पशुपालन और डेयरी पर अनुदान बढ़ाया, अब मिलेगी 90 प्रतिशत सब्सिडी

Share Product प्रकाशित - 08 Oct 2022 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

पशुपालन और डेयरी पर अनुदान बढ़ाया, अब मिलेगी 90 प्रतिशत सब्सिडी

जानें, क्या है राज्य सरकार की योजना और इससे कैसे मिलेगा लाभ

पशुपालन और डेयरी को लेकर सरकार की ओर से कई लाभकारी योजनाएं संचालित की जा रही है जिनका लाभ किसानों को मिल रहा है। इन योजनाओं के माध्यम से सरकार किसानों को पशुपालन और डेयरी खोलने के लिए प्रोत्साहित करती है। इन योजना के तहत किसानों को सब्सिडी का लाभ भी प्रदान किया जाता है ताकि उन्हें पशुपालन से संबंधित व्यवसाय खोलने में सहायता मिल सके। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से राज्य के किसानों के लिए पशुपालन और डेयरी को लेकर पशुधन विकास योजना चलाई जा रही है। पशुपालन या डेयरी खोलने वाले किसानों को इस योजना के तहत 90 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा। हाल ही में इस योजना में संशोधन किया गया है। इसके तहत इसमें अनुदान की राशि में बढ़ोतरी की गई है। पहले इस योजना में 50 प्रतिशत तक ही अनुदान दिया जाता था। 

Buy Used Tractor

विभिन्न योजनाओं में सब्सिडी की राशि बढ़ाई

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार झारखंड सरकार की ओर से राज्य में पशुपालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के सफल संचालन के लिए सब्सिडी की राशि में बढ़ोतरी की गई है। इसमें मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, मिनी डेयरी की योजना और डेयरी विकास के लिए आधुनिक यंत्रों की खरीद पर दी जाने वाली सब्सिडी शामिल है। अब इन योजनाओं के तहत विभिन्न वर्ग के लाभार्थी व्यक्तियों को सरकार की ओर से 50 से 90 प्रतिशत तक का सब्सिडी दी जाएगी। 

पशुधन विकास योजना में कितनी मिलेगी सब्सिडी (Pashudhan Vikas Yojana)

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने गव्य विकास निदेशालय द्वारा संचालित उपयोजना के तहत लाभुकों को मिलने वाले अनुदान में संशोधन किया गया है। योजना के तहत अब आपदा, आग लगी, सडक़ दुर्घटना से प्रभावित परिवार की महिला, परित्तक्ता और दिव्यांग महिलाओं को दुधारू गाय या भैंस की खरीद पर दिए जाने वाले अनुदान में बढ़ोतरी की गई है। अब लाभार्थी महिला को 90 प्रतिशत सब्सिडी पर दो दुधारू गाय या भैंस दी जाएंगी। इससे पहले लाभार्थी महिला को 50 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता था।  

डेयरी खोलने के लिए कितना मिलेगा अनुदान

झारखंड में कामधेनु डेयरी फार्मिंग की उपयोजना के तहत यहां किसानों को मिनी डेयरी खोलने के लिए पांच गाय या भैंस वितरण सब्सिडी पर किया जाएगा। मिनी डेयरी खोलने के लिए अधिकतम 10 गाय या भैंस का वितरण किया जाएगा। बता दें कि पहले मिनी डेयरी के जरिये अनुसूचित जाति, जनजाति के लाभार्थियों को 33.33 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 75 प्रतिशत कर दिया गया है। वहीं अन्य वर्ग के लाभार्थियों को योजना के तहत गाय या भैंस के मिनी डेयरी की लिए लागत का 25 प्रतिशत अनुदान दिया जाता था, जिसे बढ़ाकर अब 50 प्रतिशत कर दिया गया है। 

डेयरी में काम आने वाले आधुनिक कृषि यंत्रों पर कितनी मिलेगी सब्सिडी

अभी तक राज्य में लाभार्थियों को हस्त चलित चैफ कटर का वितरण योजना के तहत 50 प्रतिशत के अनुदान पर किया जाता था। अब इसमें संसोधन करते कर दिया गया है। संशोधन के बाद अब अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के दुग्ध उत्पादकों को 90 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा अन्य सभी जातियों के लिए 75 प्रतिशत का अनुदान निर्धारित किया गया है। 

इसके अलावा प्रगतिशील डेयरी किसानों को सहायता प्रदान करने के लिए मल्किंग मशीन, पनीर खोवा मशीन, बोरिंग एवं काऊ मैट खरीदने के लिए भी सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा। इसके तहत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति और दुग्ध उत्पादक समिति को 90 सब्सिडी दी जाएगी। इसके अलावा अन्य सभी वर्ग के किसानों के लिए 75 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। 

ट्रैक्टर खरीदने पर भी मिलती है सब्सिडी

डेयरी किसान पशुओं का चारा लाने के लिए ट्रैक्टर का उपयोग करते हैं। इसके लिए सरकार की ओर से किसानों को नया ट्रैक्टर खरीदने के लिए सब्सिडी दी जाती है। इसके तहत किसानों को वहां के निर्धारित नियमों के अनुसार सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। आमतौर पर झारखंड में किसानों को ट्रैक्टर खरीदने के लिए 20 से 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है। इसमें अनुसूचित जाति, जनजाति और महिला किसानों को प्राथमिकता दी जाती है। इसके लिए समय-समय पर राज्य सरकार की ओर से कृषि विभाग के जरिये किसानों से आवेदन मांगे जाते हैं। आवेदन के बाद चयनित किए गए किसानों को ट्रैक्टर खरीदने के लिए सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। झारखंड के किसानों के बीच महिंद्रा, स्वराज और मैसी ट्रैक्टर काफी लोकप्रिय हैं। 

अन्य पशुओं के पालन पर भी मिलेगी सब्सिडी

इसके अलावा पशुपालन निदेशालय की ओर से संचालित योजनाएं जैसे- बकरा पालन, सूकर पालन, बैकयार्ड लेयर, कुक्कुट पालन, बायलर, कुक्कुट पालन और बत्तख चूजा पालन करने के इच्छुक किसानों को भी अनुदान दिया जाएगा। इसके तहत असहाय विधवा महिला, दिव्यांग, नि:संतान दंपत्ति को छोडक़र अन्य सभी वर्गों के किसानों को 75 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा। इससे पहले इस योजना के तहत लाभार्थी को लागत का 50 प्रतिशत अनुदान ही दिया जाता था। इस तरह झारखंड में पशुपालन और डेयरी की योजनाओं पर अनुदान की राशि में बढ़ोतरी की गई है। इससे यहां के किसानों को लाभ होगा। उनकी आय में बढ़ोतरी होगी। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों फार्मट्रैक ट्रैक्टरडिजिट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back