पशु घर बनाने के लिए सरकार देगी एक लाख रुपए

Share Product प्रकाशित - 09 Feb 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

पशु घर बनाने के लिए सरकार देगी एक लाख रुपए

जानें, कौनसी है योजना और इससे कैसे मिलेगा पशुपालक किसानों को लाभ

सरकार की ओर से किसानों को खेती के साथ ही पशुपालन करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। हाल ही में राजस्थान सरकार ने अपने बजट 2024 में पशुपालकों के लिए एक अहम घोषणा की है। सरकार की इस घोषणा से पशुपालक किसानों को काफी लाभ होगा।

Buy Used Tractor

दरअसल राजस्थान सरकार ने अपने अंतरिम बजट में किसानों की तरह ही पशुपालकों के लिए भी क्रेडिट कार्ड जारी करने की घोषणा की है। इसके लिए राज्य सरकार गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना (Gopal Credit Card Yojana) शुरू करने जा रही है। इस योजना के तहत पशुपालन के विभिन्न कार्यों के लिए ऋण प्रदान किया जाएगा। इस योजना के तहत पशुपालक व डेयरी किसान (cattle herders and dairy farmers) पशु आवास (Animal Shelters) बनाने के लिए भी ऋण प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के माध्यम से किसान गोपाल क्रेडिट कार्ड (Gopal Credit Card) के जरिये बिना किसी ब्याज के एक लाख रुपए का ऋण आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के प्रथम चरण में राज्य के 5 लाख पशुपालक व डेयरी किसानों को लाभ प्रदान किया जाएगा।

क्या है गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना (What is Gopal Credit Card Yojana)

राज्य सरकार ने हाल ही पेश किए बजट में प्रदेश के पशुपालकों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan credit card) की तर्ज पर गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना (Gopal Credit Card Yojana) शुरू करने की घोषणा की है। इस योजना के तहत पशुपालकों को गोपाल क्रेडिट कार्ड (Gopal Credit Card) प्रदान किए जाएंगे। खास बात यह है कि इस कार्ड के जरिये पशुपालक किसान बैंक से एक लाख रुपए का ऋण बिना किसी ब्याज के प्राप्त कर सकेंगे। इस योजना का लाभ राज्य के लाखों पशुपालक व डेयरी किसानों को मिलेगा। सरकार द्वारा इस योजना को चलाने का मुख्य उद्देश्य इस वर्ष राज्य के करीब 5 लाख पशुपालकों और डेयरी किसानों को ऋण मुक्त करना है।

योजना के तहत किन कामों के लिए मिलेगा ऋण (For what purposes will the loan be given under the scheme)

गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना (Gopal Credit Card Yojana)  के तहत पशुपालक व डेयरी किसान डेयरी से संबंधित गतिविधियां जैसे- पशु शेड (पशु घर) निर्माण, खेली का निर्माण तथा दुग्ध/चारा/बांटा संबंधी उपकरण आदि खरीदने के लिए बिना किसी ब्याज के एक लाख रुपए का बैंक ऋण प्राप्त कर सकेंगे। इस योजना के लिए सरकार ने बजट में 150 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।

किसान क्रेडिट कार्ड की तरह ही काम करेगा गोपाल क्रेडिट कार्ड (Gopal Credit Card will work like Kisan Credit Card)

किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan credit card) की तर्ज पर पशुपालकों व डेयरी किसानों के लिए गोपाल क्रेडिट कार्ड (Gopal Credit Card) प्रदान किए जाएंगे। गोपाल क्रेडिट कार्ड भी किसान क्रेडिट कार्ड की तरह ही काम करेगा। जैसे किसान क्रेडिट कार्ड के जरिये किसानों को बहुत ही कम ब्याज पर ऋण मिलता है। वहीं समय पर ऋण चुकाने पर किसान का ब्याज में छूट दी जाती है। ठीक उसी प्रकार गोपाल क्रेडिट कार्ड से पशुपालकों को लाभ होगा। बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Kisan credit card Yojana) चलाई जा रही है। इस योजना के तहत किसानों को फसल उत्पादन, पशुपालन और मछली पालन के लिए 4 प्रतिशत की ब्याज दर पर ऋण प्रदान किया जाता है। वहीं कुछ राज्य सरकारें इस योजना के तहत किसान को ब्याज मुक्त ऋण भी उपलब्ध कराती हैं। इसके तहत किसानों को समय से पहले ऋण चुकाने पर लोन पर लगने वाला ब्याज माफ कर किया जाता है। राजस्थान सरकार की ओर से गोपाल क्रेडिट कार्ड (Gopal Credit Card) पर बिना ब्याज ऋण की योजना शुरू होने पर पशुपालक व डेयरी किसानों को बैंक से आसानी से अल्पकालीन ऋण मिल सकेगा।

गोपाल क्रेडिट कार्ड के किन दस्तावेजों की हाेगी आवश्यकता (What documents will be required for Gopal Credit Card)

किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर शुरू होने वाली गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना (Gopal Credit Card) में आवेदन के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। इस योजना में आवेदन के लिए आपको जिन मुख्य दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं

  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड
  • आवेदक का पैन कार्ड
  • आवेदक का मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो आदि।

गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना की आवेदन प्रक्रिया (Application Process of Gopal Credit Card Scheme)

राजस्थान सरकार की ओर से अभी राजस्थान बजट 2024-25 के तहत गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना (Gopal Credit Card Yojana) की घोषणा मात्र की गई है। ऐसे में गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवेदन के संबंध में विस्तृत जानकारी अभी फिलहाल उपलब्ध नहीं है। उम्मीद है कि जल्द ही सरकार इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया से संबंध में दिशा-निर्देश जारी करेगी। जैसे ही राज्य सरकार की ओर से गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना की आवेदन प्रक्रिया (Application Process of Gopal Credit Card Scheme) के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे वैसे ही हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको इसके बारे में जानकारी देंगे, ऐसे में हमेशा अपडेट रहने के लिए बने रहिये ट्रैक्टर जंक्शन के साथ।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों कुबोटा ट्रैक्टरवीएसटी ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back