कृषि मशीनरी सुधारने की फ्री में मिलेगी ट्रेनिंग, यहां करें आवेदन

Share Product प्रकाशित - 27 Nov 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

कृषि मशीनरी सुधारने की फ्री में मिलेगी ट्रेनिंग, यहां करें आवेदन

जानें, प्रशिक्षण के लिए पात्रता और आवेदन की प्रक्रिया

किसानों को खेती के लिए बहुत की कृषि मशीनों की आवश्यकता होती है। किसान कम कीमत पर खेती के काम आने वाली मशीनों की खरीद कर सके, इसके लिए सरकार की ओर से उन्हें सब्सिडी (subsidy) का लाभ प्रदान किया जाता है। किसानों को खेती की मशीन खरीदने के साथ ही अब उन्हें इन यंत्रों सुधारने (मरम्मत) की ट्रेनिंग भी दी जा रही है। इसके लिए राज्य के युवा किसान आवेदन कर सकते हैं और कृषि मशीन (Agricultural Machine) सुधारने का काम करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं। खास बात यह है कि यह ट्रेनिंग बिलकुल फ्री दी जा रही है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले युवक इसमें आवेदन करके कृषि यंत्र सुधारने की ट्रेनिंग (Agricultural equipment repair training) का लाभ आसानी से उठा सकते हैं। इसके लिए आपको आवेदन करना होगा। आवेदन के बाद संस्थान द्वारा चयनित अभ्यार्थियों को फ्री में ट्रेनिंग दी जाएगी। यह प्रशिक्षण पूर्व रूप से आवासीय होगा।

Buy Used Tractor

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आज हम आपको कृषि मशीनों की मरम्मत का नि:शुल्क प्रशिक्षण लेने के लिए क्या है पात्रता, इसके लिए आपको कैसे करना होगा आवेदन, आवेदन के लिए आपको किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी आदि इससे संबंधित पूरी जानकारी दे रहे हैं।

किस योजना के तहत मिलेगा कृषि यंत्र सुधारने का प्रशिक्षण

राज्य सरकार की ओर से कृषि यांत्रिकरण योजना (Agricultural Mechanization Scheme) के तहत प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण युवाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इसके तहत कृषि विभाग इस योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में स्वरोजगार सृजन के उद्देश्य से कृषि यंत्रों की मरम्मत का आवासीय प्रशिक्षण दे रही है। योजना के तहत चनियत जिलों के व्यक्तियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। यह आवासीय प्रशिक्षण 30 दिन की अवधि का होगा। इसमें अभ्यर्थी के ठहरने और खाने की व्यवस्था सरकार की ओर से की जाएगी। इसके अलावा सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले प्रशिक्षुओं को यंत्र मरम्मत के लिए नि:शुल्क टूल किट भी उपलब्ध कराई जाएगी।

कृषि यंत्र मरम्मत प्रशिक्षण के लिए क्या है पात्रता

कृषि यंत्र मरम्मत प्रशिक्षण के लिए विभाग की ओर से कुछ पात्रता तय की गई हैं। इसके तहत राज्य के वे श्रमिक जो पहले से कृषि यंत्र की मरम्मत का कार्य कर रहे हैं वे इसमें आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा अर्धकुशल मरम्मतकर्ता भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले आवेदक को हिंदी भाषा लिखने पढ़ने का ज्ञान होना चाहिए। बता दें कि एक पंचायत से एक से अधिक आवेदक का चयन नहीं किया जाएगा।

प्रशिक्षण के लिए आवेदन हेतु किन दस्तावेजों (documents) की होगी आवश्यकता

कृषि यंत्र मरम्मत प्रशिक्षण के लिए आवेदन फॉर्म भरते समय आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। कृषि यंत्र मरम्मत की ट्रेनिंग के लिए आवेदन करते समय आपको जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे सामान्य दस्तावेज (documents) इस प्रकार से हैं

  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड
  • आवेदक करने वाले व्यक्ति का मोबाइल नंबर
  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक का योग्यता प्रमाण पत्र यदि हो तो
  • कृषि मशीनरी मरम्मत कार्य का अनुभव आदि।

कृषि यंत्र मरम्मत प्रशिक्षण के लिए कैसे करें आवेदन-

यदि आप बिहार से हैं तो आप इस कृषि यांत्रिकरण योजना  (Agricultural Mechanization Scheme) के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। प्रशिक्षण के लिए आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। इसके लिए आप कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.farmech.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत राज्य के दरभंगा, समस्तीपुर, बेगूसराय, वैशाली, लखीसराय, मधुबनी, मुंगेर, बांका, भागलपुर, जमुई, खगडिया, नवादा, शेखपुरा एवं नालंदा जिले शामिल किए गए हैं। इन जिलों के व्यक्तियों को कृषि यंत्र की मरम्मत का 30 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसमें दरभंगा, समस्तीपुर, बेगूसराय, वैशाली, लखीसराय और मधुबनी जिले के योग्य व्यक्तियों को डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्याल, पूसा समस्तीपुर में प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहीं मुंगेर, बांका, भागलपुर, जमुई, खगड़िया, नवादा, शेखपुरा एवं नालंदा जिले के योग्य व्यक्तियों को कृषि विश्वविद्याल, साबौर, भागलपुर में प्रशिक्षण दिया जाएगा। आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 निर्धारित की गई है।

योजना की अधिक जानकारी के लिए कहां करें संपर्क

योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप संबंधित जिले के सहायक निदेशक अथवा कृषि पदाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। हम किसानों को जागरूक और समृद्ध बनाने में विश्वास रखते हैं। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम किसान को फायदा पहुंचाने वाली सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों महिंद्रा ट्रैक्टरकुबोटा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। हम आपको सभी कंपनियों के नए ट्रैक्टर मॉडल की जानकारी कीमत, फीचर व स्पेसिफिकेशन्स के साथ देते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back