यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

लोकसभा चुनाव से पहले सरकार का बड़ा ऐलान - बेटियों को मिलेंगे 25,000 रुपए

प्रकाशित - 20 Feb 2024

जानें, क्या है राज्य सरकार की योजना और इससे बेटियों को कितना होगा लाभ

लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही सरकार की ओर से एक बार फिर से किसानों सहित समाज के अन्य वर्गों के लिए योजनाओं की घोषणाएं की जाने लगी हैं। इसमें किसी राज्य में किसानों के लिए ऋण माफी योजना की घोषणा की जा रही है तो कहीं लोगों को बिजली बिल में राहत प्रदान की जा रही है। इसी कड़ी में प्रदेश की बेटियों को राज्य सरकार की ओर से 25,000 रुपए देने की घोषणा की गई है। इसमें बेटियों के जन्म से लेकर उनकी पढ़ाई तक का खर्च सरकार की ओर से दिया जाएगा। सरकार की ओर से लिए गए इस निर्णय का लाभ प्रदेश की लाखों बेटियों को मिल सकेगा।

दरअसल राज्य सरकार की ओर से महिलाओं के साथ ही प्रदेश की बेटियों के लिए एक खास योजना चलाई जा रही है जिसका नाम मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना (Mukhyamantri Sumangala Yojana) है। इस योजना के तहत बेटी के जन्म से लेकर उसकी पढ़ाई तक के खर्च में सरकार की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना के माध्यम से पहले प्रदेश की बेटियों को 15,000 रुपए प्रदान किए जाते थे, लेकिन अब इसकी राशि को बढ़ा कर 25,000 रुपए कर दिया है। ऐसे में अब इस योजना के तहत आवेदन करने वाली बेटियों को सरकार की ओर से 25,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। योजना के तहत बढ़ी हुई राशि का लाभ बेटियों को 1 अप्रैल 2024 से मिल सकेगा।

अब तक इस योजना में कितनी मिलती है किस्त में राशि (How much amount is received in installments till now in this scheme)

राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना (Mukhyamantri Sumangala Yojana) के तहत अब प्रदेश की बेटियों को पहले से दुगुना लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत किस्त की राशि छह किस्तों में दी जाती है जो अभी तक प्रदेश की बेटियों को निम्न प्रकार से प्रदान की जा रही है

  • प्रथम किस्त: बालिका के जन्म पर - 2,000 रुपए
  • द्वितीय किस्त: बालिका के एक वर्ष के सभी टीकाकरण होने के बाद - 1,000 रुपए  
  • तृतीय किस्त: चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान प्रथम कक्षा में प्रवेश के समय- 2,000 रुपए  
  • चतुर्थ किस्त: बालिका के छठी कक्षा में प्रवेश लेने पर - 2,000 रुपए   
  • पंचम किस्त: चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान नवीं कक्षा में प्रवेश लेने पर 3,000 रुपए
  • षष्ठम् किस्त: बेटी के 10वीं व 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान स्नात्तक डिग्री या कम से कम दो वर्षीय डिप्लोमा में प्रवेश लेने पर 5,000 रुपए प्रदान किए जाते हैं।

1 अप्रैल 2024 से प्रति किस्त कितनी बढ़कर मिलेगी राशि (How much will the amount received per installment increase from April 1, 2024)

इस योजना के तहत लाभार्थी पात्र बालिकाओं को 1 अप्रैल 2024 से 15,000 की जगह 25,000 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। इसके तहत प्रति किस्त अब बालिकाओं को बढ़कर राशि मिलेगी जिसका विवरण इस प्रकार से है

  • प्रथम किस्त: बालिका के जन्म पर - 5,000 रुपए
  • द्वितीय किस्त: बालिका के एक वर्ष के सभी टीकाकरण होने के बाद - 2,000 रुपए  
  • तृतीय किस्त: चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान प्रथम कक्षा में प्रवेश के समय- 3,000 रुपए  
  • चतुर्थ किस्त: बालिका के छठी कक्षा में प्रवेश लेने पर - 3,000 रुपए   
  • पंचम किस्त: चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान नवीं कक्षा में प्रवेश लेने पर - 5,000 रुपए
  • षष्ठम् किस्त: बेटी के 10वीं व 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान स्नात्तक डिग्री या कम से कम दो वर्षीय डिप्लोमा में प्रवेश लेने पर 7,000 रुपए प्रदान किए जाएंगे।

योजना के तहत बेटी के विवाह पर भी मिलता है पैसा (Under the scheme, money is also available on daughter's marriage)

यूपी सरकार की ओर से कन्या भ्रूण हत्या और बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से साल 2019 में मुख्यमंत्री सुमंगला योजना (Mukhyamantri Sumangala Yojana) शुरू गई। इसके तहत बेटियों को जन्म से लेकर उच्च शिक्षा या डिप्लोमा कोर्स करने के लिए आर्थिक मदद दी जाती है। इसमें 6 किस्तें मिलती है जिसका विवरण आपको ऊपर बताया गया है। इतना ही नहीं इस योजना के तहत जब बालिका 21 वर्ष की होती है या उसका विवाह होता है उस समय भी सरकार की ओर से 51,000 रुपए की राशि का चेक प्रदान किया जाता है। इस तरह इस योजना के समय बेटी के विवाह के समय भी परिवार को आर्थिक सहायता दी जाती है।

राज्य की कितनी बेटियों को मिल रहा है योजना का लाभ (How many daughters of the state are getting the benefit of the scheme)

मुख्यमंत्री सुमंगला योजना का लाभ (Benefits of Mukhyamantri  Sumangala Scheme) प्रदेश की 16.64 लाख बेटियों को दिया जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत प्रदेश में बेटियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री सुमंगला योजना का संचालन किया जा रहा है। प्रदेश सरकार का मानना है कि बेटियों को आर्थिक प्रोत्साहन मिलने से कन्या भ्रूण हत्या रोकने, समान लैंगिक अनुपात स्थापित करने, बाल विवाह पर रोक लग सकेगी। वहीं बालिकाओं के बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा को प्रोत्साहन मिलेगा। इससे बालिकाएं स्वावलंबी बनेंगी।

योजना के तहत कैसे किया जा सकता है आवेदन

यदि आप यूपी के है और आपके भी बेटी है तो आप मुख्यमंत्री सुमंगला योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के तहत आपको ऑनलाइन आवेदन करना होता है। आवेदन के साथ ही बेटी के नाम से एक अकाउंट भी खुलाना पड़ता है जिसमें किस्त का पैसा ट्रांसफर किया जाएगा। योजना में आवेदन और इस योजना के संबंध में अधिक जानकारी के लिए आप महिला एवं बाल विकास विभाग उत्तर प्रदेश (Women and Child Development Department Uttar Pradesh) की आधिकारिक वेबसाइट https://mksy.up.gov.in/women_welfare/ विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा आप महिला एवं बाल विकास विभाग के दफ्तर जाकर अधिकारियों से संपर्क कर इसके बारें में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों न्यू हॉलैंड ट्रैक्टरपॉवर ट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस
₹4.90 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस

47 एचपी | 2014 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 2,87,500
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस
₹1.20 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस

42 एचपी | 2023 Model | डूंगरपुर, राजस्थान

₹ 5,90,250
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹1.10 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 4,30,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स
₹0.49 लाख का कुल बचत

फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स

50 एचपी | 2023 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 7,41,285
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें