बेटियों के लिए जल्द शुरू होगी लाडो प्रोत्साहन योजना, मिलेंगे 2 लाख रुपए

Share Product प्रकाशित - 07 Dec 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

बेटियों के लिए जल्द शुरू होगी लाडो प्रोत्साहन योजना, मिलेंगे 2 लाख रुपए

जानें, क्या है योजना और इससे कैसे मिलेगा लाभ

सरकार की ओर से देश के किसानों सहित अन्य वर्गों के लिए कई लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनका उन्हें लाभ मिल रहा है। इन्हीं योजनाओं की कड़ी में एक और योजना लाडो प्रोत्साहन योजना जुड़ने वाली है जिसे जल्द शुरू किया जाएगा। यह योजना राज्य की बेटियों के लिए शुरू की जाएगी। लाड़ली लक्ष्मी योजना की तर्ज पर प्रदेश में जल्द शुरू होने वाली इस योजना की चर्चा इन दिनों बहुत हो रही है। खास बात यह है कि इस योजना के तहत प्रदेश की बेटियों को सरकार की ओर से 2 लाख रुपए का बॉन्ड दिया जाएगा। इस योजना के तहत राज्य की बेटियों को अलग-अलग स्तर पर सरकार की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ ही बेटियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको क्या है लाडो प्रोत्साहन योजना, इस योजना में कैसे मिलेगा लाभ, इस योजना के लिए क्या है पात्रता, योजना का लाभ लेने के लिए कैसे किया जा सकता है आवेदन और आवेदन के लिए किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता आदि सहित योजना से संबंधित पूरी जानकारी दे रहे हैं। 

क्या है लाडो प्रोत्साहन योजना

लाड़ली लक्ष्मी योजना की तर्ज पर प्रदेश में शुरू की जाने वाली लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत प्रदेश की बेटियों को 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके तहत बेटी के जन्म पर सरकार की ओर से 2 लाख सेविंग बॉन्ड दिया जाएगा। इस सेविंग बॉन्ड के माध्यम से बेटियों को सहायता राशि दी जाएगी। यह राशि सीधी बेटियों के खाते में दी जाएगी। सरकार का मानना है कि इस योजना से राज्य में भ्रूण हत्या पर रोक लगेगी और बेटियों को भी बेटों की तरह आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। इस योजना का लाभ मुख्य रूप से आर्थिक रूप से कमजोर व गरीब परिवार की बेटियों को दिया जाएगा। 

लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत कैसे मिलेगा लाभ

लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत बेटियों को 2 लाख रुपए की राशि सरकार की ओर से दी जाएगी। इसके तहत जब बच्ची 6वीं कक्षा में आएगी तो सरकार हर साल 6,000 रुपए जमा कराएगी। जब बच्ची 9वीं कक्षा में आएगी तब उसके खाते में 8,000 रुपए दिए जाएंगे और कक्षा 10वीं में 10,000 रुपए की राशि दी जाएगी। इसी प्रकार जब बच्ची 11वीं कक्षा में पहुंचेगी तब उसे 12,000 रुपए दिए जाएंगे और कक्षा 12वीं में आने पर उसके खाते में 14,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके बाद यदि बेटी वोकेशनल एजुकेशन की पढ़ाई करती है तो उसके खाते में सरकार की ओर से 15,000 रुपए जमा कराए जाएंगे। जब लड़की 21 साल की हो जाएगी, तब सरकार उसके खाते में एक लाख रुपए और जमा कराएगी। इस प्रकार इस योजना के तहत राज्य की बेटियों को ब्याज सहित कुल 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। 

Buy Used Tractor

लाडो प्रोत्साहन योजना के लिए क्या रहेगी पात्रता

लाडो प्रोत्साजन योजना को राजस्थान राज्य में लागू किया जाएगा। इसके लिए जो पात्रता रखी जाएंगी, वे इस प्रकार से हैं

  • बालिका का जन्म राजस्थान में ही होना चाहिए। 
  • बालिका के माता-पिता राजस्थान के निवासी होने चाहिए।
  • बालिका के माता-पिता की वार्षिक आय 2 लाख रुपए से कम होनी चाहिए। 

लाडो प्रोत्साहन योजना में आवेदन के लिए किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता

लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत आवेदन करते समय आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, लाडो प्रोत्साहन योजना में आवेदन के लिए आपको जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं

  • बालिका का जन्म प्रमाण-पत्र
  • माता-पिता निवास प्रमाण-पत्र
  • बालिका का आधार कार्ड
  • माता-पिता का आधार कार्ड
  • माता-पिता का आय प्रमाण-पत्र
  • परिवार पहचान पत्र
  • परिवार राशन कार्ड
  • बालिका के शैक्षणिक योग्यता दस्तावेज
  • बैंक खाता विवरण, इसके लिए बैंक पासबुक की कॉपी
  • बालिका का पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर 

लाडो प्रोत्साहन योजना के लिए कैसे करना होगा आवेदन

राजस्थान में लाडो प्रोत्साहन योजना अभी लागू नहीं हुई है। भाजपा ने विधानसभा चुनाव से पहले अपने घोषणा पत्र में मोदी की 10 गारंटी को शामिल किया था और कहा था कि राजस्थान में यदि बीजेपी की सरकार बनती है तो हम राज्य की नवजात बेटियों के लिए लाडो प्रोत्साहन योजना शुरू करेंगे। अब चूंकि राजस्थान में भाजपा पूर्ण बहुमत से चुनाव जीतकर आई है। ऐसे में राजस्थान में लाडो प्रोत्साहन योजना जल्द शुरू की जा सकती है और जल्द ही इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। योजना के लिए अभी तक आधिकारिक वेबसाइट शुरू नहीं की गई है। जैसे ही राज्य में लाडो प्रोत्साहन योजना शुरू की जाएगी और इसके लिए आवेदन शुरू होंगे इसकी जानकारी हम आपको ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से देंगे तो बने रहिये ट्रैक्टर जंक्शन के साथ।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। हम किसानों को जागरूक और समृद्ध बनाने में विश्वास रखते हैं। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम किसान को फायदा पहुंचाने वाली सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों इंडो फार्म ट्रैक्टरडिजिट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। हम आपको सभी कंपनियों के नए ट्रैक्टर मॉडल की जानकारी कीमत, फीचर व स्पेसिफिकेशन्स के साथ देते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back