यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

फसल नुकसान मुआवजा : सरकार ने जारी की 13 करोड़ रुपए की राशि

प्रकाशित - 22 Sep 2022

बैंक विवरण सही करवाने के बाद होगा मुआवजे का भुगतान

इस वर्ष रबी सीजन में आसामान्य मानसून वितरण के कारण कई राज्यो में भारी बारिश का प्रकोप देखने को मिला तो कही कम वर्षा के कारण सूखे जैसे हालात हैं। ऐसे में प्राकृतिक आपदाओं के चलते किसानों की रबी फसलों को काफी नुकसान होता है। फसलों को हुए नुकसान की भरपाई सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत की जाती है। इस वर्ष राजस्थान में भी कई जिलों में सामान्य से अधिक वर्षा हुई है, जिसके कारण किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है। 

इसी क्रम में किसानों को आर्थिक राहत प्रदान करने के उद्देश्य से राजस्थान सरकार की ओर से मुआवजा देने का ऐलान किया गया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सीकर जिले के 61 गांवों में बाढ़ से हुए फसल के नुकसान के लिए किसानों को मुआवजा देने के लिए 13 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है। सीकर जिले में अधिक बारिश के कारण हुए जलभराव से 61 गांवों के किसानों की रबी की फसल प्रभावित हुई थी अब इन गांवों में 33 प्रतिशत या इससे अधिक फसल नुकसान झेलने वाले किसानों को राजस्थान सरकार ने मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं।

राज्य के 35,212 किसानों को मिलेगा लाभ

राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के किसानों को भारी बारिश के फसलों को हुए नुकसान के चलते प्रभावित किसानों को मुआवजा राशि मुहैया कराई जाएगी। जिससे इस क्षेत्र के करीब 35,212 किसानों को लाभ होगा। जिन किसानों की 33 प्रतिशत या उससे अधिक फसल बारिश के कारण जलमग्न होकर खराब हुई है उनका सर्वे का काम भी पूरा हो चुका है। सरकार की ओर से पात्र किसानों को मुआवजे के रूप में आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का ऐलान किया गया हैं।

रोहट व पाली क्षेत्र के किसानों का बकाया भुगतान जल्द

राजस्थान सरकार के आपदा प्रबन्धन एवं सहायता मंत्री श्री गोविन्द राम मेघवाल ने मंगलवार को विधानसभा में बताया कि पाली जिले की रोहट एवं पाली तहसील में खरीफ-2021 में हुए रबी फसलों के नुकसान उठाने वाले वो किसान जो अनुदान राशि से वंचित थे, उनका बकाया भुगतान दिलाने के प्रयास किए जाएंगे। खरीफ-2021 में रोहट व पाली क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 17 हजार 610 किसानों को मुआवजा राशि का भुगतान नहीं हो सका था। पाली जिले की रोहट एवं पाली तहसील की खरीफ वर्ष 2021 की फसल रिपोर्ट के अनुसार प्रभावित 64,546 किसानों के लिए अनुमानित 6,698 लाख रुपए की मुआवजा राशि का आंकलन किया गया था। जिसमें से पाली एवं रोहट तहसील के 41,265 किसानों को 3,791.78 लाख रुपए की मुआवजा राशि का भुगतान कर दिया गया है। पाली एवं रोहट तहसील क्षेत्र के 223 किसान जो मुआवजा राशि के भुगतान से वंचित रह गए थे उनके भुगतान हेतु स्वीकृति दे दी गई है।

बैंक विवरण सही करवाने के बाद होगा मुआवजे का भुगतान

राजस्थान सरकार की इस योजना का लाभ उन्हीं किसानों को प्राप्त होगा, जिनका बैंक अकाउंट में केवाईसी अपडेट की प्रक्रिया पूरी हो चुकी होगी। योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को अपना बैंक विवरण सही करवाना होगा। इसके बाद ही योजना में स्वीकृत मुआवजा राशि का भुगतान डायरेक्ट उनके बैंक अकाउंट किया जा सकेगा। 

किसान ऐसे ठीक कराएं बैंक विवरण को सही

जिन किसान भाईयों ने केवाईसी प्रक्रिया पूरी नहीं की है, वे किसान ऑनलाइन अपने अकाउंट की केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इसमें कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है, इसमें आधार कार्ड सबसे जरूरी है। इसके साथ और भी कई दस्तावेजों की आवश्यकता होती है जिनमें पासपोर्ट, मतदाता पहचान-पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, जमीन के कागजात, बैंक खाता विवरण के लिए पास बुक की कॉपी, पते के प्रमाण के लिए कोई एक दस्तावेज लगा कर अपना सत्यापन/ केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।


​​​​ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों प्रीत ट्रैक्टरइंडो फार्म ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹1.10 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 4,30,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई
₹1.28 लाख का कुल बचत

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई

36 एचपी | 2020 Model | टोंक, राजस्थान

₹ 5,00,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स
₹0.49 लाख का कुल बचत

फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स

50 एचपी | 2023 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 7,41,285
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस
₹4.40 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस

47 एचपी | 2014 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 2,87,500
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें