गाय के चारे के लिए 15 हजार और भैंस के चारे के लिए 18 हजार रूपये देगी सरकार

Share Product प्रकाशित - 19 Mar 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

गाय के चारे के लिए 15 हजार और भैंस के चारे के लिए 18 हजार रूपये देगी सरकार

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना अपडेट 2024 : जानें, क्या है योजना और कैसे मिलेगा लाभ

हर साल गर्मी का मौसम पशुपालकों के लिए नई चुनौती लेकर आता है। गर्मी के मौसम में जहां गांव-गांव में पानी की किल्लत हो जाती है वहीं, पशु चारे के दाम भी आसमान पर पहुंच जाते हैं और दुधारू पशुओं से दूध  का उत्पादन भी कम मिलता है। कई राज्यों में पशु चारे की किल्लत के चलते दाम इतने बढ़ जाते हैं कि पशुपालक चारा ही नहीं खरीद पाते हैं। कई इलाकों में पशुपालक अपने दुधारू पशुओं को मजबूरी में खुले में छोड़ देते हैं। पशुपालकों की परेशानी को समझते हुए अब सरकार गाय के चारे के लिए 15 हजार और भैंस के चारे के लिए 18 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देगी। देश के अधिकांश पशुपालक किसान सरकार की इस योजना से अनभिज्ञ है। आइए, ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट से सरकार की इस खास योजना के बारे में जानते हैं।

Buy Used Tractor

एक किसान को मिलेगी 1.60 लाख रुपए की राशि

केंद्र सरकार अब तक कई योजनाओं के माध्यम से व्यवसाय और कृषि क्षेत्र को लोन देती है। देश में डेयरी व्यवसाय को बढ़ाने के लिए दुधारू पशु व उपकरणों की खरीद पर भी आसान शर्तों पर लोन मिलता है। अब सरकार ने पशु चारे के लिए लोन की सुविधा शुरू की है। देश के अधिकांश पशुपालक 2 से लेकर 5 दुधारू पशुओं का पालन करते हैं। कई बार उन्हें आर्थिक तंगी के चलते चारा खरीदने के लिए भी पैसा जुटाना मुश्किल हो जाता है। पशुपालक किसानों की परेशानी को समझते हुए केंद्र सरकार ने यह योजना शुरू की है। इसमें एक किसान को अधिकतम 1.60 लाख रुपए की राशि मिलेगी।

पशु चारे पर सरकारी सहायता के लिए योजना कौनसी है?

किसान क्रेडिट कार्ड (kisan credit card) की तर्ज पर केंद्र सरकार की ओर से पशुपालकों के लिए पशु किसान क्रेडिट योजना संचालित की जा रही है। सरकार पशु किसान क्रेडिट कार्ड (pashu kisan credit card) से किसानों को पशु चारा खरीदने के लिए भी लोन देती है। एक किसान को अधिकतम 1 लाख 60 हजार रुपए सरकार की ओर से मिलते हैं। यह लोन बिना किसी गारंटी के मिलता है। अगर किसान ज्यादा राशि का लोन लेना चाहता है तो उसे जमीन गिरवी रखनी होगी। इस योजना के तहत गाय, भैंस, भेड़-बकरी, सूअर के पालन व रखरखाव के लिए लोन मिलता है। पशुपालन से छोटे किसानों की आय बढ़ाने के लिए इस योजना को क्रियान्वित किया जा रहा है।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना : न्यूनतम ब्याज दर पर मिलेगा लोन

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना में समय-समय पर अपडेट होते हैं। राज्य सरकार अपने-अपने राज्य में नई सुविधाओं के साथ इस योजना को किसानों तक पहुंचा रही है। मध्यप्रदेश में पशुपालक किसानों को चारा खरीदने के लिए आसान किस्तों पर लोन मिलता है। योजना के अनुसार किसान को गाय के चारे के लिए 15 हजार व भैंस के चारे के लिए 18 हजार रुपए का लोन आसान शर्तों पर दिया जाएगा। इस लोन पर ब्याज दर 7  प्रतिशत निर्धारित है। नियमित किश्त भरने पर पशुपालक को 3 प्रतिश्त की छूट मिलती है। इस प्रकार पशु किसान क्रेडिट कार्ड (pashu kisan credit card) की ब्याज दर 4 प्रतिशत सालाना पड़ती है।

कहां करें आवेदन

गर्मी में चारा महंगा होने से पहले किसान सही समय पर सस्ता चारा खरीद सके, इसके लिए मध्यप्रदेश में यह योजना जारी है। किसान अपने जिले के पशु चिकित्सा केंद्र पर संपर्क कर सकते है। इसके अलावा योजनांतर्गत पात्र पशुपालक एवं दुग्ध उतपादक संगठन स्वयं सीधे बैंकों में अथवा विभागीय जिला नोडल अधिकारी (उप संचालक, पशुपालन एवं डेयरी)/ पशु चिकित्सा संस्था प्रभारियों एवं दुग्ध सहकारी समितियों कें माध्यम से ऑफलाइन अथवा आनलाइन आवेदन कर सकते है।ऑनलाइन आवेदन हेतु एम.पी.ऑनलाइन कियोस्क से निर्धारित शुल्क उपरांत आवेदन किया जा सकता है।

  • योजना का ऑनलाइन आवेदन लिंक : samast.mponline.gov.in
  • केवल इन्हें मिलेगा पशुचारे पर लोन का फायदा
  • ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में सभी वर्ग के किसान और पशुपालक
  • प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति का सदस्य  

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना में आवश्यक दस्तावेज

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना (pashu kisan credit card scheme) में चारा राशि व अन्य कार्यों के लिए लोन का आवेदन करते समय कुछ दस्तावेज अनिवार्य है जिसकी सूची इस प्रकार है

1. पहचान पत्र : वोटर आइ्रडी कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पैनकार्ड/ आधार कार्ड/पासपोर्ट/शासकीय संस्थान द्वारा जारी फोटो युक्त पहचान पत्र की स्व प्रमाणित प्रति

2. निवास का प्रमाण : नवीन टेलीफोन/बिजली बिल/प्रोपर्टी टैक्स रसीद (दो माह से पुराना न हो)/वोटर आर्इ्रडी कार्ड/आधारकार्ड/पासपोर्ट/शासकीय संस्थान/स्थानीय पंचायत/नगरीय निकाय द्वारा जारी प्रमाण पत्र इत्यादि।

3. बैंक संबंधित जानकारी : आवेदक की बैंक एवं शाखा का नाम/खाता नम्बर/ आई.एफ.एस.सी कोड। यदि आवेदक के पास पूर्व से केसीसी है, तो केसीसी खाता क्रमांक एवं बैंक व शाखा का नाम से संबंधित दस्तावेजों की स्व प्रमाणित प्रति प्रति ।

4. आवेदक के 2 नवीन फोटोग्राफ : छह माह से पुराना न हो

5. जमीन संबंधी दस्तावेज : यदि आवश्यक हो।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों स्वराज ट्रैक्टर, न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back