युवा किसानों को फ्री में मिलेगी ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग, यहां कराएं रजिस्ट्रेशन

Share Product प्रकाशित - 15 Feb 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

युवा किसानों को फ्री में मिलेगी ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग, यहां कराएं रजिस्ट्रेशन

जानें, किन युवा किसानों को फ्री में मिलेगा प्रशिक्षण और इसके लिए कैसे करना होगा आवेदन

किसानों की आय बढ़ाने और ग्रामीण स्तर रोजगार के अवसर उपलब्ध करने के उद्देश्य से सरकार की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सरकार की ओर से खेती में कृषि ड्रोन (agricultural drone) के इस्तेमाल पर जोर दिया जा रहा है। इसके लिए किसानों को ड्रोन खरीदने के लिए सब्सिडी दी जाती है। इसी के साथ अब किसानों को सरकार ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग भी दे रही है जिससे वह खेती में ड्रोन के प्रयोग से अपने काम को आसान बना सकें।

Buy Used Tractor

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के किसानों और युवाओं को ड्रोन संचालन के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश के किसानों व युवाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से किसान और युवाओं से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। प्रदेश के इच्छुक किसान व युवक इसमें आवेदन करके ड्रोन उड़ाने का नि:शुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।

कौन कर सकता है नि:शुल्क ड्रोन प्रशिक्षण के लिए आवेदन (Who can apply for free drone training)

कृषि ड्रोन चलाने के प्रशिक्षण के लिए राज्य के किसान और युवक आवेदन कर सकते हैं। यह प्रशिक्षण दसवीं पास युवक जिनकी उम्र 18 से 45 वर्ष तक है, वे इस योजना के तहत प्रशिक्षण नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा प्रशिक्षण के लिए कस्टम हायरिंग सेंटर (सीएचसी) एवं किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) के सदस्य भी आवेदन कर सकते हैं।

ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण लेने से क्या होगा लाभ (What will be the benefits of taking training in flying drones)

किसान कृषि ड्रोन का प्रशिक्षण प्राप्त करके अपने खेत में ड्रोन से कीटनाशक का छिड़काव कर सकते हैं। ड्रोन की सहायता से खेत में खाद व उर्वरक भी डाला जा सकता है। इसके अलावा छिटकवां विधि से बीजों की बुवाई भी ड्रोन की सहायता से की जा सकती है। इसके अलावा किसान ड्रोन की सहायता से खेत की निगरानी भी कर सकते हैं। इस तरह ड्रोन किसान की खेती के कामों को बहुत ही कम समय में पूरा करने में सहायता कर सकता है।

वहीं ग्रामीण युवक भी ड्रोन का प्रशिक्षण लेकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। प्रशिक्षण के बाद वे सब्सिडी पर ड्रोन खरीदकर उससे किसान के खेतों में कीटनाशक का छिड़काव कर सकते हैं। इसके लिए वह किसान से निर्धारित शुल्क लेकर उसे अपनी सेवाएं दे सकते हैं। इससे उनकी अच्छी खासी कमाई हो सकती है। बता दें कि सरकार की ओर से किसानों को ड्रोन खरीदने के लिए 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है। 

नि:शुल्क ड्रोन प्रशिक्षण के लिए कैसे होगा लाभार्थी का चयन (How will the beneficiary be selected for free drone training)

विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक लाभार्थियों का चयन संबंधित जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कार्यकारी समिति के माध्यम से निर्धारित चयन प्रक्रिया के तहत किया जाएगा। लाभार्थी का चयन होने के बाद उसे नियमानुसार नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। ड्रोन प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 19 फरवरी 2024 तय की गई है।

ड्रोन प्रशिक्षण के लिए आवेदन हेतु किन दस्तोवेजों की होगी आवश्यकता (What documents will be required to apply for drone training)

ड्रोन प्रशिक्षण के लिए आवेदन करते समय आपको कुछ दस्तावेजों (documents) की आवश्यकता होगी। ड्रोन प्रशिक्षण का फॉर्म भरते समय आपको जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं

  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का पहचान पत्र (इसके लिए पासपोर्ट, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी कार्ड में से एक की कॉपी) आवेदन के साथ अपलोड करनी होगी।
  • आवेदन करने वाले परिवार का पहचान पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • सीएचसी या एफपीओ के सदस्यों को (डीडीए सर्टिफिकेट) आदि की आवश्यकता होगी।

ड्रोन प्रशिक्षण के लिए कैसे करें आवेदन (How to apply for drone training)

यदि आप हरियाणा राज्य से हैं तो आप ड्रोन उड़ाने के लिए दिए जा रहे इस प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर सकते हैं, क्योंकि अभी हरियाणा सरकार की ओर से ही अपने राज्य के किसान और युवाओं को ड्रोन संचालन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रदेश के इच्छुक व्यक्ति परिचार पहचान पत्र की सहायता से विभागीय वेबसाइट agriharyana.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योजना के संबंध में अधिक जानकारी के लिए किसान भाई अपने जिले के कृषि उप-निदेशक व सहायक कृषि अभियंता से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा हरियाणा कृषि विभाग क टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 पर कॉल कर सकते हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों न्यू हॉलैंड ट्रैक्टरपॉवर ट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back