यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

फसल नुकसान मुआवजा : किसानों को जल्द मिलेगी मुआवजा राशि

प्रकाशित - 16 Sep 2022

राजस्थान सरकार ने की पीएम फसल बीमा योजना की समीक्षा बैठक, दिए निर्देश

सरकार की ओर से किसानों के लाभार्थ कई प्रकार की योजनाएं चलाई गई हैं जिनका लाभ किसानों को मिल रहा है। इन्हीं योजनाओं में से एक पीएम फसल बीमा योजना भी है। इस योजना के तहत किसानों को प्राकृतिक आपदा कारणों से फसल को हुए नुकसान की भरपाई की जाती है। इस योजना के तहत किसानों की फसलों का बीमा किया जाता है। यदि बीमित फसल में प्राकृतिक आपदाओं के कारण नुकसान होता है तो किसानों को मुआवजा राशि का भुगतान किया जाता है। ये योजना भारत के अधिकांश राज्य लागू है। राजस्थान में फसल बीमा को लेकर हाल ही में समीक्षा बैठक हुई जिसमें किसानों को बारिश से हुए फसलों को नुकसान का मुआवजा शीघ्र देने के निर्देश दिए गए हैं। 

समीक्षा बैठक में ये दिए निर्देश

राजस्थान की मुख्य सचिव उषा शर्मा की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें मुख्य सचिव ने राज्य के किसानों को लंबित बीमा क्लेम के शीघ्र निस्तारण के लिए बीमा कंपनियों से संपर्क कर किसानों को मुआवजा दिलावाकर राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि खरीफ-2022 में फसल कटाई का ऑनलाइन रिकार्ड शत प्रतिशत होना चाहिए। इसके लिए कृषि अधिकारी अपने जिला कलक्टरों से समन्वय स्थापित करें। समीक्षा बैठक में कृषि विभाग के आयुक्त कानाराम ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत विगत तीन वर्षों में अब तक 16 हजार करोड़ के बीमा क्लेम वितरित किए जा चुके हैं। 

किसानों को मिलेगा फसल नुकसान का मुआवजा

बैठक में कृषि विभाग के आयुक्त कानाराम ने कहा कि इस वर्ष खरीफ -2022 में करीब 2.20 करोड़ की फसल बीमा पॉलिसियां की गई हैं। इसके तहत 66 लाख हैक्टेयर क्षेत्र का बीमा किया जा चुका है। इस वर्ष मानसून के दौरान अधिक बारिश से जल भराव के कारण जिन किसानों को फसल को नुकसान हुआ हैं, उसका सर्वे का कार्य भी जारी हैं। सर्वे के बाद किसानों को फसल नुकसान का उचित मुआवजा शीघ्र ही दिलवाया जाएगा।

फसल में 33 प्रतिशत से अधिक नुकसान पर मिलेगा किसानों को मुआवजा

पीएम फसल बीमा योजना के नियमों के अनुसार यदि किसान की फसल में 33 प्रतिशत से अधिक नुकसान होता है तो उसे फसल बीमा के तहत मुआवजा दिया जाता है। इसके लिए किसान को जिस बीमा कंपनी से उसने बीमा कराया है उसे 72 घंटे के अंदर सूचना देनी होती है। इसके बाद कंपनी द्वारा सर्वे के लिए नियुक्त किए गए अधिकारी खेत में फसल का सर्वे करके फसल खराबे की रिपोर्ट बनाते हैं। इस रिपोर्ट के आधार पर ही किसानों को फसल बीमा के तहत मुआवजे की राशि दी जाती है। 

फसल नुकसान होने के 72 घंटे के अंदर देनी होती है सूचना

पीएम फसल बीमा योजना (PM Crop insurance Scheme) के प्रावधानों के अनुसार ओलावृष्टि या बारिश से फसल नुकसान होने के 72 घंटे के अंदर किसान को बीमा कंपनी इसकी जानकारी देना जरूरी है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमित किसानों को मुआवजा तभी मिलता है जब वो समय से नुकसान की जानकारी संबंधित कंपनी को दे दें। किसान फसल नुकसान की सूचना बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर या क्रॉप इंश्योरेंस ऐप के माध्यम दे सकते हंै। इसके अलावा प्रभावित बीमित किसान जिलों में कार्यरत बीमा कंपनी, कृषि कार्यालय अथवा संबंधित बैंक को भी हानि प्रपत्र भरकर सूचना दे सकते हैं। 

किसान ऐसे उठा सकते हैं फसल बीमा का लाभ

जो किसान पीएम फसल बीमा का लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें पहले अपनी फसल को बीमा करना होगा। ये बीमा साल में दो बार किया जाता है। एक खरीफ सीजन और दूसरा रबी सीजन की फसलों के लिए किया जाता है। बीमा कराने वाले किसान को खरीफ फसलो के  लिए 2 प्रतिशत और रबी फसलों के लिए डेढ़ प्रतिशत प्रीमियम अदा करना होता है। शेष प्रीमियम राज्य और केंद्र सरकार की ओर से दिया जाता है। इस तरह इस योजना के जरिये बहुत ही कम प्रीमियम पर अपनी फसलों का बीमा करा सकते हैं। इसके लिए किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या फिर फसल बीमा कंपनी के एजेंट के माध्यम से फार्म भर सकते हैं। आवेदन के लिए किसानों को आधार कार्ड, राशन कार्ड, खेती की जमीन के कागजात, बैंक खाता पास बुक की कॉपी, पते का सबूत, बीमा कराने वाले किसान का फोटो आदि दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।  


​​​​ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों प्रीत ट्रैक्टरइंडो फार्म ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹1.10 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 4,30,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई
₹1.28 लाख का कुल बचत

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई

36 एचपी | 2020 Model | टोंक, राजस्थान

₹ 5,00,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
मैसी फर्ग्यूसन 5118
₹2.46 लाख का कुल बचत

मैसी फर्ग्यूसन 5118

20 एचपी | 2022 Model | सतारा, महाराष्ट्र

₹ 1,28,800
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स
₹0.49 लाख का कुल बचत

फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स

50 एचपी | 2023 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 7,41,285
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें