आवास योजना : मकान निर्माण का कार्य जारी रखने पर ही मिलेगी दूसरी किस्त

Share Product प्रकाशित - 29 May 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

आवास योजना : मकान निर्माण का कार्य जारी रखने पर ही मिलेगी दूसरी किस्त

आवास योजना को लेकर समीक्षा बैठक में दिए दिशा-निर्देश

गरीब व जरूरतमंद लोगों को रहने के लिए सस्ते मकान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री आवास योजना चल रही है। इसी के साथ ही अलग-अलग राज्यों में प्रदेश सरकारें अपने स्तर पर आवास योजना का संचालन कर रही हैं। इसी क्रम में राज्य सरकार की ओर से प्रदेश स्तर पर आवास योजना का संचालन किया जा रहा है। इसमें प्रदेश के गरीब व जरूरतमंद लोगों को तीन कमरों वाला सस्ता मकान बनाने के लिए पैसा दिया जा रहा है। आवास योजना की पहली किस्त लाभार्थियों को मिल चुकी है और दूसरी किस्त मिलने का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकार की ओर से आवास योजना के लाभार्थियों को मकान का काम शुरू करने को कहा गया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि योजना के जिन लाभार्थियों ने पहली किस्त मिलने के बाद भी आवास योजना के तहत मकान निर्माण का काम शुरू नहीं किया है उन्हें दूसरी किस्त नहीं मिल पाएगी। ऐसे में अब योजना के लाभार्थी मकान का काम शुरू किए बगैर दूसरी किस्त का लाभ नहीं उठा पाएंगे, उन्हें आवास योजना की दूसरी किस्त नहीं दी जाएगी।

Buy Used Tractor

आवास योजना को लेकर हुई समीक्षा बैठक

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के बंशीधर नगर प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीते दिनों उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा ने प्रखंड के पदाधिकारियों की बैठक की जिसमें प्रखंड में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में अबुआ आवास योजना और मनरेगा योजना की धीमी गति को लेकर नाराजगी जताई गई। बैठक में डीडीसी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी अदिति गुप्ता को एक सप्ताह के अंदर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। डीडीसी ने पंचायतवार मनरेगा, अबुआ आवास योजना सहित अन्य योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। बैठक के बाद डीडीसी ने पत्रकारों को बताया कि अबुआ आवास योजना और मनरेगा योजना में तेजी लाने का निर्देश बीडीओ को दिया गया है। उन्होंने अबुआ आवास योजना को लेकर कहा कि जिन लाभार्थियों को योजना की पहली किस्त मिल चुकी है, वे कार्य पूरा कर चुके हैं, वे दूसरी किस्त पाने के लिए कार्य जारी रखें। वैसे लाभुक जो योजना का लाभ लेकर भी मकान का निर्माण नहीं करा रहे हैं, वे कार्य प्रारंभ कर दें।

किन लोगों को मिलेगा योजना का लाभ-

अबुआ आवास योजना का लाभ राज्य के प्रत्येक गरीब परिवार को दिया जाएगा जिनके पास रहने के लिए कोई पक्का मकान नहीं है। इस योजना का लाभ झारखंड राज्य के उन लोगों को प्रदान किया जाएगा जो प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं उठा पाए हैं। इस योजना का लक्ष्य 31 मार्च 2026 तक करीब 8 लाख गरीब परिवारों को रहने के लिए पक्के मकान मुहैया कराना है। इस योजना में अब तक करीब 31 लाख से अधिक आवेदन आए हैं जिनमें से 29 लाख आवेदनों का सत्यापन हो चुका है।

Solis YM 348A 4WD

योजना के तहत कितनी किस्तों में मिलती है आर्थिक सहायता

झारखंड सरकार की ओर से चलाई जा रही अबुआ आवास योजना के तहत लाभार्थी परिवार को 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह राशि 5 किश्तों में दी जाएगी। योजना की पहली किस्त लाभार्थियों को मिल चुकी है और दूसरी किस्त भी लोकसभा चुनाव के बाद लाभार्थियों के खाते में भेज दी जाएगी। पहली किस्त में लाभार्थी को 30,000 रुपए की राशि भेजी जा चुकी है जिससे वे अपने मकान का निर्माण कार्य शुरू कर सकते हैं। इसके बाद इसकी दूसरी किस्त 50,000 रुपए दी जाएगी। तीसरी किस्त लाभार्थी को छत की ढलाई के लिए दी जाएगी जो 1,00,000 रुपए होगी। वहीं अंत में योजना की चौथी और आखिरी किस्त के रूप में 20,000 रुपए दिए जाएंगे।

अबुआ आवास योजना के तहत लाभार्थी को मिलने वाले लाभ-

अबुआ अवास योजना के लाभार्थियों को योजना के तहत कई लाभ प्राप्त होंगे, उनमें से प्रमुख लाभ इस प्रकार से हैं-

  • अबुआ आवास योजना के तहत 31 वर्गमीटर क्षेत्र में मकान का निर्माण किया जाएगा।
  • मकान में 3 कमरे और किचन और बाथरूम होगा।
  • यह मकान पात्र बेघर परिवारों को नि:शुल्क प्रदान किए जाएंगे।
  • वहीं जिन परिवारों के कच्चा मकान है उन्हें पक्का मकान बनाने के लिए 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता चार किश्तों में प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के लाभार्थी को मनरेगा के तहत 95 दिन का काम भी दिया जाएगा। जिसकी एवज में उसे मजदूरी का भुगतान सरकार की ओर से किया जाएगा। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों स्वराज ट्रैक्टरफार्मट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back