प्रधानमंत्री आवास योजना : इस साल 57 लाख लोगों को मिला अपना मकान, ऐसे चेक करें लिस्ट में नाम

Share Product प्रकाशित - 06 Dec 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

प्रधानमंत्री आवास योजना : इस साल 57 लाख लोगों को मिला अपना मकान, ऐसे चेक करें लिस्ट में नाम

सरकार का 2024 तक बुनियादी सुविधाओं के साथ 2.95 करोड़ पक्के मकान बनाने का लक्ष्य

केंद्र सरकार की ओर से देश के बेघर लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) चलाई जा रही है। यह योजना ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में संचालित की जा रही है। इसमें पहली पीएम आवास योजना शहरी (PM Awas Yojana Urban) और दूसरी पीएम आवास योजना ग्रामीण (PM Awas Yojana Rural) है। इन दोनों ही योजनाओं के तहत लाभार्थी को सब्सिडी के रूप में मकान बनाने व खरीदने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इसके लिए समय-समय पर पीएम आवास योजना शहरी सूची (PM Awas Yojana Urban List) और पीएम आवास योजना ग्रामीण की लिस्ट (List of PM Awas Yojana Gramin) जारी की जाती है। इस लिस्ट में नाम आने पर पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को सब्सिडी (subsidy) दी जाती है ताकि उन्हें सस्ती दर पर रहने के लिए आवास उपलब्ध हो सके।

Buy Used Tractor

पीएम आवास योजना के तहत सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में मार्च 2024 तक बुनियादी सुविधाओं के साथ 2.95 करोड़ पक्के मकान बनाने का लक्ष्य तय किया है। इस लक्ष्य के विरूद्ध विभिन्न राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा लाभार्थियों को 2.94 करोड़ से अधिक मकान पहले से ही स्वीकृत किए जा चुके हैं। इसके साथ ही 2.50 करोड़ मकानों का निर्माण भी पूरा कर लिया है। शेष बचे हुए लक्ष्य को भी जल्द पूरा कर इसका लाभ लाभार्थियों को प्रदान किया जाएगा।

इस साल 57 लाख लोगों को मिला अपना मकान

पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) की प्रगति की जानकारी देते हुए सरकार ने बताया कि इस साल पीएम आवास योजना के तहत 57 लाख 36 हजार 384 लोगों को घर प्रदान किए गए हैं। सरकार का मानना है कि इस योजना का लाभ गरीबों को मिला है और इस योजना के तहत उन्हें मकान बनाने के लिए सब्सिडी के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। ऐसे में उनके लिए अपने घर बनाने का सपना पूरा हुआ है। बता दें कि पीएम आवास योजना में सबसे अधिक मकान यूपी में बनाए गए हैं। योगी सरकार ने प्रदेश के जरूरतमंदों लोगों को प्रधानमंत्री शहरी योजना लाभ देने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। योगी सरकार ने पिछले साढ़े छह साल में प्रदेश को आवंटित साढ़े सत्रह लाख से अधिक आवास के सापेक्ष 14 लाख से अधिक आवास बनाकर पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त कर कीर्तिमान बनाया है। यहां इस योजना के तहत 80 प्रतिशत से अधिक मकान बनाए गए हैं जो देश भर में सबसे अधिक है।

पीएम आवास योजना के तहत कितनी मिलती है सब्सिडी (How much subsidy is available under PM Awas Yojana)

पीएम आवास योजना के अंतर्गत पीएम आवास योजना शहरी और पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत लाभार्थियों को अलग-अलग सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। इसमें पीएम आवास योजना शहरी के तहत मकान खरीदने के लिए पात्र लाभार्थी को अधिकतम 2.67 लाख रुपए की सब्सिडी दी जाती है। वहीं पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत पात्र लाभार्थी को अधिकतम 1.30 लाख रुपए तक की सब्सिडी दी जाती है। इसमें मैदानी क्षेत्रों में रह रहे लाभार्थी को 1.20 लाख रुपए की सब्सिडी और पर्वतीय इलाकों में निवास करने वाले लोगों को 1.30 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। यह राशि लाभार्थी को किस्तों में दी जाती है। किस्त की राशि को सीधा लाभार्थी के खाते में ट्रांसफर किया जाता है।

कैसे किया जाता है पीएम आवास योजना में लाभार्थी का चयन (How is the beneficiary selected in PM Awas Yojana)

जो लोग पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) का लाभ उठाना चाहते हैं, उसे सबसे पहले इसके लिए आवेदन करना होता है। इसके लिए आवेदन ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीके से भरा जा सकता है। आवेदन भरने के बाद पीएम आवास योजना की लॉटरी (PM Awas Yojana lottery) निकाली जाती है। लॉटरी में नाम आने पर संबंधित अधिकारी द्वारा लाभार्थी दस्तावेजों की जांच की जाती है। दस्तावेजों के सत्यापन के बाद लाभार्थी को योजना का लाभ प्रदान किया जाता है। इसके बाद इस योजना की पहली किस्त लाभार्थी को प्रदान की जाती है। इस तरह इस योजना के तहत सरकार की ओर से चार किस्तों में पैसा लाभार्थी के खाते में ट्रांसफर किया जाता है।

पीएम आवास योजना के तहत कैसे जारी की जाती सब्सिडी की राशि (How is the subsidy amount released under PM Awas Yojana)

पीएम आवास योजना के तहत केंद्रीय सहायता राज्य व केंद्र शासित प्रदेश को एक इकाई मानकर सीधे राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों को जारी की जाती है। इसके बाद राज्य सरकार या केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन की ओर से विभिन्न जिलों, ब्लॉकों, ग्राम पंचायतों में लाभार्थियों को सब्सिडी के रूप में धनराशि जारी करने काम किया जाता है। लाभार्थी को उसके खाते में सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है।

पीएम आवास योजना लिस्ट में कैसे चेक करें अपना नाम (How to check your name in PM Awas Yojana list)

  • प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में अपना नाम देखने के लिए आपको सबसे इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmayg.nic.in/netiayHome/home.aspx पर जाना होगा।
  • यहां आपको Stakeholders में IAY/PMAYG Beneficiary विकल्प को चुनना होगा।
  • अब यहां आपको पीएम आवास योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर (PM Awas Yojana registration number) डालकर एडवांस सर्च पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपको अपने राज्य का नाम, जिला का नाम, ब्लॉक का नाम और ग्राम पंचायत सेलेक्ट करना होगा।
  • अब आपको इसे सबमिट कर देना है। ऐसा करते ही आपके सामने प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट (List of Pradhan Mantri Awas Yojana) खुल जाएगी जिसमें आप अपना नाम देख सकते हैं।
  • यदि आपका नाम पीएम आवास योजना ग्रामीण की लाभार्थी सूची में शामिल है तो आपके खाते में सब्सिडी की राशि का पैसा जरूर आएगा।

पीएम आवास योजना में कैसे करें आवेदन (How to apply for PM Awas Yojana)

पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत किसान सहित सभी वर्गों के पात्र लोग आवेदन कर सकते हैं। पीएम आवास योजना ग्रामीण का लाभ लेने के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं लिया जाएगा। पीएम आवास योजना ग्रामीण में ऑफलाइन आवेदन के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को अपनाकर आवेदन कर सकते हैं

  • पीएम आवास योजना ग्रामीण में आवेदन के लिए आपको पहले एक सादे कागज में अपने पंचायत के मुखिया या ग्राम प्रधान को आवेदन करना होगा।
  • आवेदन के साथ सभी जरूरी दस्तावेज की फोटो कॉपी लगानी होगी।
  • अब पूर्ण रूप से तैयार इस आवेदन फॉर्म को अपने पंचायत के मुखिया या प्रधान के पास जमा करना होगा।
  • आपके गांव का मुखिया या ग्राम प्रधान आपके आवेदन को प्रस्तावित करके उच्च कार्यालय में जमा करवाएगा।
  • उच्च कार्यालय में आपका आवेदन जमा होने के बाद संबंधित अधिकारी द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।
  • ऑनलाइन डाटा एंट्री के बाद आपका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में शामिल हो जाएगा।
  • आपका नाम आवास सूची में आने पर प्रथम किश्त आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी।
  • इसके बाद आप अपने घर बनवाने का काम शुरू करवा सकते हैं। इसके बाद निर्धारित कार्य पूरा होने के बाद अगली किस्त के लिए घर का फोटोग्राफ अपलोड कर सकते हैं।
  • इस तरह आप पीएम आवास योजना ग्रामीण के लिए आवेदन कर सकते हैं।

योजना में आवेदन के लिए किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता (What documents will be required to apply for the scheme)

पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) का आवेदन फॉर्म भरते समय कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। पीएम आवास योजना में आवेदन के लिए आपको जिन दस्तावेजों (documents) की आवश्यकता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं

  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का मनरेगा जॉब कार्ड
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का राशन कार्ड
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • आवेदक का बैंक खाता विवरण, इसके लिए बैंक पासबुक की प्रथम पेज की कॉपी
  • आवेदक का मोबाइल नंबर
  • इसके अलावा आवेदक का बैंक खाता आधार से लिंक होना जरूरी है क्योंकि सब्सिडी पैसा सीधा पीएम आवास योजना के लाभार्थी के खाते में ट्रांसफर किया जाता है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। हम किसानों को जागरूक और समृद्ध बनाने में विश्वास रखते हैं। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम किसान को फायदा पहुंचाने वाली सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों इंडो फार्म ट्रैक्टरडिजिट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। हम आपको सभी कंपनियों के नए ट्रैक्टर मॉडल की जानकारी कीमत, फीचर व स्पेसिफिकेशन्स के साथ देते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back