सरकार दे रही महिलाओं को फ्री रसाई गैस कनेक्शन, ऐसे उठाएं लाभ

Share Product प्रकाशित - 24 Oct 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

सरकार दे रही महिलाओं को फ्री रसाई गैस कनेक्शन, ऐसे उठाएं लाभ

जानें, कैसे मिलेगा फ्री रसोई गैस कनेक्शन और इसके लिए क्या है आवेदन की प्रक्रिया

सरकार की ओर महिलाओं को फ्री रसोई गैस कनेक्शन प्रदान करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) चलाई जा रही है। इस योजना के तहत आर्थिक दृष्टि से कमजोर महिलाओं को फ्री में गैस कनेक्शन (free gas connection) प्रदान किया जाता है। इसके तहत सरकार की ओर से इन महिलाओं को सब्सिडी का लाभ दिया जाता है। हाल ही में मोदी सरकार ने गैस सिलेंडर के दामों में भी कटौती की है। सरकार की ओर से उज्जवला योजना के लाभार्थियों को अब गैस सिलेंडर पर 300 रुपए की सब्सिडी दी जा रही है। ऐसे में उज्जवला लाभार्थियों को काफी सस्ता सिलेंडर मिल रहा है। यदि आप अभी तक इस योजना से नहीं जुड़ पाएं है तो फटाफट इस योजना में आवेदन करके फ्री गैस कनेक्शन और सब्सिडी (Free gas connection and subsidy) का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 से 2025-26 तक तीन वर्षों के दौरान करीब 75 लाख एलपीजी कनेक्शन (LPG connection) जारी करने की मंजूरी दी है। यह फ्री रसोई गैस कनेक्शन 75 लाख महिलाओं को दिए जाएंगे। इस योजना के विस्तार पर सरकार की ओर से 1650 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। ऐसे में जिन परिवारों पात्र परिवारों के पास गैस कनेक्शन नहीं है वे इस योजना में आवेदन करके फ्री गैस कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं।

Buy Used Tractor

ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आज हम आपको पीएम उज्जवला योजना के तहत फ्री रसाई गैस कनेक्शन (free cooking gas connection) कैसे प्राप्त करें इसके बारें में जानकारी दे रहे हैं।

उज्जवला योजना में गैस कनेक्शन लेने पर कितना होगा लाभ

यदि आप प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के तहत रसोई गैस कनेक्शन लेते हैं तो आपको काफी लाभ होता है। आपको यह रसोई गैस कनेक्शन फ्री दिया जाता है। इसके लिए सरकार की ओर से गैस कंपनी को भुगतान किया जाता है। उज्जवला योजना के तहत मिलने वाले लाभ इस प्रकार से हैं

  • उज्जवला योजना के तहत केंद्र सरकार बीपीएल परिवार को रसोई गैस कनेक्शन खरीदने के लिए 1600 रुपए की आर्थिक सहायता देती है।
  • इस योजना के तहत बीपीएल परिवार को स्टोव यानि चूल्हा खरीदने और पहली बार सिलेंडर भरवाने में आने वाले खर्च का चुकाने करने के लिए किस्तों में भुगतान की सुविधा भी देती है।
  • उज्जवला योजना (Ujjwala Scheme) के तहत वर्तमान में लाभार्थियों को 300 रुपए की सब्सिडी दी जा रही है। ऐसे में उन्हें 903 रुपए का सिलेंडर 603 रुपए में उपलब्ध हो रहा है। वहीं बिना उज्जवला वालों को यही सिलेंडर 903 में मिल रहा है। इस तरह उज्जवला योजना से हर माह 300 रुपए का आपको फायदा हो रहा है।

योजना के तहत फ्री गैस कनेक्शन के लिए कौन कर सकता है आवेदन

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के तहत फ्री गैस कनेक्शन के संबंध में सरकार ने कुछ पात्रता और शर्तें भी निर्धारित की है। यदि आप उज्जवला योजना के तहत फ्री गैस कनेक्शन प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको इसकी पात्रता और शर्तें जानना बेहद जरूरी है। यह पात्रता और शर्तें इस प्रकार से हैं

  • उज्जवला योजना के तहत आवेदन के लिए महिलाएं ही पात्र होगी, पुरुष इस योजना में आवेदन नहीं कर सकते हैं।
  • योजना का लाभ गरीब और बीपीएल परिवार को दिया जाएगा।
  • उज्जवला योजना में आवेदन करने वाली महिला की उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदन करने वाले परिवार के किसी सदस्य के पहले कोई एलपीजी कनेक्शन है तो उसे इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
  • आवेदन करने वाली महिला के पास बीपीएल कार्ड या बीपीएल राशन कार्ड होना जरूरी है।

फ्री गैस कनेक्शन के लिए आवेदन हेतु किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता

उज्जवला योजना के तहत फ्री गैस कनेक्शन प्रापत करनके लिए आवेदन करते समय आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। उज्जवला योजना के लिए जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं

  • आवेदन करने वाली महिला का आधार कार्ड
  • आवेदन करने वाली महिला आयु प्रमाण-पत्र
  • आवेदन करने वाली महिला का बीपीएल कार्ड
  • आवेदन करने वाली महिला का मोबाइल नंबर
  • आवेदन करने वाली महिला राशन कार्ड में नाम, इसके लिए राशन कार्ड की कॉपी
  • आवेदन करने वाली महिला का बीपीएल सूची में नाम का प्रिंट
  • आवेदन करने वाली महिला का पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाता वितरण के लिए बैंक पासबुक की कॉपी आदि।

योजना के तहत फ्री गैस कनेक्शन के लिए कैसे करें आवेदन

उज्जवला योजना के लिए आवेदन करना चाहती हैं तो आपको इसके लिए फॉर्म भरना होगा। यह फॉर्म आपको अपने नजदीकी एलपीजी वितरण केंद्र से मुफ्त मिल जाएगा। इसके अलावा आप चाहे तो उज्जवला योजना के तहत फ्री गैस कनेक्शन का आवेदन ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकती हैं और इसका प्रिंट लेकर इसे भरकर अपने नजदीकी एलपीली वितरण केंद्र यानि एजेंसी में जमा करवा सकती है। यह फॉर्म अंग्रेजी और हिन्ही दोनों भाषाओं में उपलब्ध है। ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस प्रकार से है

  • इसके लिए आपको सबसे पहले उज्जवला योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmujjwalayojana.com पर जाना होगा।
  • यहां होम पेज पर आपको डाउनलोड फॉर्म का आप्शन दिखाई देगा, आपको इस पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का फॉर्म आ जाएगा।
  • अब इसे आपको डानलोड कर लेना है।
  • फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी भर देनी है और के साथ सभी मांगे गए आवश्यक दस्तावेज अटैच करना है।
  • अब इस फॉर्म को नजदीकी एलपीली केंद्र में जमा करा देना है।

इस बात का ध्यान रखें कि आप द्वारा आवेदन फॉर्म में दी गई सभी जानकारी सही होनी चाहिए, क्योंकि आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी को एसईसीसी- 2011 डेटा के साथ मिलाया जाएगा और उसके बाद निर्णय लिया जाएगा कि आप इस योजना के लिए पात्र है या नहीं। इसीलिए फॉर्म में सभी जानकारी सही से भरें। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों करतार ट्रैक्टरकुबोटा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back