यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

कृषि यंत्रीकरण मेला में किसानों को कृषि यंत्रों पर मिलेगी 80 प्रतिशत सब्सिडी

प्रकाशित - 08 Feb 2023

जानें, कृषि यंत्रीकरण मेले की खास बातें और प्रमुख आकर्षण

किसानों को खेती के लिए कृषि यंत्रों की आवश्यकता होती है। इसमें खेत की तैयारी, बुवाई से लेकर फसल कटाई के कामों के लिए अलग- अलग प्रकार के कृषि यंत्रों की आवश्यकता होती है। केंद्र के साथ ही राज्य सरकारें भी किसानों को खेती के लिए सब्सिडी पर कृषि यंत्र मुहैया कराती हैं। इसी कड़ी में बिहार सरकार की ओर से कृषि यंत्रीकरण योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत किसानों को सब्सिडी पर 90 प्रकार के कृषि यंत्रों पर 80 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बिहार सरकार की ओर से 9 से 12 फरवरी को राज्य स्तरीय कृषि यंत्रीकरण मेला एग्रो बिहार 2023 का आयोजन गांधी मैदान पटना में किया जा रहा है। इस मेले में किसान आकर अपनी आवश्यकता के अनुसार खेती में काम आने वाले कृषि यंत्रों की खरीद कर सकते हैं। खास बात ये हैं कि किसानों को अवशेष प्रबंधन वाले कृषि यंत्रों सहित अन्य 90 प्रकार के कृषि यंत्रों पर अलग-अलग निर्धारित दर से सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा। इसमें 40 से लेकर 80 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाएगी। किसान इस मेले में शामिल होकर सस्ती दर पर कृषि यंत्र की खरीद कर सकते हैं।
आज हम ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में बिहार की राजधानी पटना में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कृषि यंत्रीकरण मेला एग्रो बिहार 2023 से बारे में किसानों भाइयों को जानकारी दे रहे हैं।

मेले का स्थान और समय

राज्य स्तरीय कृषि यंत्रीकरण मेला एग्रो बिहार 2023 का शुभारंभ 9 फरवरी को किया जाएगा। मेला बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में आयोजित किया जाएगा। मेला का समय प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक का रहेगा। ये मेला 12 फरवरी तक चलेगा।

मेले में ये रहेंगे प्रमुख आकर्षण 

  • राज्य स्तरीय कृषि यंत्रीकरण मेला एग्रो बिहार 2023 में देश के प्रमुख कृषि यंत्र निर्माताओं द्वारा आधुनिक कृषि यंत्रों का प्रदर्शन किया जाएगा।
  • मेले में आधुनिक कृषि यंत्रों के बारें में जानकारी दी जाएगी जिसके लिए प्रतिदिन किसान पाठशाला का संचालन किया जाएगा।
  • स्वीकृति पत्र प्राप्त किसानों को कृषि यंत्रों की खरीद पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • मेले के दौरान प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

मेले में कैसे ले सकते हैं प्रवेश

राज्य स्तरीय कृषि यंत्रीकरण मेला एग्रो बिहार 2023 में प्रवेश के लिए किसानों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। ये पूर्णरूप से निशुल्क रहेगा। इस मेले में सभी लोग शामिल हो सकते हैं। मेले में प्रवेश गांधी मैदान के गेट नं. 7, उद्योग भवन के सामने से प्रवेश किया जा सकता है।

मेले में कौन-कौन से कृषि यंत्रों पर मिलेगी सब्सिडी

राज्य स्तरीय कृषि यंत्रीकरण मेला एग्रो बिहार 2023 में कृषि यंत्रीकरण योजना में शामिल किए गए 90 प्रकार के कृषि से संबंधित कृषि यंत्रों को शामिल किया गया है जिसमें जुताई, बुवाई, खाद और कीटनाशक छिड़काव, सिंचाई यंत्र, फसल कटाई यंत्र, मढाई व ढुलाई सहित गन्ना एवं उद्यान से सम्बंधित कृषि यंत्रों को शामिल किया गया है। जिन पर किसानों को अनुदान दिया जाएगा। बता दें कि कृषि यंत्रीकरण योजना बिहार के तहत यहां के किसानों को 90 तरह के कृषि यंत्रों में पैडी ट्रांसप्लांटर, रोटावेटर, रोटरी टीलर, पॉवर टिलर (15 एच.पी. 8.71 एच.पी. तक), लेजर लैंड लेवलर, कल्टीवेटर, डिस्क हैरो, रोटो कल्टीवेटर, सब सायलर, रीपर, रीपर बाइंडर, थ्रेशर, जीरो टिलेज/सीड कम फर्टिलाईजर ड्रिल/मल्टी क्रम प्लांटर, हैपी सीडर, पोटैटो प्लांटर, रेज्ड वेड प्लांटर, सुगरकेन कटर कम प्लांटर, पावर वीडर, स्ट्रा वेलर विदाउट रैक, स्ट्रा रीपर/ स्ट्रा कम्बाईन, मखाना पापिंग मशीन, पैडी थ्रेसर (मैनुअल), पावर आपरेटेड/ मेज थ्रेसर मशीन आदि कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जाता है।

अवशेष प्रबंधन वाले कृषि यंत्रों पर मिलेगा 80 प्रतिशत अनुदान

राज्य स्तरीय कृषि यंत्रीकरण मेला एग्रो बिहार 2023 में अवशेष प्रबंधन के काम आने वाले कृषि यंत्र जैसे- रीपर कम बाइंडर, मल्चर, हैप्पी सीडर, रोटावेटर आदि की खरीद पर किसानों को 80 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा। वहीं अन्य कृषि यंत्रों पर 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाएगी। इसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग को अधिक अनुदान देने का प्रावधान है।

कैसे मिलेगा सब्सिडी का लाभ

राज्य स्तरीय कृषि यंत्रीकरण मेला एग्रो बिहार 2023 के तहत जिन कृषि यंत्रों पर 8,000 रुपए या उससे अधिक अनुदान अनुमन्य है, उन यंत्रों की स्वीकृति पत्र सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण द्वारा जारी की जाएगी। वहीं पंपसेट को छोड़कर जिन कृषि यंत्रों में अनुदान 8000 रुपए से कम है, उनकी स्वीकृति पत्र प्रखंड कृषि पदाधिकारी द्वारा जारी की जाएगी।

किसान कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए कैसे करें आवेदन

राज्य के जो किसान कृषि यंत्रीकरण योजना 2022-23 के तहत कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं वे इसके लिए ऑनलाइन आवेदन OFMAS पोर्टल पर दिनांक 9 से 12 फरवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आपके पास पहले से कृषि DBT पोर्टल की पंजीयन संख्या होना आवश्यक है, जिन किसानों के पास यह संख्या नहीं है, वह कृषि विभाग के डीबीटी पोर्टल https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ पर पंजीयन करा सकते हैं। इसके बाद ही किसानों को अनुदानित दर पर कृषि यंत्र खरीदने के लिए https://farmech.bih.nic.in/FMNEW/Homenew.aspx पर जाकर आवेदन करना होगा। किसान अपनी इच्छानुसार कहीं से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

किसान कहां से लें कृषि यंत्रों और सब्सिडी की अधिक जानकारी

जैसा कि कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत अलग-अलग तरह के कृषि यंत्रों पर सब्सिडी की राशि अलग-अलग रखी गई है। इसकी जानकारी के लिए कृषि विभाग की आफिशियल वेबसाइट https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ अथवा जिला कृषि कार्यालय, प्रखंड कृषि समन्वयक से भी संपर्क कर सकते हैं। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों आयशर ट्रैक्टर, सोनालिका ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹2.08 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 3,32,500
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई
₹1.28 लाख का कुल बचत

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई

36 एचपी | 2020 Model | टोंक, राजस्थान

₹ 5,00,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स
₹0.49 लाख का कुल बचत

फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स

50 एचपी | 2023 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 7,41,285
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
मैसी फर्ग्यूसन 5118
₹2.46 लाख का कुल बचत

मैसी फर्ग्यूसन 5118

20 एचपी | 2022 Model | सतारा, महाराष्ट्र

₹ 1,28,800
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें