किसानों को सरकार देगी पुरस्कार, यहां करें आवेदन

Share Product प्रकाशित - 10 Dec 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

किसानों को सरकार देगी पुरस्कार, यहां करें आवेदन

जानें, कृषक उद्यम पुरस्कार के लिए पात्रता, शर्तें व आवेदन का तरीका

सरकार की ओर से किसानों को कृषि में नवीन तकनीक के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इसके लिए समय-समय पर प्रगतिशील किसानों को पुरस्कृत किया जाता है। प्रगतिशील किसानों से तात्पर्य ऐसे किसानों से है जिन्होंने खेती में कोई विशेष तकनीक का इस्तेमाल कर उत्पादन में बढ़ोतरी की है। इसी के साथ ही पशुपालक किसानों को भी अधिक दूध उत्पादन के लिए पुरस्कृत किया जाता है। इस तरह सरकार अपनी योजनाओं से खेती व पशुपालन करने वाले किसानों को पुरस्कार प्रदान करती है।

Buy Used Tractor

इसी कड़ी में कृषि विभाग, कृषि के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले किसानों को आत्मा योजना के तहत पुरस्कार देने जा रहा है। इसके लिए राज्य के किसानों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। राज्य के किसान इसमें 20 दिसंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।

कृषक उद्यम पुरस्कार में कितनी मिलेगी राशि

आत्मा योजना के तहत कृषि, पशुपालन व डेयरी, उद्यानिकी, जैविक खेती व नवाचारी खेती करने वाले किसानों को पुरस्कृत किया जाएगा। यह पुरस्कार पंचायत समिति स्तर, जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर किसानों का चयन कर प्रदान किए जाएंगे। इस योजना में विजेता किसान को पंचायत समिति स्तर पर 10,000 रुपए, जिला स्तर पर 25,000 रुपए और राज्य स्तर पर 50,000 रुपए की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी।  

कृषक उद्यम पुरस्कार के लिए आवेदन हेतु किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता

कृषक उद्यम पुरस्कार के लिए आवेदन पत्र में आपको अपना नाम, पिता का नाम, स्थायी पता व पंचायत समिति का उल्लेख करना होगा। आवेदन के समय आपको जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं-

  • आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड
  • आवेदन करने वाले किसान का मोबाइल नंबर
  • आवेदन करने वाले किसान का बैंक खाता नंबर एवं आईएफएससी कोड
  • आवेदन करने वाले किसान का निवास प्रमाण-पत्र
  • कृषि एवं संबंधित क्षेत्रों में किए गए कार्यों का विवरण इसके साक्ष्य के लिए दस्तावेज, फोटोग्राफ, सीडी, डीवीडी आदि।

कैसे करें कृषक उद्यम पुरस्कार के लिए आवेदन

जो किसान कृषक पुरस्कार के लिए आवेदन करना चाहते हैं या किसान द्वारा स्वयं अथवा निर्वाचित जन प्रतिनिधि, संस्था, विभाग अथवा अन्य व्यक्ति, जिस कृषक को सम्मान योग्य समझते हैं, वे संबंधित किसान का आवेदन स्थानीय सहायक निदेशक कृषि विस्तार, सहायक कृषि अधिकारी या कृषि पर्यवेक्षक के माध्यम से भिजवा सकते हैं। इसके अलावा आवेदन सीधे ही अपने जिले के उपनिदेशक कृषि एवं परियोजना निदेशक आत्मा को भिजवा सकते हैं। कृषक उद्यम पुरस्कार की अधिक जानकारी के लिए किसान अपने जिले के कृषि विभाग से संपर्क कर सकते हैं।

कृषक पुरस्कार के लिए यह किसान होंगे पात्र

कृषक पुरस्कार के लिए राजस्थान के किसान पात्र होंगे। क्योंकि यह योजना कृषि विभाग राजस्थान की ओर से चलाई जा रही है। ऐसे में राजस्थान राज्य के किसान ही इसमें आवेदन कर सकेंगे। अन्य राज्य के किसान इस योजना के लिए पात्र नहीं होगे। इसके अलावा आत्मा योजना के तहत पिछले वर्षों में किसी भी पंचायत समिति, जिला एवं राज्य स्तर पर पुरस्कृत किए गए किसान, इस वर्ष 2023-24 के लिए आवेदन के पात्र नहीं होंगे। इस योजना के तहत राज्य के उन्हीं किसानों का चयन किया जाएगा जिन्होंने पहले कभी किसी भी स्तर पर यह पुरस्कार नहीं जीता है।

क्या है आत्मा योजना

किसानों को नई-नई तकनीक अपनाने और नवाचार के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आत्मा योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के कई अन्य उद्देश्य भी हैं। इसके तहत किसानों को तकनीकी ज्ञान में बढ़ोतरी के लिए ट्रेनिंग भी दी जाती है। किसान को जिले के अंदर और जिले के बाहर तकनीकी भ्रमण पर भी ले जाया जाता है। योजना में किसानों को ट्रेनिंग प्रोग्राम व टूर के लिए भत्ता राशि भी दी जाती है। इसके अलावा यदि राज्य का कोई किसान या कोई संस्था फसलों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए कोई नवाचार कर रहे हैं तो उसे आत्मा योजना के तहत पुरस्कृत किया जाता है। इसमें प्रत्येक जिले के लिए 5 लाख रुपए की राशि का प्रावधान सरकार की ओर से किया गया है। आत्मा योजना केंद्र और राज्य के समन्वय से चलाई गई वित्त पोषित योजना है जिसमें 60 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार और शेष 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार की ओर से खर्च की जाती है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। हम किसानों को जागरूक और समृद्ध बनाने में विश्वास रखते हैं। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम किसान को फायदा पहुंचाने वाली सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों डिजिट्रैक ट्रैक्टरवीएसटी ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। हम आपको सभी कंपनियों के नए ट्रैक्टर मॉडल की जानकारी कीमत, फीचर व स्पेसिफिकेशन्स के साथ देते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back