यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

पहले चरण में लगाए जाएंगे एक हजार रिचार्जिंग बोरवेल, सरकार से मिलेगा अनुदान

प्रकाशित - 17 Mar 2023

जानें, किन किसानों को मिलेगा योजना का लाभ और कितना मिलेगा अनुदान

हमारे देश के किसान लगभग सभी तरह की फसलों की खेती करते है एवं बढ़िया फसल उत्पादन भी प्राप्त करते है। सरकार भी किसानों को खेती-किसानी करने में आने वाली समस्या का समाधान करने हेतु किसानों के लिए विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया करती है। आज के समय भूमिगत जल स्तर लगातार नीचे गिरता जा रहा है जिससे किसानों को अपनी फसलों की सिंचाई करने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं। 

इसी कड़ी में हरियाणा की खट्टर सरकार ने राज्य के किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने बरसाती पानी को वापिस जमीन में डालने के लिए रिचार्जिंग बोरवेल की स्थापना करवाने वाले किसानों को सब्सिडी का लाभ देने का निर्णय लिया है। साथ ही सरकार राज्य में अधिक पानी वाली फसलें (गन्ना, धान) को छोड़ कर अन्य फसलों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए किसानों को सूक्ष्म सिंचाई (ड्रिप स्प्रिंकलर) के लिए प्रोत्साहित करने के लिए भी अनुदान देने का फैसला किया है। 12 मार्च 2023 को कृषि विकास मेला के आखिरी दिन मेले के समापन के अवसर पर हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अंडरग्राउंड पाइपलाइन पोर्टल तथा ई-रूपी ऐप लॉन्च किए। इस अवसर पर उन्होंने राज्य में किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

किसान भाइयों आज ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपके साथ हरियाणा सरकार की इस योजना से जुड़ी सभी जानकारियां साझा करेंगे।  

सब्सिडी पर 1000 रिचार्जिंग बोरवेल लगाएगी हरियाणा सरकार

कृषि विकास मेला के समापन पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के समय को देखते हुए हमें पानी की खपत को कम करना होगा। पानी के सही ढंग से उपयोग करने के लिए किसानों सूक्ष्म सिंचाई विधि को अपनाना होगा। सूक्ष्म सिंचाई ड्रिप, स्प्रिंकलर सिस्टम लगवाने के लिए सरकार किसानों को 85 प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रही है। इसके अतिरिक्त, बरसात के पानी को वापिस जमीन में डालने के लिए रिचार्जिंग बोरवेल लगाए जा रहे हैं। रिचार्जिंग बोरवेल की स्थापना खेत में करवाने के लिए किसान को केवल 25 हजार रुपये देने होंगे, बाकी का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। सरकार राज्य में पहले चरण में 1 हजार रिचार्जिंग बोरवेल लगाएगी।

राजस्थान की सीमा के 300 टेलों तक पहुंचाया पानी

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली बार प्रदेश में हमारी सरकार ने राजस्थान की सीमा के साथ लगते 300 टेलों, जहां पिछले 25 वर्षों से पानी नहीं पहुंचा, था वहां भी हमारी सरकार ने पानी पहुंचाया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रगतिशील किसान आगे अन्य किसानों को प्र‌गतिशील बनाने में सहयोग करेंगे, उन किसानों को सरकार की ओर से प्रोत्साहित करने के लिए ईनाम भी दिए जाएंगे।

रिचार्जिंग बोरवेल पर सब्सिडी पाने के लिए पात्रता

हरियाणा सरकार की इस सब्सिडी का लाभ केवल हरियाणा राज्य के किसानों को मिलेगा। साथ ही इसका लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा जिनके पास कृषि योग्य भूमि है।

आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

हरियाणा सरकार की इस योजना में आवेदन करने वाले किसानों को जिन दस्तावेजों की आवश्यकता की होगी व इस प्रकार से है

  • आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड
  • आवेदन करने वाले किसान का निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदन करने वाले किसान का बैंक खाता की जानकारी
  • आवेदन करने वाले किसान का मोबाइल नंबर
  • आवेदन करने वाले किसान के खेत की खेतौनी व जमीन के कागजात
  • आवेदन करने वाले किसान की पासपोर्ट साइज की फोटो

रिचार्जिंग बोरवेल पर सब्सिडी पाने के लिए कैसे करें आवेदन

हरियाणा राज्य सरकार की इस रीचार्जिंग बोरवेल पर सब्सिडी का लाभ पाने के लिए आवेदन की प्रक्रिया को ऑनालइन कर दिया गया है। यदि आप भी हरियाणा राज्य के किसान हैं और अपने खेत में फसलों की सिंचाई करने के लिए रिचार्जिंग बोरवेल लगवाना चाहते हैं तो सिंचाई और जल संसाधन विभाग, हरियाणा की वेबसाइट hid.gov.in पर जाकर आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के कृषि विभाग के कार्यालय में भी आप संपर्क कर लाभ ले सकते हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों फोर्स ट्रैक्टर, डिजिट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹1.10 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 4,30,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई
₹1.28 लाख का कुल बचत

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई

36 एचपी | 2020 Model | टोंक, राजस्थान

₹ 5,00,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
मैसी फर्ग्यूसन 5118
₹2.46 लाख का कुल बचत

मैसी फर्ग्यूसन 5118

20 एचपी | 2022 Model | सतारा, महाराष्ट्र

₹ 1,28,800
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स
₹0.49 लाख का कुल बचत

फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स

50 एचपी | 2023 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 7,41,285
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें