दिग्गज ट्रैक्टर कंपनियां बीएस टर्म 4 ट्रैक्टर मॉडल ही दूसरे देशों को निर्यात कर रही हैं। ऐसे में उन्हें देश के लिए बीएस 4 डीजल ट्रैक्टर उपलब्ध कराने में कोई परेशानी नहीं है। कंपनियों के पास यह तकनीक पहले से ही मौजूद और वे लगातार काम कर रही है।

भारत में 50 एचपी से कम रेंज में बिकते हैं सबसे ज्यादा ट्रैक्टर

आईसीआरए (ICRA) के कॉर्पोरेट रेटिंग्स विभाग के उपाध्यक्ष, रोहन कंवर गुप्ता के मीडिया में प्रकाशित बयानों के अनुसार भारत में मध्यम-से-उच्च एचपी ट्रैक्टरों की सबसे ज्यादा मांग है। जिसमें लगभग 80 प्रतिशत बिक्री 30-50 एचपी ट्रैक्टरों की होती है। जनवरी 2023 से बीएस टर्म 4 उत्सर्जन मानदंड केवल 50 एचपी या उससे अधिक इंजन शक्ति वाले ट्रैक्टरों पर लागू होंगे, जो कुल ट्रैक्टर बिक्री में करीब 7-8 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखते हैं। वित्त वर्ष 21-22 में 50 एचपी रेंज के अंदर शामिल ट्रैक्टरों की बाजार हिस्सदेारी 92 प्रतिशत है। इस प्रकार कीमतों में वृद्धि का प्रभाव बहुत कम कृषक समुदाय पर पड़ेगा।

Tractor Junction also Offers a Monthly Subscription to Tractor Sales (Wholesale, Retail, Statewise, Districtwise, HPwise) reports. Please Contact us for the detailed report.

Subscribe to our Telegram Channel for Industry Updates- https://t.me/TJUNC
Follow us for Latest Tractor Industry Updates-
LinkedIn - https://bit.ly/TJLinkedIN
Facebook - https://bit.ly/TJFacebok

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back