प्याज स्टोरेज हाउस खोलने पर मिलेगी 75% सब्सिडी, जल्द करें आवेदन

Share Product प्रकाशित - 12 Nov 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

प्याज स्टोरेज हाउस खोलने पर मिलेगी 75% सब्सिडी, जल्द करें आवेदन

जानें, क्या है सरकार की योजना और इससे कैसे मिलेगा लाभ

इन दिनों प्याज की भावों में बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में जिन किसानों ने इस बार प्याज की खेती की है उनको काफी अच्छा लाभ हो रहा है। प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी होने से इसका संग्रहण भी होने लगा है। ऐसे में कई किसान प्याज का संग्रहण करने के लिए प्याज स्टोरेज हाउस (onion storage house) बनाने की सोच रहे हैं ताकि बढ़ती कीमतों का लाभ उठाया जा सके। यदि आप भी प्याज किसान है और प्याज स्टोरेज हाउस खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको राज्य सरकार से 4.5 लाख रुपए की सब्सिडी मिल सकती है। इससे आप बहुत कम लागत पर प्याज स्टोरेज हाउस (onion storage house) खोल सकेंगे। बता दें कि राज्य सरकार की ओर से प्याज स्टोरेज हाउस खोलने के लिए किसानों को 75 प्रतिशत सब्सिडी (subsidy) दी जा रही है। ऐसे में किसान मात्र 25 प्रतिशत राशि स्वयं के पास से लगाकर प्याज स्टोरेज हाउस बनवा सकते हैं। इच्छुक किसान राज्य सरकार की सब्जी विकास योजना (vegetable development scheme) के तहत आवेदन करके प्याज स्टोरेज हाउस पर सब्सिडी (Subsidy on onion storage house) का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको, क्या है प्याज स्टोरेज हाउस, इस पर कितनी सब्सिडी मिलेगी, इसके लिए आपको कैसे करना होगा आवेदन और आवेदन के लिए आपको किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी आदि बातों की जानकारी दे रहे हैं।

Buy Used Tractor

क्या है प्याज स्टोरेज हाउस (What is onion storage house)

प्याज स्टोरेज हाउस यानी प्याज का ऐसा गोदाम जहां आप लंबे समय तक प्याज को खराब होने बचाने के लिए रख सकते हैं। इससे सबसे बड़ा लाभ किसान को यह है कि वह अपनी मर्जी के मुताबिक बाजार में बेहतर भाव मिलने पर प्याज को बेचकर मुनाफा कमा सकेगा। खास बात यह है कि प्याज स्टोरेज हाउस बनाने के लिए राज्य सरकार की ओर से 75 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है। ऐसे में किसान मात्र 25 प्रतिशत पैसा खर्च करके प्याज स्टोरेज हाउस का निर्माण कर सकते हैं। प्याज स्टोरेज हाउस खोलने से किसान अपनी प्याज की फसल को तो सुरक्षित रख पाएगा। साथ ही अन्य किसानों को भी प्याज स्टोरेज की सुविधा दे सकता है। ऐसे में किसान प्याज स्टोरेज हाउस बनाकर काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

प्याज स्टोरेज हाउस के लिए कितनी मिलेगी सब्सिडी (How much subsidy will be given for onion storage house)

राज्य सरकार की ओर से सब्जी विकास योजना (vegetable development scheme) चलाई जा रही है। इसके तहत प्याज की खेती के लिए तो सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। साथ ही प्याज स्टोरेज हाउस बनाने के लिए भी अनुदान दिया जाता है। इस योजना के तहत राज्य के किसानों को 50 मीट्रिक टन क्षमता का प्याज स्टोरेज हाउस बनाने के लिए अनुदान दिया जाएगा। 50 मीट्रिक टन क्षमता के प्याज स्टोरेज हाउस की ईकाई लागत 6 लाख रुपए निर्धारित की गई है। इस पर किसानों को 75 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी यानी किसानों को अधिकतम 4 लाख 50 हजार रुपए का अनुदान दिया जाएगा। बाकी की शेष बची राशि 1.50 लाख रुपए किसान को स्वयं वहन करनी होगी।

प्याज स्टोरेज हाउस के लिए आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज (Documents Required For Application For Onion Storage House)

प्याज स्टोरेज हाउस के लिए आवेदन करते समय आपको कुछ दस्तावेजों (documents) की आवश्यकता होगी। प्याज स्टोरेज हाउस के लिए आवेदन हेतु आपको जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे प्रमुख दस्तावेज इस प्रकार से हैं

  • आवेदन करने वाले किसान के आधार कार्ड
  • आवेदक किसान का पैन कार्ड
  • आवेदक किसान का राशन कार्ड
  • आवेदक के निवास का पता
  • आवेदक का ईमेल आईडी
  • आवेदक का मोबाईल नंबर जो आधार से लिंक हो
  • कोल्ड स्टोरेज के लिए उपयोग होने वाली जमीन का विवरण
  • जमाबंदी की नक़ल

प्याज स्टोरेज हाउस के लिए कैसे करें आवेदन (How to apply for onion storage house)

यदि आप बिहार से हैं तो आप प्याज स्टोरेज हाउस बनाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। अभी यहां बक्सर, नवादा, शेखपुरा, औरंगाबाद, गया, नालंदा और पटना जैसे जिलों के किसान प्याज स्टोरेज हाउस के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको सब्जी विकास योजना के तहत प्याज स्टोरेज हाउस के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) करना होगा। आवेदन की प्रक्रिया जारी है। आवेदन करते समय किसान के पास 13 अंकों की डीबीटी (DBT) संख्या होना जरूरी है। ऐसे में जिन किसानों के पास डीबीटी संख्या नहीं है वह योजना की वेबसाइट dbtagriculture.bihar.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करवा कर यह संख्या प्राप्त कर सकते हैं। पंजीकरण संख्या मिलने के बाद किसान horticulture.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

कैसे मिलेगा प्याज स्टोरेज हाउस पर अनुदान का लाभ (How to get benefit of grant on onion storage house)

प्याज स्टोरेज हाउस निर्माण के बाद संबंधित सहायक निदेशक उद्यान द्वारा जांच की जाएगी। इसके बाद नियमानुसार एक मुश्त सहायता अनुदान का भुगतान लाभार्थी के खाते में किया जाएगा। यदि आप योजना के संबंध में विशेष जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप अपने जिले के कृषि या उद्यान विभाग के सहायक निदेशक से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप उद्यान विभाग की वेबसाइट पर इससे जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

योजना से संबंधित महत्वपूर्ण लिंक

13 अंकों की डीबीटी संख्या प्राप्त करने के लिए पंजीयन हेतु लिंक- dbtagriculture.bihar.gov.in
प्याज स्टोरेज हाऊस के लिए आवेदन हेतु लिंक- horticulture.bihar.gov.in

प्याज भंडारण संरचना का अनुमोदित मॉडल एस्टीमेट एवं संरचना का नक्शा डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक

https://horticulture.bihar.gov.in/HortMIS/SabjiVikasYojana/Documents/SchemeDocuments/ModelEstimate_BAUSabour.pdf
https://horticulture.bihar.gov.in/HortMIS/SabjiVikasYojana/Documents/SchemeDocuments/ModelEstimate_SoilConservation.pdf

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। हम किसानों को जागरूक और समृद्ध बनाने में विश्वास रखते हैं। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम किसान को फायदा पहुंचाने वाली सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों महिंद्रा ट्रैक्टरसोनालिका ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। हम आपको सभी कंपनियों के नए ट्रैक्टर मॉडल की जानकारी कीमत, फीचर व स्पेसिफिकेशन्स के साथ देते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back