450 रुपए में चाहिए रसोई गैस सिलेंडर तो फटाफट करें यह जरूरी काम

Share Product प्रकाशित - 27 Dec 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

450 रुपए में चाहिए रसोई गैस सिलेंडर तो फटाफट करें यह जरूरी काम

जानें, किन्हें मिलेगा सब्सिडी पर सस्ता रसोई गैस सिलेंडर और इसके लिए क्या करना होगा

केंद्र सरकार की ओर से रसोई गैस पर उपभोक्ताओं को महंगाई से राहत दिलाने के उद्देश्य से सस्ती दर पर गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है। योजना के तहत गरीब परिवारों को सब्सिडी पर सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें उन परिवारों को लाभ प्रदान किया जाएगा जिन्होंने पीएम उज्जवला योजना (PM Ujjwala yojana) के तहत अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। सरकार की 450 रुपए में सिलेंडर देने की घोषणा के बाद से ही लोगों ने उज्जवला योजना में आवेदन करने शुरू कर दिए हैं। आलम यह है कि पिछले तीन महीनों के भीतर इस योजना के तहत 3 लाख 92 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। ऐसे में यदि आप भी उज्जवला योजना (Ujjwala yojana) के लिए पात्रता रखते हैं तो आप भी इस योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर का लाभ ले सकते हैं।

Buy Used Tractor

क्या है 450 रुपए में सिलेंडर देने की यह योजना

दरअसल भाजपा सरकार ने राज्य में चुनाव से पहले उज्जवला योजना के लाभार्थी परिवारों को 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी। ऐसा इसलिए कि इधर पहले से ही राज्य की पूर्व सरकार ने महिलाओं को 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा की हुई थी और इसके लिए बकायदा शिविर लगाकर आवेदन भी भरवाए गए थे, लेकिन राज्य में भाजपा भारी बहुमत से विजयी हुई है। ऐसे में अब भाजपा सरकार अपने द्वारा चुनाव के दौरान की गई घोषणापत्र में की गई घोषणा जिसे मोदी की गारंटी का नाम दिया गया उसे पूरा करने में जुट गई है। इस योजना के तहत गरीब परिवार की महिलाओं को 450 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाना है।

450 रुपए में सिलेंडर मिलने से कितनी होगी बचत

वर्तमान में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 906 रुपए है। इसमें से उज्जवला योजना (PM Ujjwala yojana) से जुड़े लाभार्थियों को केंद्र सरकार की ओर से 300 रुपए की सब्सिडी दी जाती है। ऐसे में उन्हें यह सिलेंडर इस समय 603 रुपए का मिलता है। यदि राज्य सरकार योजना के तहत 450 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराती है तो राज्य सरकार को 153 रुपए प्रति गैस सिलेंडर के हिसाब से सब्सिडी योजना की लाभार्थी को देनी होगी। इस तरह केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कुल मिलाकर योजना के लाभार्थी को 455 रुपए की सब्सिडी मिल सकेगी। इससे लाभार्थी प्रति सिलेंडर पर 455 रुपए की बचत होगी।

कैसे मिलेगा गैस सिलेंडर पर सब्सिडी (subsidy) का पैसा

उज्जवला योजना के लाभार्थियों को एलपीजी गैस सिलेंडर अपनी गैस एजेंसी से पूरी कीमत 903 रुपए का ही खरीदना होगा यानी योजना से जुड़ी महिलाओं को सिलेंडर की पूरी कीमत कंपनी को चुकानी होगी। इसके बाद सरकार की ओर से सब्सिडी का पैसा ट्रांसफर किया जाएगा। यह सब्सिडी (subsidy) पूरे 12 सिलेंडरों पर दी जाएगी। सब्सिडी पैसा केंद्र और राज्य सरकार मिलकर लाभार्थी के खाते में ट्रांसफर करेगी। इसमें केंद्र की ओर से पहले की तरह ही लाभार्थी के खाते में 300 रुपए की सब्सिडी (subsidy) मिलती रहेगी। वहीं शेष सब्सिडी 153 रुपए राज्य सरकार की ओर से लाभार्थी के खाते में दी जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार अपने बजट में इसकी व्यवस्था करेगी।

450 रुपए में गैस सिलेंडर के लिए तुरंत करें यह काम

यदि आप उज्जवला योजना से जुड़े हुए हैं और अभी तक अपने अपनी केवाईसी (KYC) नहीं कराई है तो आपको जल्द यह काम पूरा करना होगा। वर्ना आपको गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी का पैसा आपके खाते में आना बंद हो जाएगा। सरकार ने योजना का लाभ पात्र लोगों को पहुंचाने और पारर्शिता लाने के लिए अब केवाईसी की प्रक्रिया को अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में आपको जल्द से जल्द केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करना चाहिए ताकि आपको बिना रूकावट रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी का लाभ मिलता रहे। वैसे गैस एजेंसी वाले भी उपभोक्ताओं को मैजेस के माध्यम से केवाईसी कराने को कह रहे हैं। इसलिए जल्द से जल्द इस प्रक्रिया को पूरा कर लेना चाहिए।

450 रुपए में गैस सिलेंडर के लिए कैसे कराएं केवाईसी (KYC)

450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर की घोषणा के साथ ही गैस कंपनियों की ओर से उपभोक्ताओं की केवाईसी की जा रही है। ऐसे में गैस ऐजेंसियों के बाहर केवाईसी कराने के लिए उपभोक्ताओं की भीड़ देखी जा रही है। यदि आप भी सस्ते गैस सिलेंडर के लिए केवाईसी करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने साथ आधार कार्ड लेकर संबंधित गैस एजेंसी के दफ्तर पर जाना होगा। वहां से केवाईसी का फॉर्म लेना होगा। उस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही से भरें, अब इसके साथ आवश्यक दस्तावेज अटैच कर गैस एजेंसी के यहां जमा कराएं। कंपनी की ओर से जांच के बाद आपकी केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। हालांकि भारत गैस कंपनी की ओर से अपने उपभोक्ताओं को ऑनलाइन केवाईसी की सुविधा भी उपलब्ध करा रखी है, ऐसे में आप मोबाइल या लैपटॉप के जरिये भी इस प्रक्रिया को घर बैठे आसानी से पूरा कर सकते हैं।

कैसे करें उज्जवला योजना के तहत आवेदन

यदि आप उज्जवला योजना के लिए पात्रता रखते हैं तो आप इस योजना में आवेदन करके 450 रुपए में सिलेंडर प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उज्जवला योजना में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार से है

  • सबसे पहले आपको पीएम उज्जवला योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmuy.gov.in जाना होगा।
  • यहां होम पेज पर Apply For New Ujjwala 2.0Connection के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको उस कंपनी का चयन करना होगा जिससे आप नया कनेक्शन प्राप्त करना चाहते हैं।
  • पोर्टल पर इंडेन, भारत गैस और एचपी गैस के विकल्प दिए गए हैं, आपको इनमें से एक को चुनना है।
  • विकल्प का चयन करने के बाद आप उस कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।
  • यहां कंपनी के होम पेज नए उज्जवला लाभार्थी कनेक्शन का विकल्प चुनना होगा और अपने स्थानीय डिस्ट्रीब्यूटर का पता लगाना होगा।
  • अगले पेज पर मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें, साथ ही आधार नंबर, राशन कार्ड नंबर आदि की जानकारी भी भरें।
  • अब इस पूर्णरूप से भरे फार्म को भेजने के लिए सबमिट दबा दें।
  • इस तरह आपका प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और इसके बाद आप भी 450 रुपए में सिलेंडर के लिए अप्लाई कर सकेंगी।

योजना में आवेदन हेतु किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता

उज्जवला योजना में आवेदन करते समय आपको कुछ दस्तावेजों (documents) की आवश्यकता होगी। योजना में आवेदन के लिए आपको जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं

  • आवेदन करने वाली महिला का आधार कार्ड
  • महिला का आयु प्रमाण-पत्र
  • महिला का बीपीएल कार्ड
  • महिला का राशन कार्ड जिसमें उसका नाम दर्ज हो
  • बैंक खाता विवरण, इसके लिए बैंक पासबुक की कॉपी
  • महिला का पासपोर्ट साइज फोटो
  • बीपीएल सूची प्रिंट जिसमें आवेदनकर्ता का नाम हो।

क्या है योजना के लिए पात्रता और शर्तें

यदि आप भी उज्जवला योजना के तहत 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर का लाभ प्राप्त करना है तो आपको योजना के लिए निर्धारित की गई पात्रता और शर्तों को पूरा करना होगा। इसलिए योजना में आवेदन से पूर्व योजना की पात्रता एवं शर्तों को जान लेना जरूरी है, उज्जवला योजना के लिए पात्रता और शर्तें इस प्रकार से हैं-

  • योजना में आवेदन करने वाली महिला की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • महिला के परिवार की सालाना आय 2.50 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • महिला, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग से होनी चाहिए।
  • महिला के परिवार राशन कार्ड में पहले से गैस क्नेक्शन नहीं होना चाहिए।
  • जो महिला इस योजना में आवेदन करेगी उसी महिला के खाते में ही सब्सिडी का पैसा ट्रांसफर किया जाएगा, अन्य किसी परिवार के सदस्य के खाते में नहीं।

कब से शुरू होगा 450 रुपए में गैस सिलेंडर का वितरण

राजस्थान में भाजपा सरकार की ओर से मोदी की 10 गारंटी में शामिल 450 रुपए में गैस सिलेंडर की योजना की घोषणा तो कर दी गई है लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि इसका वितरण कब से किया जाएगा। हालांकि उम्मीद है कि राज्य सरकार नये साल में इस योजना के तहत लाभार्थियों को 450 रुपए में सिलेंडर उपलब्ध कराएगी। इसे लेकर राज्य की भजनलाल सरकार ने घोषणा की है कि गरीब परिवारों को 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर दिया जाएगा। इसके लिए अलग-अलग जिलों में जांच कमेटियां बनाई जाएंगी। इन कमेटियों के अध्यक्ष जिला कलेक्टर होंगे। कमेटी में पेट्रोलियम कंपनी के तीन सदस्य, जिला रसद अधिकारी और तीन अन्य गैर सरकारी सदस्य शामिल किए जाएंगे।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। हम किसानों को जागरूक और समृद्ध बनाने में विश्वास रखते हैं। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम किसान को फायदा पहुंचाने वाली सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों आयशर ट्रैक्टरकुबोटा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। हम आपको सभी कंपनियों के नए ट्रैक्टर मॉडल की जानकारी कीमत, फीचर व स्पेसिफिकेशन्स के साथ देते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back