प्रकाशित - 26 Mar 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
राजस्थान के बाड़मेर जिले में तिलवाड़ा पशु मेले का आयोजन किया गया। राजस्थान के प्रसिद्ध तिलवाड़ा पशु मेले में राज्य के बाड़मेर जैसलमेर के किसानों और पशु पालन करने वाले किसानों के लिए एक विशेष लॉटरी का आयोजन किया गया। किसानों को इस लॉटरी में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। इस लॉटरी में किसानों के लिए ट्रैक्टर, थ्रेसर और कल्टीवेटर इनाम के रूप में रखे गए थे। मेले में आयोजित लॉटरी में पहले स्थान पर आने वाले किसान को ट्रैक्टर, दूसरे स्थान पर आने वाले किसान को थ्रेसर और तीसरे स्थान पर आने वाले किसान को कल्टीवेटर इनाम के रूप में विजेता किसानों को दिए गए। राजस्थान के इस तिलवाड़ा पशु मेले में पिछले दिनों किसानों के लिए ऊंट-दौड़ के साथ विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। तिलवाड़ा पशु मेले केंद्र सरकार में पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने इस मेले में शिरकत करके कृषि प्रदर्शनी का जायजा लिया। बता दें कि केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने मेले में पहुंचे राज्य के किसानों और पशुपालकों को केंद्र सरकार की योजनाओं और उन्नत एवं तकनीक से की जाने वाली कई प्रकार की खेती की जानकारी दी। साथ ही कार्यक्रम में 'मेरी पॉलिसी मेरे हाथ' के तहत लाभार्थी किसानों को योजना की पॉलिसी वितरण की गई।
किसान भाइयों आज ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपके साथ तिलवाड़ा पशु मेले से जुड़ी सभी जानकारियां साझा करेंगे।
राजस्थान के तिलवाड़ा पशु मेले में भाग लेने वाले किसानों और पशुपालक किसानों के लिए बुधवार को एक विशेष लॉटरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में जिले के युवा उद्यमी समुंद्रसिंह नोसर ने लॉटरी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले किसान कौशल राम को इनाम में ट्रैक्टर दिया गया, साथ ही द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले किसान को थ्रेसर और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले किसान को कल्टीवेटर (हल) इनाम के रूप दिया गया। बता दें कि इस लॉटरी कार्यक्रम में किसानों और पशुपालकों का रजिस्ट्रेशन करवाया गया था। वहीं, रजिस्ट्रेशन करने के बाद किसानों के नाम की पर्चियां बनाकर एक डिब्बे में डाला गया था। उसके बाद ही लॉटरी कार्यक्रम के विजेता का चयन किया गया। इनाम पाकर विजेता किसानों के चेहरे खिले-खिले नजर आए।
तिलवाड़ा पशु मेले में मंगलवार को घुड़दौड़ का आयोजन किया गया था। इस घुड़सवारी में दर्जन भर घुड़सवारों ने अपने घोड़ों के साथ घुड़दौड़ में बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस घुड़सवारी में बाज नामक घोड़ा प्रथम रहा। बाज नाम के घोड़े के मालिक को 1 किलो चांदी का प्रथम पुरस्कार दिया गया। वहीं, द्वितीय पुरस्कार के रुप में 750 ग्राम चांदी और तृतीय पुरस्कार के रुप में 500 ग्राम चांदी इनाम के रूप में दी गई। वहीं ऊंट-दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार के रूप में ऊंट के मालिक को 1 किलोग्राम चांदी दिया गया, द्वितीय पुरस्कार के रुप में 750 ग्राम चांदी और तृतीय पुरस्कार के रूप में 500 ग्राम चांदी देकर प्रोत्साहित किया गया।
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने तिलवाड़ा के मल्लीनाथ पशु मेले में शिरकत की। केंद्रीय पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला का स्वागत करते हुए कैलाश चौधरी ने कहा कि इस मेले का प्राचीन एवं सुनहरा इतिहास रहा है। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला के नेतृत्व में देश के पशुपालन करने वाले किसान की स्थिति बेहतर स्थिति के साथ आय में भी वृद्धि हुई है। साथ ही कैलाश चौधरी ने दावा किया कि लंपी बीमारी के दौरान भी केंद्र सरकार ने गौवंश को बचाने के लिए कई प्रकार की बेहतरीन योजना का संचालन किया।
केंद्रीय पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने बताया कि देश में पशुपालन को बढ़ावा देने और पशुओं की लुप्त हो रही प्रजातियों के विकास के लिए सरकार लगातार कदम उठा रही है। रुपाला ने कहा कि पशुपालक किसान अपनी आय में वृद्धि के लिए तकनीकी नवाचार को अपनाने का काम करें। इससे कम खर्च और कम समय में पशुपालक किसान अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर कर सकते हैं।
केंद्रीय पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने कहा कि पशुपालन मंत्रालय पशुपालकों में जागरुकता के विस्तार के लिए प्रचार प्रसार कर रहा है। इसके साथ ही पशुपालकों के लिए कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए ऐसे ही मेलों में अपना स्टॉल लगाकर जागरुकता फैलाने का काम भी कर रही है।
देश में दूध उत्पादन को बढ़ावा देने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन करने के लिए पशु पालन को बढ़ावा दिया जा रहा है। किसानों एवं ग्रामीणों को दूध उत्पादन में बढ़ोतरी करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु सरकार द्वारा पशु पालन क्षेत्र में अग्रणी एवं प्रगतिशील किसानों को सम्मानित करने के साथ-साथ पुरस्कार राशि का भी वितरण करती है। इस योजना के तहत राज्य के 415 से अधिक पशुपालकों को ईनाम का वितरण किया गया।
राजस्थान के मुख्यमंत्री ने पशुपालक सम्मान समारोह योजना के तहत पशुपालन में नई तकनीक विकसित कर पशुधन उत्पादन के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने वाले पशुपालक किसानों को सम्मानित किया गया। इसके लिए राज्य स्तर पर सम्मानित सुरेन्द्र अवाना एवं प्रेम सिंह राव को 50-50 हजार रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान की गई। वहीं राज्य में जिला स्तर पर सम्मानित होने वाली 7 महिला पशुपालक किसानों सहित 68 पशुपालक किसानों को 25-25 हजार रुपए की धनराशि और पंचायत समिति स्तर पर सम्मानित होने वाली 18 महिला पशुपालक किसानों सहित 345 पशुपालक किसानों को 10-10 हजार रुपए प्रोत्साहन स्वरूप दिए गए। इस योजना के तहत राज्य के 415 प्रगतिशील पशुपालक किसानों को कुल 52.50 लाख रुपए की राशि पुरस्कार स्वरूप दी गई।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों पॉवर ट्रैक ट्रैक्टर, मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।