यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

कृषि यंत्रों पर सब्सिडी: नयी सूची जारी, किसानों को मिलेंगे कृषि सिंचाई यंत्र

प्रकाशित - 19 Jan 2023

जानें, कृषि सिंचाई यंत्रों पर सब्सिडी के लिए चयनित किसानों की सूची देखने का तरीका

किसानों को फसलों की सिंचाई के काम में कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए सरकार की ओर से पीएम कृषि सिंचाई योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत किसानों को कृषि यंत्रों की खरीद पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। इस योजना के माध्यम से किसानों को सस्ती दर पर कृषि सिंचाई यंत्र उपलब्ध हो जाते हैं। इसी क्रम में मध्यप्रदेश सरकार की ओर से भी किसानों को कृषि सिंचाई यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। इसके लिए राज्य में कृषि सिंचाई अनुदान योजना चलाई जा रही है। इसके तहत किसानों से ड्रिप सिंचाई सिस्टम, मिनी स्प्रिंकलर या पोर्टेबल स्प्रिंकलर सिस्टम के लिए आवेदन मांगे गए थे। लेकिन आधार संबंधित सेवाएं बाधित होने के कारण, विभिन्न योजनान्तर्गत सिंचाई उपकरणों हेतु शेष लक्ष्यों के विरूद्ध ऑनलाइन लॉटरी आगामी सूचना तक स्थगित की गई थी। आधार संबंधित सेवाएं पूर्ववत होने के बाद ऑनलाइन लॉटरी की प्रक्रिया 17 जनवरी को संपादित की गई। जिन किसानों ने कृषि सिंचाई योजना के तहत ड्रिप सिंचाई सिस्टम, मिनी स्प्रिंकलर या पोर्टेबल स्प्रिंकलर सिस्टम के लिए आवेदन किया था, उनका लॉटरी के माध्यम से चयन किया गया है। चयनित किसानों सूची किसान कल्याण तथा कृषि विभाग मध्यप्रदेश की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। किसान भाई कृषि ई-कृषि अनुदान पोर्टल पर जाकर किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जिलेवार सूची देख सकते हैं।

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से राज्य के किसानों को अपने जिले की लिस्ट में किन किसानों को कृषि सिंचाई यंत्र मिले हैं उनकी जानकारी देखने का आसान तरीका बता रहे हैं। इसमें आप अपना और अपने गांव के अन्य किसानों का नाम भी इस सूची में देख सकेंगे, तो आइये जानते हैं कृषि सिंचाई यंत्र अनुदान सूची में नाम देखने का तरीका।

किसान कैसे देखें चयनित किसानों की जिलेवार सूची

कृषि अभियांत्रिकी विभाग मध्यप्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर कृषि यंत्रों सब्सिडी के लिए चयनित किसानों की जारी कर दी गई है। किसान भाई इस लिस्ट में अपना नाम इस प्रकार से देख सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फोलो करना होगा-

  • सबसे पहले आपको कृषि अभियांत्रिकी विभाग मध्यप्रदेश की वेबसाइट https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/#/  पर जाना होगा।
  • यहां होम पेज पर महत्वपूर्ण जानकारी/महत्वपूर्ण सूचना नोटिफिकेशन पर उपरोक्त कृषि यंत्रों की लॉटरी की सूचना दी जाएगी। इसके अंदर साइड में चयनित किसानों की सूची देखने का ऑप्शन दिया गया जाएगा। आपको क्लिक करें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • आप डायरेक्ट लिंक पर जाकर भी इसे खोल सकते हैं। डायरेक्ट लिंक इस प्रकार से है - https://dbt.mpdage.org/Modules/Lottery/Frm_Lottery_Generated_Report.aspx
  • इसके बाद आपके सामने एक वेब पेज खुलेगा जहां आपको ई-कृषि यंत्र अनुदान के तहत प्राथमिकता सूची लिखा हुआ आएगा।
  • यहां आपको पेज पर मांगी गई कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी जिसमें वित्तीय वर्ष, जिला, किसान वर्ग, जेंडर, विभाग का नाम, यंत्र का नाम, जोत श्रेणी, लॉटरी और इसकी तारीख/दिनांक आदि।
  • उपरोक्त पूछी गई जानकारी भरकर आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने प्राथमिकता के आधार पर चयनित किसानों की लिस्ट आ जाएगी। इस लिस्ट में आप अपना नाम देख सकते हैं।

भारत में पुराने एश्योर्ड ट्रैक्टर की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

मध्यप्रदेश में कृषि सिंचाई यंत्र पर कितनी मिलती है सब्सिडी

मध्यप्रदेश कृषि विभाग की ओर से राज्य में किसानों को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के माध्यम से अलग-अलग वर्ग के किसानों के लिए अलग-अलग सब्सिडी का लाभ देने का प्रावधान किया है। इसके तहत सभी वर्ग के अनुसार अनुदान (सब्सिडी) का लाभ प्रदान किया जाएगा। इसके तहत लघु/सीमांत वर्ग के किसानों को स्प्रिंकलर सेट और ड्रिप सिस्टम की इकाई लागत का 55 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जाएगा। वहीं अन्य सभी वर्गों के किसानों को स्प्रिंकलर सेट और ड्रिप सिस्टम की इकाई लागत का 45 प्रतिशत अनुदान प्रदान करने का प्रावधान है।

योजना के संबंध में अधिक जानकारी के लिए कहां करें संपर्क

किसान भाई कृषि सिंचाई यंत्र योजना की अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के उद्यानिकी विभाग से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा कृषि अभियांत्रिकी विभाग मध्यप्रदेश की वेबसाइट कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल व मध्य प्रदेश उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/#/  पर जाकर भी इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों ट्रैकस्टार ट्रैक्टरफोर्स ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टर, लोकप्रिय ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹1.10 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 4,30,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस
₹4.40 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस

47 एचपी | 2014 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 2,87,500
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई
₹1.28 लाख का कुल बचत

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई

36 एचपी | 2020 Model | टोंक, राजस्थान

₹ 5,00,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस
₹1.20 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस

42 एचपी | 2023 Model | डूंगरपुर, राजस्थान

₹ 5,90,250
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें