मिनी डेयरी पर मिलेगी 10 रुपए प्रति लीटर की सब्सिडी

Share Product प्रकाशित - 07 Nov 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

मिनी डेयरी पर मिलेगी 10 रुपए प्रति लीटर की सब्सिडी

जानें, क्या है सरकार की योजना और इससे कैसे मिलेगा लाभ

देश में बहुत से किसान खेती (Farming) के साथ पशुपालन (animal husbandry) का काम भी करते हैं। खेती के साथ पशुपालन से किसानों की आय में बढ़ोतरी हो रही है। सरकार की ओर से भी किसानों को पशुपालन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके लिए पशुपालकों को सरकार की ओर से कई प्रकार की योजनाओं के माध्यम से लाभ प्रदान किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब मिनी डेयरी (Mini Dairy) खोलने वाले पशुपालकों को दूध बेचने पर 10 रुपए प्रति लीटर की दर से सब्सिडी (subsidy) दी जाएगी। इससे किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी। इस योजना का नाम मुख्यमंत्री अंत्योदय दुग्ध उत्पादन सहकारिता प्रोत्साहन योजना (Chief Minister Antyodaya Milk Production Cooperative Promotion Scheme) है। इस योजना की शुरुआत हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा में की है। यह योजना उन पशुपालकों के लिए शुरू की गई है जो बैंक से लोन लेकर डेयरी खोलना चाहते हैं। ऐसे पशुपालकों को इस योजना के तहत प्रोत्साहन दिया जाएगा। इसके तहत पशुपालकों को मिल्क यूनियन में दूध बचने पर उन्हें एक साल तक दूध पर सहकारिता यूनियन के मूल्य से प्रति लीटर 10 रुपए ज्यादा दिए जाएंगे। इससे किसानों की इनकम बढ़ेगी और उन्हें डेयरी व्यवसाय को स्थापित करने में सहयोग मिलेगा। बता दें कि हरियाणा सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जिला करनाल में पिछले दिनों आयोजित हुए अंत्योदय महासम्मेलन के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 5 नई कल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ किया था, उनमें से एक योजना यह भी है।

Buy Used Tractor

मिनी डेयरी खोलने के लिए कितना मिलता है बैंक लोन (How much bank loan is available to open a mini dairy)

राज्य सरकार की ओर से 3, 5 व 10 दुधारू पशुओं की मिनी डेयरी (Mini Dairy) खोलने के लिए लोकल एरिया पशु चिकित्सा के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। आवेदन के लिए आवेदक की उम्र 18 से 55 वर्ष होनी चाहिए। वह आवेदन कर सकता है। इस योजना के तहत पशुपालक किसान को ऋण राशि पर 25 प्रतिशत सब्सिडी (subsidy) दी जाती है। वहीं देसी गाय पर 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। वहीं अनुसूचित जाति को ऋण पर 50 प्रतिशत अनुदान (subsidy) दिया जाता है। 10 पशुओं की मिनी डेयरी (Mini Dairy) खोलने के लिए पशुपालक किसान को बैंक से 10 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है। खास बात यह है कि इसके लिए बैंक से बिना कुछ गिरवी रखें लोन लिया जा सकता है।

किस काम के लिए कितना मिलता है बैंक लोन (For what purpose, how much bank loan is available)

यदि आप एसबीआई से मिनी डेयरी खोलने के लिए बैंक लोन लेते हैं तो बैंक डेयरी से संबंधित अलग-अलग कार्यों के लिए अलग-अलग दर से लोन देता है। जैसे- ऑटोमेटिक मिल्क कलेक्शन सिस्टम के लिए एक लाख रुपए का लोन दिया जाता है। डेयरी फार्मिंग के लीए भवन निर्माण के लिए 2 लाख रुपएस तक का लोन दिया जाता है। वहीं दूध को संरक्षित रखने के लिए कोल्ड स्टोरेज मशीन हेतु 4 लाख रुपए का लोन दिया जाता है। इसके अलावा दूध लाने व ले जाने के काम में आने वाली मिल्क टैंक ट्रांसपोर्टेशन के लिए 3 लाख रुपए तक का लोन लिया जा सकता है। इस तरह 10 पशुओं की डेयरी खोलने पर आपको कुल 10 लाख रुपए का लोन बैंक से मिल सकता है।

बैंक लोन के लिए किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता (What documents will be required for bank loan)

यदि आप मिनी डेयरी के लिए बैंक लोन (Bank Loan for Mini Dairy) लेते हैं तो आपको आवेदन करते समय कुछ दस्तावेजों (documents) की आवश्यकता होगी। मिनी डेयरी के लिए बैंक लोन के लिए आपको जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे दस्तावेज (documents) इस प्रकार से हैं

  • आवेदन के लिए प्रार्थना-पत्र
  • एग्रीमेंट डीड
  • आवेदक द्वारा शपथ-पत्र
  • आवेदक का आयु प्रमाण-पत्र
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का पैन कार्ड
  • आवेदक का दो नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक के बैंक खाते का विवरण, इसके लिए पासबुक की कॉपी
  • सरपंच व पटवारी की रिपोर्ट
  • जाति प्रमाण-पत्र (केवल अनुसूचित जाति के लिए)

बैंक लोन के लिए कैसे करें आवेदन (How to apply for bank loan)

यदि आप एसबीआई (SBI) से बैंक लोन लेना चाहते हैं तो आपको अपने जिले की निकटतम एसबीआई बैंक शाखा में जाकर डेयरी खोलने के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा। अब इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरनी होंगी। इसके बाद इसमें मांगे गए सभी दस्तावेज और प्रोजेक्ट रिपोर्ट की कॉपी अटैच करनी होगी। अब इस भरे हुए फॉर्म को बैंक में जमा करा देना है। इसके बाद बैंक आपके फॉर्म का सत्यापन करेगा। यदि सब कुछ ठीक रहा तो सत्यापन के बाद आपका लोन पास कर दिया जाएगा। एसबीआई डेयरी लोन (SBI Dairy Loan) से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप बैंक की निकटतम शाखा से संपर्क कर सकते हैं।  

राज्य में शुरू हुई अन्य चार योजनाएं

हरियाणा में मुख्यमंत्री अंत्योदय दुग्ध उत्पादन सहकारिता प्रोत्साहन योजना के अलावा चार अन्य योजनाओं की शुरुआत की गई है। यह योजनाएं इस प्रकार से हैं
मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना (Mukhyamantree teerthayaatra yojana)
आयुष्मान भारत चिरायु योजना (Ayushman Bharat Chirayu Yojana)
हरियाणा आय वृद्धि बोर्ड (Haryana Income Growth Board)
हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (Haryana Antyodaya Family Transport Scheme)

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टरसोनालिका ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back