प्याज स्टोरेज हाउस के लिए मिलेगी 4.50 लाख रुपए की सब्सिडी, यहां करें आवेदन

Share Product प्रकाशित - 28 Mar 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

प्याज स्टोरेज हाउस के लिए मिलेगी 4.50 लाख रुपए की सब्सिडी, यहां करें आवेदन

जानें, प्याज स्टोरेज हाउस बनाने से क्या होगा लाभ और इसके लिए कैसे करना होगा आवेदन

किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें फसल का उचित मूल्य दिलाने के लिए सरकार की ओर से स्टोरेज हाउस यानी भंडार गृह निर्माण के लिए सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जा रहा है। इस योजना के तहत प्याज के भंडारण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। क्योंकि बाजार में प्याज के भाव कम हो गए हैं, इससे कई किसानों को कम दाम पर ब्याज बेचना पड़ा रहा है। किसानों की इस परेशानी देखते हुए राज्य सरकार की ओर से किसानों को प्याज स्टोरेज हाउस (onion storage house) या प्याज गोदाम बनाने के लिए 4.50 लाख रुपए की सब्सिडी (subsidy) दी जा रही है। प्रदेश के जो किसान सब्सिडी पर प्याज गोदाम बनाने के इच्छुक है, वे इस योजना में आवेदन करके सरकारी सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं।

Buy Used Tractor

प्याज स्टोरेज हाउस बनाने से क्या होगा लाभ (What will be the benefit of building onion storage house)

प्याज स्टोरेज हाउस के लिए सब्सिडी देने के पीछे राज्य सरकार का मकसद किसानों को प्याज का अच्छा भाव दिलाना है। किसान प्याज स्टोरेज हाउस (onion storage house) को बनाकर अपनी प्याज कुछ समय के लिए रोककर उसका भंडारण कर सकते हैं जिससे मंडी में इसके उचित भाव मिल सके। कई बार ऐसा देखने में आता है कि किसान आनन-फानन में मजबूरीवश अपनी प्याज की फसल औने-पौने दाम में बेच देते हैं। इसके पीछे कारण है प्याज स्टोरेज हाउस का न होना। प्याज जल्दी खराब होने वाली फसलों में एक है जो कुछ समय बाद खराब होने लगती है। ऐसे में यदि प्याज काे उचित तापमान में स्टोर करके रखा जाए तो इसे लंबे समय तक खराब होने से बचाया जा सकता है। इस काम में आपकी सहायता करता है प्याज स्टोरेज हाउस यानी प्याज भंडारगृह, जहां आप लंबे समय तक प्याज को स्टोर करके मंडी में उचित कीमत पर अपनी फसल बेच सकते हैं। इतना ही नहीं अन्य किसानों को किराये पर प्याज स्टोरेज की सुविधा प्रदान कर अच्छी-खासी कमाई भी कर सकते हैं।

प्याज स्टोरेज हाउस के लिए कितनी मिलेगी सब्सिडी (How much subsidy will be given for onion storage house)

प्रदेश सरकार प्याज स्टोरेज हाउस/प्याज भंडारगृह या गोदाम (onion storage house) के निर्माण के लिए राज्य के किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। यह सहायता उद्यानिकी विभाग की ओर से दी जा रही है। प्याज स्टोरेज हाउस (प्याज गोदाम) निर्माण के लिए 50 मीट्रिक क्षमता के प्याज भंडारण संरचना के मॉडल की अनुमानित लागत 6 लाख रुपए निर्धारित की गई है। इस पर किसानों को लागत का 75 प्रतिशत यानी 4 लाख 50 हजार रुपए की सब्सिडी (subsidy) दी जा रही है। ऐसे में किसान मात्र 25 प्रतिशत राशि अपनी जेब से खर्च करके प्याज स्टोरेज हाउस यानी प्याज गोदाम बना सकते हैं।

क्या रहेगी प्याज स्टोरेज हाउस के लिए सब्सिडी की भुगतान प्रक्रिया (What will be the payment process of subsidy for onion storage house)

किसानों को सब्सिडी की राशि भंडारण संरचना के निर्माण के बाद संबंधित जिले के सहायक निदेशक उद्यान द्वारा सत्यापित किए जाने के बाद दी जाएगी। प्याज भंडारण का उपयुक्त मॉडल एस्टीमेट उद्यान निदेशालय द्वारा तैयार कराया जाएगा जिस पर सक्षम प्राधिकार से अनुमोदन के बाद प्याज भंडारण संरचना का निर्माण किया जा सकेगा। प्याज भंडारण संरचना का नक्शा किसान ऑनलाइन विभागीय पोर्टल से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

किन किसानों को मिलेगा प्याज स्टोरेज हाऊस के लिए सब्सिडी का लाभ (Which farmers will get the benefit of subsidy for onion storage house)

उद्यानिकी विभाग बिहार की ओर से प्याज भंडारण के लिए अनुदान योजना को 23 जिलों में लागू किया गया है। ऐसे में बिहार राज्य के भोजपुर, बक्सर, कैमूर, लखीसराय, जहानाबाद, नवादा, सारण, शेखपुरा, सिवान, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, गया, खगडिया, मधुबनी, मुंगेर, नालंदा, पटना, पूर्णिया, रोहतास, समस्तीपुर एवं वैशाली जिले के किसान इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

कैसे करना होगा प्याज गोदाम के लिए आवेदन (How to apply for onion warehouse)

प्याज स्टोरेज हाउस (onion storage house) या प्याज भंडारण गोदाम बनाने के लिए प्रदेश के उपरोक्त जिलों के किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो किसान इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं वे horticulture.bihar.gov.in लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें आवेदन के लिए किसानों के 13 अंकों की डीबीटी संख्या होना जरूरी है। जिन किसानों के पास डीबीटी संख्या नहीं है वे dbtagriculture.bihar.gov.in पर पंजीकरण करके डीबीटी संख्या प्राप्त कर सकते हैं और इसके बाद आवेदन कर सकते हैं। योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए किसान संबंधित जिले के सहायक निदेशक से संपर्क कर सकते हैं। प्याज भंडारण संरचना का अनुमोदित मॉडल एस्टीमेट एवं संरचना का नक्शा विभागीय वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

योजना से संबंधित महत्वपूर्ण लिंक-

डीबीटी संख्या प्राप्त करने हेतु पंजीकरण के लिए लिंक- dbtagriculture.bihar.gov.in
योजना में आवेदन हेतु लिंक- horticulture.bihar.gov.in    

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों स्वराज ट्रैक्टरन्यू हॉलैंड ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back