यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

सोलर पंप सब्सिडी के लिए 908 करोड़ की राशि जारी, अब अधिक किसानों को मिलेगा अनुदान

प्रकाशित - 16 Mar 2024

PM Kusum Yojana : जानें, सोलर पंप पर कितना मिलेगी सब्सिडी और इसके लिए कैसे करना होगा आवेदन

केंद्र के साथ ही किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने और उनकी आय में बढ़ोतरी करने के लिए राज्य सरकार की ओर से भी प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत किसानों को कई योजना और परियोजनाओं के माध्यम से सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसी कड़ी में राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के 50,000 किसानों को सब्सिडी पर सोलर पंप (solar pump on subsidy) देने के लिए स्वीकृतियां जारी की गई हैं। इसके लिए सरकार करीब 1830 करोड़ रुपए खर्च करेगी जिसमें से 908 करोड़ रुपए अनुदान के रूप में किसानों को दिए जाएंगे। 

यह जानकारी हाल ही में राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर के दुर्गापुरा स्थित राज्य कृषि प्रबंध संस्थान में आयोजित हुए पीएम कुसुम सौर पंप संयंत्र स्वीकृति पत्र वितरण समारोह को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सौर पंप सेट लगाने की दिशा में उल्लेखनीय काम हो रहा है। अब तक एक लाख 5 हजार से अधिक सोलर पंप सेट लगाए जा चुके हैं और राज्य सरकार पीएम कुसुम योजना (PM Kusum Yojana) के तहत प्रदेश में सभी मौजूदा ट्यूबवेलों का 100 प्रतिशत सौर ऊर्जा द्वारा संचालन सुनिश्चित करेगी।  

राजस्थान में किसानों को सोलर पंप पर कितनी मिलती है सब्सिडी (How much subsidy do farmers get on solar pumps in Rajasthan)

पीएम कुसुम योजना (PM Kusum Yojana) के तहत केंद्र और राजस्थान सरकार की ओर से किसानों को सोलर पंप (solar pump) लगाने के लिए 60 प्रतिशत सब्सिडी (subsidy) दी जाती है। वहीं राज्य सरकार की ओर से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जाति के किसानों को खेत में सोलर पंप लगवाने पर राज्य मद से 45 हजार रुपए का अलग से अनुदान दिया जाता है। इस तरह राज्य के किसान बहुत ही कम खर्च में सोलर पंप लगवाकर सिंचाई की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।

सोलर पंप लगवाने पर कितना आएगा खर्चा (How much will it cost to install a solar pump)

राजस्थान सरकार की ओर से किसानों को मूवेबल ओर फिक्स्ड दोनों तरह के सोलर पैनल पर सब्सिडी (subsidy) का लाभ प्रदान किया जाता है। यदि किसान अपने खेत में 5 एचपी क्षमता का सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं तो इसके लिए उसका खर्चा करीब 92,522 रुपए एसी प्लांट के लिए आएगा। वहीं 5 एचपी का डीसी सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं तो करीब 90,184 रुपए का खर्च होगा। इसी प्रकार 7.5 एचपी एसी सोलर पैनल पर किसानों को 1,34,176 रुपए का खर्च आएगा और इसी क्षमता के डीसी सोलर पंप लगवाने के लिए किसान का खर्च 1,40,883 रुपए आएगा।

सोलर पंप के लिए आवेदन हेतु किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता (What documents will be required to apply for solar pump)

यदि आप राजस्थान के किसान है और अपने खेत में सोलर पंप (Solar Pump) लगवाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए आवेदन करना होगा, आवेदन के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। आवेदन के लिए आपको जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं

  1. किसान की जमीन की जमाबंदी जो छह माह से अधिक पुरानी न हो
  2. किसान के खेत की जमीन का नक्शा
  3. सिंचाई प्रमाण-पत्र जिसमें सूक्ष्म सिंचाई संयत्र की स्थापना करना आवश्यक है
  4. आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड/भामाशाह कार्ड/ जन आधार कार्ड 

कैसे करें सब्सिडी पर सोलर पंप के लिए आवेदन (How to apply for solar pump subsidy)

किसान को जिस कंपनी का सोलर पंप लेना है उसका कोटेशन लेना होगा। कृषि विभाग या उद्यानिकी विभाग में जो कंपनियां अधिसूचित की गई है, उन कंपनियों का ही सोलर पंप लगवाना होगा। यदि आप भी अपने खेत में सब्सिडी पर सोलर पंप लगवाना चाहते हैं तो आपको अपने जिले के कृषि विभाग से संपर्क कर इसकी जानकारी लेनी होगी। इसके बाद आप ई-मित्र के माध्यम से कुसुम योजना (Kusum Yojana) के तहत सोलर पंप पर अनुदान के लिए आवेदन कर सकते हैं। सोलर पंप पर सब्सिडी का लाभ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाता है।

सोलर पंप लगवाने से क्या होगा लाभ (What will be the benefits of installing solar pump)

यदि किसान खेत में सोलर पंप लगवाते हैं तो उनके बिजली की खपत कम हो जाएगी जिससे बिजली बिल आधा हो जाएगा। इसके साथ ही डीजल की बचत होगी, इससे किसान का पैसा बचेगा। सोलर पंप लग जाने के बाद किसान किसी भी समय अपने खेत की सिंचाई कर सकते हैं उन्हें ग्रिड की बिजली पर निर्भर नहीं रहना होगा। सोलर पंप लगवाने पर किसान को 24 घंटे सिंचाई की व्यवस्था प्राप्त हो जाएगी।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस
₹4.90 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस

47 एचपी | 2014 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 2,87,500
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस
₹1.20 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस

42 एचपी | 2023 Model | डूंगरपुर, राजस्थान

₹ 5,90,250
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹1.10 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 4,30,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई
₹1.28 लाख का कुल बचत

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई

36 एचपी | 2020 Model | टोंक, राजस्थान

₹ 5,00,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें