यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

खुशखबरी : महिलाओं दो फ्री गैस सिलेंडर देगी सरकार, दिशा निर्देश जारी

प्रकाशित - 18 Oct 2023

जानें, क्या है सरकार की योजना और इससे कैसे मिलेगा लाभ

दीवाली के त्योहार से पहले ही सरकार ने महिलाओं को दिवाली का तोहफा दे दिया है। अब महिलाओं को दीवाली पर फ्री गैस सिलेंडर (free gas cylinder) दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। इसके लिए सीएम ने संबंधित अधिकारियों दिशा निर्देश भी जारी कर दिए हैं। हाल ही में हुई मुख्य सचिव की अध्यक्षता में लखनऊ में हुई बैठक में यह फैसला लिया है कि महिलाओं को साल में दो बार फ्री सिलेंडर दिए जाएंगे। इसके तहत एक सिलेंडर दीवाली पर और दूसरा फ्री सिलेंडर होली पर दिया जाना तय हुआ है। बता दें कि यूपी की योगी सरकार ने सत्ता में आने से पहले अपने घोषणा पत्र में साल दो फ्री सिलेंडर देने की घोषणा की थी जिसे अब पूरा किया गया है। खाद्य एवं रसद विभाग के इस प्रस्ताव पर जल्द कैबिनेट की मंजूरी ली जाएगी और उसके बाद दिवाली से पहले इसे पूरा कर लिया जाएगा। राज्य सरकार के इस फैसले से 1 करोड़ 75 लाख उज्जवला गैस सिलेंडर लाभार्थियों को फ्री सिलेंडर का लाभ प्राप्त हो सकेगा।

महिलाओं के खाते में दी जाएगी गैस सिलेंडर की सब्सिडी

जिन महिला उपभोक्ता का पीएम उज्जवला योजना के तहत रसाई गैस सिलेंडर कनेक्शन है, उन महिलाओं को फ्री गैस सिलेंडर का लाभ प्रदान किया जाएगा। सब्सिडी पैसा महिलाओं के खाते में दिया जाएगा। हालांकि महिलाओं को गैस एजेंसी से पूरे पैसे में सिलेंडर खरीदना होगा। गैस सिलेंडर की खरीद के बाद लाभार्थियों के खाते में सब्सिडी की राशि ट्रांसफर की जाएगी। सब्सिडी की राशि डीबीटी द्वारा सीधे लाभार्थियों के खाते में भेजी जाएगी। इसलिए जिन लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन उज्जवला योजना के तहत नहीं कराया है वे जल्द ही अपना रजिस्ट्रेशन इसमें करवा ले ताकि आपको दीवाली पर मिलने वाले फ्री गैस सिलेंडर का लाभ मिल सके। बता दें कि इस योजना को लागू करने के लिए बजट में 3301.74 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

इधर राजस्थान में महिलाओं को 500 रुपए मिल रहा है रसोई गैस सिलेंडर

राजस्थान में उज्जवला योजना के तहत महिलाओं को 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जा रहा है। यह लाभ महंगाई राहत कैम्प में रजिस्ट्रेशन कराने वाली महिलाओं को मिल रह है। इसके तहत महिलाओं को प्रतिमाह 500 रुपए में सिलेंडर उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से लाभार्थी महिलाओं के खाते में सब्सिडी राशि ट्रांसफर की जा रही है। बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से उज्जवला योजना में 300 रुपए की सब्सिडी दी जा रही है और शेष सब्सिडी राशि राज्य सरकार स्वयं वहन कर रही है। ऐसे में उज्जवला योजना से जुड़ी महिला लाभार्थियों को 500 रुपए में सिलेंडर का लाभ मिल रहा है।

मध्यप्रदेश में लाड़ली बहनों को मिला 450 रुपए में गैस सिलेंडर का लाभ

मध्यप्रदेश में महिलाओं के लिए लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) नाम से योजना चलाई जा रही है। इसके तहत सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाड़ली बहना योजना से जुड़ी महिलाओं को 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर प्रदान किया जा रहा है। वहीं कांग्रेस ने भी अपने घोषणा पत्र में 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिए जाने की घोषणा की हुई है।

