मिलेट स्टोर खोलकर करें कमाई, सरकार से मिलेगी 20 लाख रुपए की सब्सिडी

Share Product प्रकाशित - 14 Dec 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

मिलेट स्टोर खोलकर करें कमाई, सरकार से मिलेगी 20 लाख रुपए की सब्सिडी

जानें, मिलेट स्टोर पर कितनी मिलेगी सब्सिडी और इसके लिए कैसे करना होगा आवेदन

वर्ष 2023 को मिलेट्स ईयर (Millets Year) घोषित किया गया है। ऐसे में किसानों को मोटे अनाज की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी के साथ ही मोटे अनाज का स्टोर खोलने के लिए किसानों को बंपर सब्सिडी (subsidy) भी दी जा रही है। ऐसे में किसान राज्य सरकार की इस योजना के तहत सब्सिडी का लाभ उठाकर मिलेट स्टोर (Millet Store) खोल सकते हैं। खास बात यह है कि किसानों को मिलेट स्टोर खोलने के लिए राज्य सरकार की ओर से 20 लाख रुपए की सब्सिडी दी जा रही है। 

Buy Used Tractor

बता दें कि मोटे अनाज के तहत ज्वार, बाजारा, मक्का, रागी आते हैं। सरकार इन मोटे अनाज का उत्पादन करने की सलाह दे रही है। मोटे अनाज का सेवन स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद बताया गया है। साथ ही मोटे अनाज में शामिल फसलों को कम पानी में पैदा किया जा सकता है। इस तरह मोटे अनाज की खेती किसानों के लिए काफी लाभकारी है।

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको मिलेट्स  (मोटे अनाज) का स्टोर खोलने के लिए सरकार से कितनी सब्सिडी मिलेगी, मिलेट्स स्टोर खोलने से क्या होगा लाभ, मिलेट्स स्टोर खोलने पर सब्सिडी के लिए कैसे करें आवेदन और आवेदन के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी आदि बातों की जानकारी दे रहे हैं।

मिलेट्स स्टोर पर कितनी मिलेगी सब्सिडी (How much subsidy will be given at Millets store)

मिलेट्स यानी मोटे अनाज के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की ओर से किसानों को 20 लाख रुपए की सब्सिडी (subsidy) दी जा रही है। इसमें मिलेट्स  स्टोर खोलने के लिए 20 लाख रुपए और मिलेट्स मोबाइल आउटलेट के लिए 10 लाख रुपए का अनुदान दिया जा रहा है। यह अनुदान कम से कम तीन साल पुराने स्टोर काे दिया जाएगा। इसके अलावा इसके लिए मोबाइल आउटलेट के लिए गाड़ी और स्टोर के लिए दुकान होनी चाहिए। इसके अलावा संस्था के पास बैंक खाते में 10 लाख रुपए की पूंजी होनी जरूरी है।

मिलेट स्टोर के लिए कौन कर सकता है आवेदन (Who can apply for Millet Store)

मिलेट स्टोर खोलने के लिए सब्सिडी का लाभ प्राप्त करने के लिए जो पात्र माने गए हैं, वे इस प्रकार से हैं

  • उद्यमी और किसान
  • स्वयं सहायता समूह
  • किसान उत्पादक संगठन
  • उपरोक्त संस्था, उद्यमी व किसानों द्वारा मिलेट्स मोबाइल आउटलेट या मिलेट स्टोर में से किसी एक के लिए ही आवेदन किया जा सकता है।

मिलेट्स बीज उत्पादन के लिए कितनी मिलेगी सीडमनी (How much seed money will be given for millets seed production)

मिलेट्स बीज उत्पादन पर सीडमनी के लिए किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए एफपीओ को 4 लाख की सब्सिडी (subsidy) दी जाएगी। यह अनुदान उन्हीं किसान उत्पादक संगठन को दिया जाएगा जिन्होंने वर्ष 2023 में मिलेट्स का बीज उत्पाद किया हो। इसी के साथ संगठन की ओर से 100 क्विंटल विभिन्न मिलेट्स फसलों के बीज सही प्रक्रिया से निकाल कर भंडारित किया हो।

मिलेट्स प्रसंस्करण, पैकिंग सह विपणन के लिए कितना मिलेगा अनुदान (How much grant will be given for processing, packing and marketing of millets)-

योजना के तहत मिलेट्स प्रसंस्करण, पैकिंग सह विपणन केंद्र कृषि उत्पादक संगठन और उद्यमी दोनों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें लागत का 50 प्रतिशत अनुदान (subsidy) दिया जाएगा। इस योजना के तहत उन्हें अधिकतम 47.50 लाख रुपए का अनुदान मिल सकता है। इसके लिए जरूरी है कि आपका संगठन तीन साल पुराना होना चाहिए। इसके अलावा इसका टर्नओवर 100 लाख का होना चाहिए।

मिलेट स्टोर खोलने से क्या होगा लाभ (What will be the benefit of opening a millet store)

मिलेट स्टोर खोलने के लिए सरकार की ओर से प्रोत्साहित किया जा रहा है। इससे किसानों को बहुत लाभ होगा। इससे मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा मिलेगा और किसानों की इनकम बढ़ेगी। मोटे अनाज की खेती का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह कम पानी में उगाई जा सकती है, इससे पानी की बचत होगी। मोटा अनाज का सेवन स्वास्थ्य की दृष्टि से भी काफी फायदेमंद है। ऐसे में मोटे अनाज की खेती काफी लाभकारी है।

