यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

पीएम किसान योजना : नवरात्रि पर किसानों के खाते में आएगी 12वीं किस्त

प्रकाशित - 26 Sep 2022

जानें, पीएम सम्मान निधि में कैसे चेक करें लाभार्थी सूची और स्टेट्स

पीएम किसान योजना केंद्र सरकार की एक महत्वांकाक्षी योजना है। इसके तहत किसानों को सीधी वित्तीय सहायता उनके खातों में दी जाती है। अब तक किसानों को इस योजना की 11 किस्तें मिल चुकी है। और इसकी 12वीं किस्त का किसानों को बेसब्री से इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो केंद्र सरकार इस योजना की 12वीं किस्त नवरात्रि के दौरान जारी कर सकती है। रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि इस साल भूमि के कागजात और लाभार्थियों के अन्य विवरणों के सत्यापन के कारण किस्त जारी करने में देरी हुई। बता दें कि पिछले कुछ महीनों से सरकार पीएम किसान योजना से जुड़े हुए किसानों के दस्तावेजों के सत्यापन का कार्य तेजी से कर रही है ताकि अपात्र किसानों की पहचान कर उन्हें इस योजना से बाहर किया जा सके। सरकार का उद्देश्य वास्तविक जरूरतमंद पात्र किसान तक इस योजना का लाभ पहुंचाना है। 

दस्तावेजों की जांच में बरती जा रही है सतर्कता

पीएम किसान योजना (PM Kisan Scheme) में लाखों की संख्या में ऐसे लोगों ने भी आवेदन कर दिया जो वास्तविकता में किसान है, ही नहीं। यह वे किसान है जो पीएम किसान योजना के नियमों पर खरे नहीं उतरते हैं। इसलिए ऐसे किसानों की पहचान की जा रही है और दस्तावेजों की जांच में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। जानकारी के लिए बता दें कि पिछले कुछ महीनों में सरकार ने फर्जी दस्तावेज जमा कर योजना का लाभ लेने वाले विभिन्न राज्यों के लाखों अपात्र किसानों की पहचान की थी। इसलिए इस बार सरकार की ओर से किसानों के विवरण की पुष्टि करते समय अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। 

किसान अभी भी करा सकते हैं ई-केवाईसी

जिन किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है। वे अभी भी ई-केवाईसी करा सकते हैं। सरकार ने ई-केवाईसी की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2022 रखी थी, जिसे हटा लिया गया है। इसके बाद तिथि को लेकर कोई डेडलाइन जारी नहीं की गई है। सरकार की ओर से ई-केवाईसी कराने वाले किसानों को ही सम्मान निधि की किस्त जारी की जाएगी। इसलिए जिन किसानों की ई-केवाईसी नहीं हुई है, वे पीएम किसान सम्मान निधि की वेबसाइट पर जाकर ई-केवाईसी पोर्टल के जरिये ई-केवाईसी करा सकते हैं। इधर राज्य सरकार की ओर से गांव-गांव में लाभार्थियों के फिजिकल वेरिफिकेशन का काम किया जा रहा है। ऐसे में किस्त मिलने में देरी हो रही है। बता दें कि पिछले साल इस योजना की पहली किस्त अगस्त माह में ही जारी कर दी गई थी। 

इस बार कितने किसानों को मिलेगी 12वीं किस्त

पीएम किसान योजना में देश के करीब 12 करोड़ से अधिक किसान जुड़े हुए है। लेकिन वेरिफिकेशन के बाद करीब 10 करोड़ किसान इस योजना के तहत पात्र मानें गए हैं। ऐसे में 2 करोड़ किसान ऐसे है जो अपात्र है या उनके वेरिफिकेशन का कार्य जारी हैं। हालांकि इस योजना में नये पंजीयन भी हो रहे हैं। इसलिए लाभार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी भी हो रही है। इस बार कितने किसानों को पीएम सम्मान निधि की राशि मिलेगी तो बता दें कि पिछली बार 10 करोड़ से अधिक किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) की राशि उनके खातों में भेजी गई थी। इसके तहत सरकार ने 21 हजार करोड़ रुपए किसानों के खातों में ट्रांसफर किए थे। इस हिसाब से देखा जाए तो इस बार करीब 10 करोड़ या उससे कम किसानों को सम्मान निधि की 12वीं किस्त मिल सकती है। 

किसान कैसे चेक करें लाभार्थी सूची में नाम

पीएम किसान योजना के तहत किसानों को सम्मान निधि के रूप में 2 हजार रुपए की किस्त ट्रांसफर की जाती है। इस बार 12वीं किस्त जारी की जानी है। इससे पहले किसानों को लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक कर लेना चाहिए ताकि उन्हें पता चल जाए कि उन्हें इस योजना की 12वीं किस्त मिलेगी या नहीं? तो आइए हम आपको बताते हैं कि कैसे आप लाभार्थी सूची की जांच कर सकते है और इसमें अपना नाम पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स अपनाने होंगे। 

  • सबसे पहले आपको पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा। 
  • यहां होम पेज पर मेन्यू बार देखना होगा और यहां ‘फार्मर कार्नर’ पर जाना होगा।
  • यहां Beneficiary List पर क्लिक/टैप करें। इतना करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक पेज खुल जाएगा।
  • यहां आप स्टेट में ड्रॉप-डाउन मेन्यू से अपने राज्य का चयन करें। इसके बाद दूसरे टैब में जिला, तीसरे में तहसील या उप जिला, चौथे में ब्लॉक और पांचवें में अपने गांव का नाम चुनें। इसके बाद गेट रिपोर्ट पर क्लिक करें। 
  • ऐसा करते ही पूरे गांव की लिस्ट आपके सामने होगी। अब आप इसमें अपना नाम चेक कर सकते हैं। 

पीएम किसान योजना के तहत किसान ऐसे चेक करें अपना स्टेट्स

  • इसके लिए आपको सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा। 
  • यहां होमपेज पर किसान कॉर्नर पर क्लिक करें।
  • यहां Beneficiary Status ऑप्शन दिखाई देगा। आप इस पर क्लिक करें।
  • ऐसा करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहां आप अपना मोबाइल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें। 
  • इसके बाद आपको अपने स्टेट्स की पूरी जानकारी मिल जाएगी। 

अधिक जानकारी के लिए कहां करें संपर्क

लाभार्थी की स्थिति या सूची की जांच करने के बाद भी, यदि आपको कोई संदेह या शिकायत है तो आप पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (टोल फ्री) पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप 011-23381092 और 011-24300606 पर भी संपर्क करके इस संबंध में जानकारी हासिल कर सकते हैं। 


​​​​ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों प्रीत ट्रैक्टरइंडो फार्म ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹1.10 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 4,30,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई
₹1.28 लाख का कुल बचत

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई

36 एचपी | 2020 Model | टोंक, राजस्थान

₹ 5,00,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
मैसी फर्ग्यूसन 5118
₹2.46 लाख का कुल बचत

मैसी फर्ग्यूसन 5118

20 एचपी | 2022 Model | सतारा, महाराष्ट्र

₹ 1,28,800
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स
₹0.49 लाख का कुल बचत

फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स

50 एचपी | 2023 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 7,41,285
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें