किसानों को अब 3 प्रतिशत की दर से मिलेगा सस्ता लोन, ऐसे उठाएं लाभ

Share Product प्रकाशित - 11 Nov 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

किसानों को अब 3 प्रतिशत की दर से मिलेगा सस्ता लोन, ऐसे उठाएं लाभ

जानें, क्या है सरकार की योजना और इससे कैसे मिलेगा लाभ

किसानों को बहुत से कृषि संबंधी कामों के लिए ऋण की आवश्यकता होती है। खासकर फसलों की बुवाई के समय किसान को खाद, बीज, कीटनाशक व कृषि यंत्र खरीदने के लिए पैसों की आवश्यकता होती है। यदि किसान स्थानीय साहूकार से पैसा उधार लेते हैं तो उन्हें ऊंची ब्याज दर पर रकम चुकानी होती है। ऐसे में किसानों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan credit card) के माध्यम से सस्ता ऋण उपलब्ध कराया जाता है ताकि किसान अपने कृषि संबंधी कामों के लिए आसानी से लोन ले सके। बता दें कि किसान क्रेडिट कार्ड के जरिये किसानों को 4 प्रतिशत की दर से पैसा उधार मिलता है। लेकिन अब राज्य सरकार ने किसानों के लोन के ब्याज पर एक प्रतिशत की सब्सिडी (subsidy) का तोहफा और दिया है। इससे अब किसानों को मात्र 3 प्रतिशत की ब्याज दर से सहकारी बैंक से लोन मिल सकेगा।

Buy Used Tractor

ब्याज सब्सिडी के लिए कितनी राशि की है जारी (How much amount has been released for interest subsidy)

किसानों को सस्ती दर पर लोन मिल सके, इसके लिए राज्य सरकार की ओर से कृषि विभाग को करोड़ों रुपए की राशि भी जारी की गई है। हाल ही में हुई बैठक के दौरान नाबार्ड के उप महाप्रबंधक को वित्तीय वर्ष 2023-24 में किसानों को कृषि ऋण पर एक प्रतिशत ब्याज सब्सिडी (subsidy) का लाभ देने के लिए कृषि विभाग द्वारा 10 करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध कराई गई है। इस दौरान समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी किया गया है। इसके बाद अब किसानों के लिए कृषि ऋण लेना आसान हो गया है।

किन किसानों को मिलेगा ब्याज सब्सिडी का लाभ (Which farmers will get the benefit of interest subsidy)

उपरोक्त एक प्रतिशत ब्याज सब्सिडी का लाभ बिहार के किसान ले सकते हैं। इस संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार के किसान क्रेडिट कार्ड धारक किसानों को यह सुविधा उपलब्ध कराई है। अब किसानों को ब्याज पर एक प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी जिससे अब किसानों को अब 4 प्रतिशत की जगह 3 प्रतिशत पर ही ऋण उपलब्ध हो जाएगा। इससे किसानों को अब पहले की अपेक्षा एक प्रतिशत कम ब्याज चुकाना पड़ेगा। इस योजना का लाभ प्रदेश के लाखों किसानों को मिल सकेगा।

कौन-कौन से बैंक देते हैं केसीसी लोन (Which banks provide KCC loan)

किसान किसी भी सहकारी बैंक के जरिये केसीसी से लोन ले सकते हैं। भारत में जो बैंक केसीसी की सुविधा उपलब्ध कराते हैं उन प्रमुख बैंकों नाम इस प्रकार से हैं

  • क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
  • को-ऑपरेटिव बैंक
  • नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया
  • इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  • बैंक ऑफ इंडिया

केसीसी से कितना मिल सकता है ऋण (How much loan can one get from KCC)

किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) पर किसान अधिकतम 3 लाख रुपए का ऋण ले सकते हैं। प्रथम बार में बैंक की ओर से किसान को 50,000 रुपए का लोन दिया जाता है। यदि किसान समय पर लोन चुका देते हैं तो उन्हें बाद में अधिक राशि का लोन स्वीकृत किया जाता है। हालांकि बैंक इस संबंध में ग्राहक की पुरानी बैंक डिटेल और रिकार्ड चेक करते हैं जिसमें यदि आपका ऋण बकाया नहीं होता है तो बैंक तुरंत ऋण स्वीकृत करते हैं। वहीं आपका पिछला बैंक रिकार्ड सही नहीं है तो बैंक आपको ऋण देने में आनाकानी कर सकते हैं। किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card yojana) की वैधता अवधि पांच वर्ष निर्धारित की गई है। इसे तीन और सालों के लिए बढ़ाने का विकल्प भी मिलता है। ऐसे में आप केसीसी (KCC) का लाभ आठ साल तक बिना किसी परेशानी के बैंक से ऋण लेने के लिए कर सकते हैं।

किसान केसीसी ऋण लेने के लिए कैसे करें आवेदन (How to apply for farmer KCC loan)

किसान केसीसी ऋण के लिए ऑफलाइन व ऑनलाइन आवेदन (Offline and online application for KCC loan) कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको संबंधित बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। वहीं ऑफलाइन आवेदन के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फोलो कर सकते हैं

  • सबसे पहले जिस बैंक से आपने केसीसी बनवाया है, उसकी शाखा पर जाएं।
  • इसके बाद यहां से कृषि ऋण का फॉर्म प्राप्त करें।
  • अब इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियां सही से भरें। इसके साथ ही बैंक द्वारा मांगे गए सभी दस्तावेज फॉर्म के साथ अटैच करें।
  • अब इस पूर्ण भरे हुए फॉर्म को बैंक में ही संबंधित अधिकारी के पास जमा करा दें।
  • इसके बाद बैंक आपके फॉर्म व दस्तावेजों की जांच करेगा। दस्तावेज सत्यापन के बाद बैंक द्वारा आपको लोन स्वीकृत कर दिया जाएगा।
  • कृषि ऋण की राशि आपके खाते में जमा कर दी जाएगी। इसके बाद आप अपनी आवश्यकतानुसार इस राशि का उपयोग कर सकेंगे।

बैंकों को केसीसी ऋण में सहयोग करने के निर्देश

पिछले दिनों पटना में हुई राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की कृषि एवं उससे संबंद्ध विषयों की उप समिति की बैठक में राज्य कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने बैंकों को केसीसी ऋण लेने में किसानों का सहयोग करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बैंकों को कृषि ऋण के लिए आवेदन फॉर्म (Application Form for Agricultural Loan) को पहले से ज्यादा सरल और आसान बनाना होगा ताकि किसान को फॉर्म भरने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो, वह आसानी से लोन के लिए फॉर्म भर सके। साथ ही बैंक कर्मचारियों को भी फॉर्म भरने में किसानों की सहायता करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी बैंकों को अधिक से अधिक किसानों को केसीसी उपलब्ध कराना चाहिए ताकि वे कृषि के लिए ऋण ले सकें। वहीं ग्रामीण बैंक की शाखाओं में बैंकों को किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अलग से काउंटर भी खोलने चाहिए।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। हम किसानों को जागरूक और समृद्ध बनाने में विश्वास रखते हैं। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम किसान को फायदा पहुंचाने वाली सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों आयशर ट्रैक्टर, करतार ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। हम आपको सभी कंपनियों के नए ट्रैक्टर मॉडल की जानकारी कीमत, फीचर व स्पेसिफिकेशन्स के साथ देते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back