ट्रैक्टर सब्सिडी योजना: सिर्फ 35 हजार में मिलेंगे मिनी ट्रैक्टर और सहायक उपकरण

Share Product प्रकाशित - 09 Mar 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

ट्रैक्टर सब्सिडी योजना: सिर्फ 35 हजार में मिलेंगे मिनी ट्रैक्टर और सहायक उपकरण

मिनी ट्रैक्टर योजना: मिनी ट्रैक्टर, रोटावेटर, कल्टीवेटर और ट्रेलर पर मिलेगी 90 प्रतिशत सब्सिडी

होली से पहले देश के लाखों किसानों के लिए खुशखबरी है। छोटे और सीमांत किसानों की खेती को आसान करने के लिए सिर्फ 35 हजार रुपए में मिनी ट्रैक्टर और सहायक उपकरण देने की योजना का लाभ मिल सकता है। इस योजना की सबसे खास बात यह है कि इसमें कमजोर वर्ग के किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी। भारत में ट्रैक्टर सब्सिडी योजना के तहत हर साल किसानों को ट्रैक्टर पर सब्सिडी दी जाती है लेकिन इस मिनी ट्रैक्टर योजना से किसानों को जो फायदा पहुंचेगा शायद वो पहले ही कभी पहुंचा हो। इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन हर साल किसानों से आमंत्रित किए जाते हैं। ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही योजना शुरू होगी।

Buy Used Tractor

ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में मिनी ट्रैक्टर योजना के तहत मिनी ट्रैक्टर पर सब्सिडी, किन किसानों का होगा चयन, आवेदन कैसे करें, ऑन लाइन लिंक आदि की जानकारी दी जा रही है, तो बने रहे हमारे साथ।

Tractor Subsidy Yojana 2024: इन किसान परिवारों को मिलेगा सबसे पहले लाभ

खेती में छोटे किसानों की भूमिका को स्वीकारते हुए सरकार ने गरीब किसानों को ट्रैक्टर का मालिक बनाने की योजना शुरू की है। इस योजना के तहत छोटे किसानों को 90 प्रतिशत सब्सिडी पर ट्रैक्टर व सहायक कृषि उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। किसानों को सिर्फ 35 हजार रुपए खुद खर्च करने होंगे। शेष राशि सरकार द्वारा दी जाएगी। इस योजना का लाभ महाराष्ट्र राज्य के किसान परिवारों को मिलेगा। महाराष्ट्र के अधिकांश किसान परिवार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते हैं। उन्हें हर साल खेती के कार्यों को पूरा करने के लिए साहूकारों से कर्ज लेना पड़ता है। सरकार कई योजनाओं से उनकी आर्थिक स्थिति को सुधारने में जुटी हुई है। अब समाज कल्याण विभाग महाराष्ट्र ने मिनी ट्रैक्टर योजना शुरू की है।

इस योजना के तहत अनुसूचित जाति के स्वयं सहायता समूहों और नव बौद्ध समूहों को 90 प्रतिशत सब्सिडी पर मिनी ट्रैक्टर व सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। सरकार की ओर से 3 लाख 15 हजार रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। स्वयं सहायता समूहों को मात्र 10 प्रतिशत राशि जमा करानी होगी। यह राशि मात्र 35 हजार रुपए होगी।

मिनी ट्रैक्टर सब्सिडी योजना : ये उपकरण भी मिलेंगे

महाराष्ट्र की मिनी ट्रैक्टर योजना के तहत किसानों को मिनी ट्रैक्टर के अलावा सहायक उपकरण भी मिलेंगे। जिनकी सूची इस प्रकार है :

  • कल्टीवेटर
  • रोटावेटर
  • ट्रेलर

 मिनी ट्रैक्टर योजना के लिए पात्रता शर्तें

महाराष्ट्र में अनुसूचित जाति और नव-बौद्ध समूहों के स्वयं सहायता समूहों को मिनी ट्रैक्टर और उसके सहायक उपकरणों की पूर्ति के लिए योजना संचालित है। योजना में लाभ लेने के लिए पात्रता शर्तें इस प्रकार है :

  • अनुसूचित जाति और नवबौद्धों के स्वयं सहायता समूह के सदस्य महाराष्ट्र राज्य के निवासी होने चाहिए।
  • स्वयं सहायता समूह के 80 प्रतिशत सदस्य अनुसूचित जाति या नवबौद्ध होने चाहिए।
  • अध्यक्ष और सचित अनुसूचित जाति वर्ग का होना चाहिए।
  • ट्रैक्टर और उसके सहायक उपकरण की खरीद के लिए 3.15 लाख रुपए की सब्सिडी अनुमन्य रहेगी।
  • निर्धारित लक्ष्य से अधिक वित्तीय सहायता प्राप्त होने पर स्वयं सहायता समूहों का चयन लॉटरी द्वारा किया जाएगा।

आवेदन के बाद ऐसे होगा चयन

सबसे पहले आवेदक को पूर्ण एवं सटीक जानकारी भरकर आवेदन पत्र को विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन जमा कराना होगा। यदि आवेदक द्वारा प्रस्तुत आवेदन वैध है तो इस आवेदन का सारांश प्रिंट सभी सदस्यों के हस्ताक्षर द्वारा प्रमाणित कर ऑनलाइन जमा करना होगा। लक्ष्य से अधिक आवेदन मिलने की स्थिति में सभी वैध आवेदनों में से लॉटरी के माध्यम से लाभार्थियों का चयन किया जाएगा। इसके बाद बिल रसीद जमा करानी होगी। लाभार्थियों द्वारा खरीदी गई सामग्री एवं वाहन की रसीद ऑनलाइन जमा करानी होगी। जमा रसीद में विक्रेता का जीएसटी नंबर, खरीद नंबर, खरीद की तारीख, वाहन चेचिस नंबर, उपकरण क्रमांक आदि का विस्तृत विवरण दर्ज होा चाहिए। इसके अलावा क्रय की मूल रसीद सहायक आयुक्त समाज कल्याण विभाग के कार्यालय में जमा करानी होगी।

वाहन लाइसेंस जमा कराना भी अनिवार्य

योजना के तहत लाभार्थयों को खरीदे गए वाहनों के लिए आरटीओ के माध्यम से वाहन लाइसेंस ऑनलाइन जमा कराना होगा। इसके अलावा वाहन लाइसेंस की मूल प्रति सहायक आयुक्त समाज कल्याण विभाग के कार्यालय में जमा करना अनिवार्य है।

मिनी ट्रैक्टर सब्सिडी के लिए आवश्यक दस्तावेज (Mini Tractor Subsidy Yojana)

मिनी ट्रैक्टर व सहायक उपकरणों पर सब्सिडी के लिए कुछ दस्तावेज अनिवार्य किए गए हैं जो इस प्रकार है :

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी
  • बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जाति प्रमाण पत्र
  • समूह सदस्यों का प्रमाणपत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर

सब्सिडी पर मिनी ट्रैक्टर के लिए कहां करें आवेदन

मिनी ट्रैक्टर पर सब्सिडी के लिए आवेदक किसान को वेबसाइट https://mini.mahasamajkalyan.in पर आवेदन की स्थिति को चेक करना होगा। नए लक्ष्यों के साथ हर साल आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। इसके अलावा योजना की विस्तृत जानकारी https://sjsa.maharashtra.gov.in/mr पर भी मिल जाएगी। आवेदन करने के इच्छुक किसान संबंधित जिले के सहायक आयुक्त समाज कल्याण से भी संपर्क कर सकते हैं।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back