शुष्क बागवानी योजना : मेड़ पर पेड़ लगाने पर मिलेगा 30 हजार रुपए का अनुदान

Share Product प्रकाशित - 21 Apr 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

शुष्क बागवानी योजना : मेड़ पर पेड़ लगाने पर मिलेगा 30 हजार रुपए का अनुदान

आंवला, बेर, जामुन, बेल, कटहल, नींबू के पेड़ों पर मिलेगा योजना का लाभ, जल्दी करें आवेदन

देश में किसानों की आय बढ़ाने के लिए कृषि वानिकी को प्रोत्साहित किया जा रहा है। राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के तहत बिहार में बागवानी करने की इच्छा रखने वाले किसानों के लिए खुशखबर है। पारंपरिक अनाज की खेती करने वाले किसान अक्सर मेड़ पर कोई पौधा नहीं लगाते हैं, जिसकी वजह से उन्हें उस छोटी सी जमीन का बड़ा फायदा नहीं मिल पाता है। राज्य सरकार, बिहार द्वारा किसानों के लिए एक कल्याणकारी योजना चलाई जा रही है जिसके अंतर्गत बिहार के किसानों को मेड़ पर पेड़ लगाने पर भारी सब्सिडी दिया जा रहा है। जो किसान इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं और पारंपरिक कृषि साथ बेर, जामुन आदि पेड़ को लगाना चाहते हैं, वह इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।

Buy Used Tractor

ट्रैक्टर जंक्शन के इस पोस्ट में हम बिहार हॉर्टिकल्चर योजना की जानकारी, पात्रता, और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी दे रहे हैं। 

क्या है शुष्क बागवानी योजना 2023

शुष्क फसलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए बिहार कृषि विभाग द्वारा ये योजना लाई गई। पीएम किसान सिंचाई योजना आधारित शुष्क बागवानी योजना का उद्देश्य प्रदेश में किसानों की आय बढ़ाना और बागवानी फसलों के उत्पादन को प्रोत्साहन देना है। योजना के तहत किसानों को नींबू की खेती, आंवला, बेर, जामुन आदि के पेड़ लगाने पर किसानों को 50% तक अनुदान दिया जाएगा। अधिकतम अनुदान की राशि 30000 रुपए प्रति हेक्टेयर रखी गई है। बताया जा रहा है कि सरकार के इस कदम से प्रदेश में बागवानी फसलों के उत्पादन को बल मिलेगा और किसानों की आय में वृद्धि होगी। 

कितना होगा किसानों का लाभ 

इस योजना के अंतर्गत किसानों को फल फसलों के लिए कुल लागत का 50% अनुदान दिया जाएगा। बता दें कि इन फलों की बागवानी के लिए अधिकतम 60 हजार रुपए की लागत का 50% अनुदान 30000 रुपए किसानों को दिए जाएंगे। बिहार के इस हार्टिकल्चर योजना से मिलने वाले लाभ की राशि कुल तीन वर्षों में किसानों को दिए जाएंगे। जिसका अनुपात 60:20:20 होगा। यानि पहले साल किसान को 18000 रुपए, दूसरे साल किसान को 6000 रुपए और तीसरे साल किसान को 6000 रुपए दिए जाएंगे। इस तरह कुल 30 हजार रुपए का अनुदान किसान को मिल जाएगा। बता दें कि किसान 0.1 हेक्टेयर से अधिकतम 4 हेक्टेयर जमीन के लिए अनुदान ले सकते हैं। और किसान द्वारा मेड़ पर लगाए गए पौधों के लिए समानुपातिक रकवा को ही अनुदान के लिए मान्य किया जाएगा। 

किन किसानों को मिलेगा लाभ (योजना की पात्रता)

ऐसे किसान जो बिहार राज्य के स्थाई निवासी हैं और न्यूनतम 0.1 हेक्टेयर जमीन के मालिक हैं। वे इस योजना का लाभ ले सकते हैं। हालांकि इसके अलावा भी कुछ पात्रता शर्तें रखी गई है। जैसे किसान के खेत में ड्रिप सिंचाई उपकरण का संस्थापन अनिवार्य रूप से होना चाहिए। इस योजना का लाभ लेने के लिए खेतों में सूक्ष्म सिंचाई का होना आवश्यक है। 

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (सूक्ष्म सिंचाई) के तहत कैसे करें इन फसलों की बागवानी (Pradhan Mantri Krishi Sinchayee Yojana)

योजना के तहत दिए जा रहे लाभ को पाने के लिए ये जरूरी है कि किसान पीएम सिंचाई योजना के लाभार्थी हों। तभी किसान इस योजना के तहत इन फसलों की खेती कर सकते हैं। इसके अलावा इन फसलों की बागवानी करते समय में कुछ सवाल किसान के मन में आते हैं जैसे आंवला, बेर, कटहल, जामुन, बेल, अनार, नींबू , मीठा नींबू की खेती पर अनुदान के लिए किसान कितना पेड़ खरीदें और बागवानी में पौधों से पौधों के बीच की दूरी क्या रखें, तो इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए ध्यानपूर्वक इस चार्ट को जरूर देखें।

क्रम संख्या पेड़ का नाम पेड़ से पेड़ के बीच की दूरी कुल पेड़/पौधों की संख्या (प्रति हेक्टेयर ) किसान अंश की राशि
1. बेल 8×8 156 0
2. अनार 5×5 400 0
3. नींबू  5×5 400 0
4. मीठा नींबू 5×5 400 0
5. जामुन 8×8 156 0
6. कटहल 10×10 100 0
7. बेर 6×6 278 0
8. आंवला 6×6 278 0

इस तरह किसान प्रति हेक्टेयर पौधों की संख्या के हिसाब से और पौधों के बीच के दूरी के हिसाब से खेत में इन पेड़ों को लगाकर अच्छी आमदनी कर सकते हैं और साथ ही बिहार सरकार द्वारा वृक्षारोपण पर सरकारी सब्सिडी का लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं।

कैसे मिलेगा लाभ (आवेदन की प्रक्रिया)

शुष्क फसलों को बढ़ावा देने वाली इस योजना का लाभ लेने के लिए बिहार सरकार के हॉर्टिकल्चर या बागवानी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और वहां ऑनलाइन आवेदन देना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए किसान  horticulture.bihar.gov.in/HORTMIS/PMKSY_DryLandHorti/ShuskBagwaniOnlineApp2022.aspx इस लिंक को खोलें।

  • लिंक खोलते ही आपके सामने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (सूक्ष्म सिंचाई) आधारित शुष्क बागवानी योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल कर आ जाएगा। 
  • योजना की नियम एवं शर्तों को पूरा ध्यान से पढ़ें। और फिर मैं ऊपर दिए गए जानकारी से सहमत हूं वाले विकल्प पर क्लिक कर उसे टिक ✔️ कर लें। उसके बाद एग्री एंड कंटिन्यू पर क्लिक करें।
  • प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीएमकेएसवाई) का आवेदन संख्या भरें।
  • यदि आपने पूर्व में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में आवेदन नहीं किया है तो पहले उस आवेदन को कर लें। उसके बाद इस योजना में आवेदन करें।
  • आवेदन संख्या भरने के बाद मांगी गई जानकारी भर कर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर लें।

आवेदन पूर्ण होने के बाद पात्र किसानों को बागवानी के लिए, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर फ्रूट, देसरी, वैशाली द्वारा पौधा उपलब्ध करा दिया जाएगा।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सॉलिस ट्रैक्टर, डिजिट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back