मिलेट स्टोर के लिए सब्सिडी हेतु कैसे करें आवेदन (How to apply for subsidy for millet store)

यदि आप यूपी के किसान हैं तो आप इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत सब्सिडी के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 दिसंबर है। वहीं जनपदीय उप कृषि निदेशक कार्यालय में दस्तावेज जमा कराने की अंतिम तिथि 25 दिसंबर है। योजना के तहत आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मिलेट स्टोर के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार से है

  • आपको सबसे पहले इस योजना के आधिकारिक पोर्टल https://www.agriculture.up.gov.in/ पर जाना होगा।
  • यहां होम पेज पर आपको मिलेट्स के विस्तृत विज्ञापन एवं आवेदन हेतु क्लिक करें का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करना होगा ऐसा करते ही आपको मिलेट्स के विज्ञापन के साथ ये तीन ऑप्शन दिखाई देंगे
  • सीडमनी हेतु आवेदन
  • मिलेट्स प्रसंस्करण, पैकिंग सह विपणन केंद्र की स्थापना हेतु आवेदन
  • मिलेट्स मोबाइल आउटलेट/मिलेट्स स्टोर की स्थापना हेतु आवेदन
  • इनमें से आप जिसके लिए आवेदन या रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें
  • यदि आप मिलेट्स स्टोर के लिए रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो आपको लास्ट वाले विकल्प मिलेट्स मेाबाइल आउटलेट/ मिलेट्स स्टोर की स्थापना हेतु आवेदन पर क्लिक करना होगा
  • इस आप्शन पर क्लिक करने पर आपके सामने इसका रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा
  • इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपसे कुछ जानकारी जैसे- रजिस्ट्रेशन हेतु चयन करें- इसमें आपको मिलेट्स स्टोर पर टिक करना होगा
  • इसके बाद जनपद का चयन में आपको अपना जिला चुनना होगा
  • आवेदनकर्ता में आपको स्वयं सहायता समूह, एफपीओ, उद्यमी में आप जिससे संबंधित है, उसके अनुसार चयन करना होगा
  • आवेदनकर्ता का विवरण में अपको संस्था का नाम व पंजीकृत पता लिखना होगा, कॉर्पोरेट कार्यालय अथवा अन्य कार्यालय का पता लिखना होगा
  •  इसके अलावा फोन, मोबाइल, वेबसाइट के साथ ही संपर्क व्यक्ति के बारे में विवरण देना होगा
  • स्वयं सहायता समूह की दशा में आपको इससे संबंधित मांगी हुई जानकारी भरनी होगी
  • अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा
  • इस तरह आप मिलेट्स स्टोर खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

मिलेट्स स्टोर के लिए आवेदन हेतु किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता (What documents will be required to apply for Millets Store)

मिलेट्स स्टोर अथवा मिलेट्स मोबाइल आउटलेट की स्थापना हेतु रजिस्ट्रेशन के दौरान आपको जिन दस्तावेजों (documents) की आवश्यकता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं

  • स्वयं सहायता समूह को जनपद के डी.सी.-एन.आर.एल.एम./डी.सी.एम नाबार्ड अथवा अन्य द्वारा प्रमाण-पत्र निर्गत किया गया हाे कि समूह तीन वर्ष पुराना है एवं उनके योजनान्तर्गत प्रोत्साहित किया गया है, इसका प्रमाण-पत्र संलग्न करना होगा।
  • समूह के गठन की प्रथम कार्यवाही, सदस्यता रजिस्टर एवं मिलेट्स मोबाइल आउटलेट/स्टोर की स्थापना हेतु बैठक में किए गए प्रस्ताव बैठक की कार्यवाही की छायाप्रति संलग्न करनी होगी।
  • समूह के कोषाध्यक्ष एवं आडिटर द्वारा निर्गत टर्नओवर प्रमाण-पत्र संलग्न करना होगा।
  • बैंक पासबुक/बैंक स्टेटमेट की प्रति जिसमें समूह के पास 10 लाख रुपए का बैंक बैलेन्स प्रदर्शित हो ,संलग्न किया जाएगा।
  • 10 रुपए के स्टाम्प पेपर पर एक शपथ पत्र देना होगा जिसमें इस बात का उल्लेख हो कि समूह को किसी संस्थान/बैंक द्वारा कभी ब्लैक लिस्ट नहीं किया गया है, संलग्न करना होगा।
  • समूह द्वारा इस कार्य हेतु अधिकृत व्यक्ति के संबंध में प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा।
  • मोबाइल स्टोर की स्थापना हेतु 25 लाख की कार्ययोजना संलग्न की जाएगी।
  • मिलेट्स स्टोर के लिए दुकान उपलब्ध होने के अभिलेख यथा किरायनामा/शॉप इस्तबलिसमेंट प्रमाण पत्र/आदि संलग्न करना होगा।
  • उपरोक्त् दस्तावेज आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का प्रिंट एवं ऑनलाइन रसीद के साथ जमा करने होंगे।

योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए किसान कहां करें संपर्क

मिलेट्स स्टोर योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए किसान अपने जिले के कृषि विभाग से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.agriculture.up.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। हम किसानों को जागरूक और समृद्ध बनाने में विश्वास रखते हैं। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम किसान को फायदा पहुंचाने वाली सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों डिजिट्रैक ट्रैक्टरवीएसटी ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। हम आपको सभी कंपनियों के नए ट्रैक्टर मॉडल की जानकारी कीमत, फीचर व स्पेसिफिकेशन्स के साथ देते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back