कैसे मिलेगा फ्री गैस सिलेंडर का लाभ (How to get the benefit of free gas cylinder)

जिन महिलाओं ने उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन लिया है। उन्हें इसका लाभ मिलेगा। जिन महिलाओं का उज्ज्वला के तहत गैस कनेक्शन नहीं है, उन्हें इसका लाभ नहीं मिल पाएगा। ऐसे में यदि आपने अभी तक उज्जवला योजना में गैस कनेक्शन के लिए अप्लाई नहीं किया है तो फटाफट करें ताकि आपको भी फ्री गैस सिलेंडर का लाभ मिल सके। आपकी सुविधा के लिए हम उज्जवला योजना के तहत फ्री गैस कनेक्शन (free gas connection) प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया नीचे दे रहे हैं।

कैसे कराएं उज्जवला योजना में रजिस्ट्रेशन (How to register in Ujjwala scheme)

यदि आप अभी बीपीएल (BPL) परिवार से है और अभी तक आपको पीएम उज्जवला योजना (PM Ujjwala Scheme) का लाभ नहीं मिला है तो आप इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवा कर इसका लाभ प्राप्त कर सकती हैं। इस योजना के तहत आपको भी फ्री या सब्सिडी पर रसोई गैस सिलेंडर प्राप्त हो सकेगा। उज्जवला योजना में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया (Process of online application in Ujjwala scheme) इस प्रकार से है

  • सबसे पहले आपको उज्जवला योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.pmuy.gov.in पर जाना होगा।
  • यहां होम पेज पर अप्लाई फॉर पीएमयूवाई कनेक्शन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करते ही आपके सामने एक डायलॉग बॉक्स खुलेगा। इसमें कई विकल्प होंगे। इन विकल्पों में अलग-अलग गैस कंपनियों के सिलेंडर प्राप्त करने की लिंक होगी जिसमें भारत गैस, एचपी गैस, इंडेन गैस का विकल्प मिलेगा।
  • आपको इनमें से किसी एक बॉक्स पर क्लिक करना होगा जिस कंपनी का आप गैस सिलेंडर लेना चाहते हैं।
  • इसके बाद आपके सामने एक और पेज खुलेगा जिसमें आपको आपका नाम, डिस्ट्रीब्यूर का नाम, मोबाइल नंबर, पता, पिन कोड जैसी जानकारियां भरनी होगी।
  • सभी जानकारी अच्छे से भरने के बाद आपको मांगे गए सभी दस्तावेजों को जमा करना होगा।
  • इसके बाद आपको अप्लाई के बटन पर क्लिक करना होगा। इस प्रकार आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।

पीएम उज्जवला योजना में आवेदन के लिए किन दस्तावेजों (documents) की होगी आवश्यकता

पीएम उज्जवला योजना के तहत फ्री गैस कनेक्शन (free gas connection) पाने के लिए आपको आवेदन करना होगा। आवेदन करते समय आपको जिन दस्तावेजों (documents) की आवश्यकता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं

  • आवेदक करने वाली महिला का आधार कार्ड
  • आवेदक का बैंक खाता विवरण, इसके लिए पासबुक की कॉपी
  • रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो
  • आवेदक का निवास का प्रमाण-पत्र
  • आवेदक का बीपीएल कार्ड
  • आवेदक का आयु प्रमाण-पत्र
  • आवेदक का जाति प्रमाण-पत्र (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, बीपीएल व पिछड़ा वर्ग के लिए)
  • आवेदक का वोटर आईडी
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों स्वराज ट्रैक्टरमैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस
₹4.90 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस

47 एचपी | 2014 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 2,87,500
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस
₹1.20 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस

42 एचपी | 2023 Model | डूंगरपुर, राजस्थान

₹ 5,90,250
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹1.10 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 4,30,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स
₹0.49 लाख का कुल बचत

फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स

50 एचपी | 2023 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 7,41,285
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें