Cotton Prices 2024 : कपास की कीमतों जोरदार उछाल, 8300 रुपए पहुंचा भाव

Share Product प्रकाशित - 15 Mar 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

Cotton Prices 2024 :  कपास की कीमतों जोरदार उछाल, 8300 रुपए पहुंचा भाव

जानें, देश की प्रमुख मंडियों में क्या चल रहे हैं कपास के भाव और आगे बाजार का रूख

कपास की खेती (Cotton Farming) करने वाले किसानों के लिए खुशखबर है। बहुत समय बाद कपास के कीमतों में तेजी का रूख आने से किसानों में खुशी है। अधिकांश मंडियों में कपास के भावों में तेजी देखी जा रही है। यदि बात करें महाराष्ट्र की परभणी मंडी की तो यहां मीडियम स्टेपल कपास का अधिकतम भाव 8300 रुपए देखा गया। जबकि औसत भाव 8040 रुपए रहा। वहीं अकोला मंडी में कपास का अधिकतम भाव 7989 रुपए रहा। इसी प्रकार देश की अन्य मंडियों में कपास के भावों में तेजी दर्ज की गई।

Buy Used Tractor

हालांकि पिछले दो साल के अनुभवों को देखते हुए अधिकांश किसानों ने अपनी कपास को शुरुआत में ही 6000 रुपए के भाव पर बेच दिया था। ऐसे में अब बढ़े दाम का लाभ सिर्फ उन्हीं किसानों को मिल सकता है जिन्होंने कपास के भाव बढ़ने की आशा में अपनी कपास को रोककर रखा था। बताया जा रहा है कि इस साल देश में कपास का उत्पादन पिछले साल की तुलना में कम हुआ है ऐसे में आगे कपास के भावों में तेजी जारी रह सकती है।

क्या है कपास का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2024 (What is the minimum support price of cotton 2024)

हर साल केंद्र सरकार की ओर से अन्य फसलों की तरह ही कपास का न्यूनतम समर्थन मूल्य (minimum support price of cotton) घोषित किया जाता है। कपास विपणन सीजन 2023-24 के लिए सरकार की ओर से क्वालिटी के अनुसार कपास का एमएसपी (MSP) निर्धारित किया है। इसमें मध्यम रेशा कपास का रेट (medium fiber cotton rate) 6620 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। वहीं लंबा रेशा कपास का भाव (long staple cotton price) 7020 रुपए तय किया गया है।

देश की प्रमुख मंडियों में क्या चल रहा है कपास का भाव (What is the price of cotton in the major markets of the country)

देश की प्रमुख मंडियों में कपास का भाव (Cotton Price) कपास की क्वालिटी (Quality of Cotton) के अनुसार अलग-अलग चल रहे हैं। वर्तमान बाजार दरों के अनुसार कपास का औसत मूल्य 7514.5 क्विंटल है। सबसे कम बाजार कीमत 6400 रुपए प्रति क्विंटल है और वहीं अधिकतम कपास का बाजार भाव 8300 रुपए प्रति क्विंटल है।

महाराष्ट्र की प्रमुख मंडियों में क्या चल रहा है कपास का भाव (What is the price of cotton in the major markets of Maharashtra) 

  • औरंगाबाद मंडी में कपास का भाव- 7200 रुपए प्रति क्विंटल
  • परभनी मंडी में कपास का भाव-8300 रुपए प्रति क्विंटल
  • अकोला मंडी में कपास का भाव 7800 रुपए प्रति क्विंटल
  • यवतमाल मंडी में कपास का भाव-7775 रुपए प्रति क्विंटल
  • नागपुर की उमरेड मंडी में कपास का भाव- 7800 रुपए प्रति क्विंटल
  • बुलढाना की देओलगांव राजा मंडी में कपास का भाव- 8000 रुपए प्रति क्विंटल
  • नागपुर की कटोल मंडी में कपास का भाव- 7400 रुपए प्रति क्विंटल
  • अमरावती मंडी में कपास का भाव- 7600 रुपए प्रति क्विंटल
  • वर्धा की सिंडी (सेलु) मंडी में कपास का भाव- 7940 रुपए प्रति क्विंटल
  • नागपुर की पारशिवान मंडी में कपास का भाव- 7400 रुपए प्रति क्विंटल

गुजरात की मंडियों में क्या चल रहा है कपास का भाव (What is the price of cotton in the markets of Gujarat)

  • अमरेली मंडी में कपास का भाव- 8070 रुपए प्रति क्विंटल
  • अमरेली सावरकुंडला मंडी में कपास का भाव- 8000 रुपए प्रति क्विंटल
  • जूनागढ़ की भेसन मंडी में कपास का भाव-8075 रुपए प्रति क्विंटल
  • मेहसाणा की कड़ी (कड़ी कपास यार्ड) में कपास का भाव- 8425 रुपए प्रति क्विंटल
  • मोरबी मंडी में कपास का भाव- 8055 रुपए प्रति क्विंटल
  • मोरबी की वंकानेर मंडी में कपास का भाव- 8120 रुपए प्रति क्विंटल
  • राजकोट की जस्दन मंडी में कपास का भाव- 8100 रुपए प्रति क्विंटल
  • राजकोट की जेतपुर मंडी में कपास का भाव- 8180 रुपए प्रति क्विंटल
  • राजकोट मंडी में कपास का भाव- 8200 रुपए प्रति क्विंटल
  • भावनगर की पालिताना मंडी में कपास का भाव- 7750 रुपए प्रति क्विंटल
  • भावनगर की तलेजा मंडी में कपास का भाव- 7975 रुपए प्रति क्विंटल
  • पतन की सिद्धपुर मंडी में कपास का भाव- 8305 रुपए प्रति क्विंटल
  • राजकोट की गोंडल मंडी में कपास का भाव- 8005 रुपए प्रति क्विंटल

राजस्थान की प्रमुख मंडियों में क्या चल रहा है कपास का भाव (What is the price of cotton in the major markets of Rajasthan)

  • अजमेर की विजय नगर मंडी में कपास का भाव- 7580 रुपए प्रति क्विंटल
  • गंगानगर की अनूपगढ़ मंडी में कपास का भाव- 7471 रुपए प्रति क्विंटल
  • गंगानगर की श्रीकर्णपुर मंडी में कपास का भाव- 7305 रुपए प्रति क्विंटल
  • हनुमानगढ़ की संगरिया मंडी में कपास का भाव- 7283 रुपए प्रति क्विंटल
  • हनुमानगढ़ की सूरतगढ़ मंडी में कपास का भाव- 7440 रुपए प्रति क्विंटल
  • अलवर की बहरोड़ मंडी में कपास का भाव- 7200 रुपए प्रति क्विंटल
  • बीकानेर की खाजूवाला मंडी में कपास का भाव- 7250 रुपए प्रति क्विंटल

हरियाणा की प्रमुख मंडियों में क्या चल रहा है कपास का भाव (What is the price of cotton in the major markets of Haryana)

  • भिवानी की सिवानी मंडी में कपास का भाव- 6400 रुपए प्रति क्विंटल
  • हिसार की हिसारी मंडी में कपास का भाव- 7500 रुपए प्रति क्विंटल
  • जींद की उचाना मंडी में कपास का भाव- 7600 रुपए प्रति क्विंटल
  • हिसार की आदमपुर मंडी में कपास का भाव- 7441 रुपए प्रति क्विंटल
  • सिरसा की एलानाबाद मंडी में कपास का भाव- 7340 रुपए प्रति क्विंटल

कपास को लेकर आगे क्या रहेगा बाजार का रूख (What will be the future trend of the market regarding cotton)

केंद्र सरकार के अनुसार साल 2023-24 में कपास का उत्पादन 323.11 लाख गांठ हुआ है जो पिछले साल के मुकाबले कम है। पिछले साल 2022-23 के तीसरे अग्रिम अनुमान के मुताबिक कपास का उत्पादन 343.47 लाख गांठ था। एक गांठ में 170 किलोग्राम कपास होती है। बाजार एक्सपर्ट की मानें तो कपास के उत्पादन में कमी का अनुमान आने के बाद कपास के भावों में आगे थोड़ा और सुधार दिखाई देने की उम्मीद है। हालांकि भावों में थोड़ा बहुत ही सुधार दिखाई देगा।

किसानों को सलाह

उपरोक्त दिए गए मंडियों में कपास के अधिकतम भाव है। किसान, कपास की खरीद-फरोख्त करने से पहले एक बार अपने क्षेत्र की निकटतम मंडी में कपास के भावों की जानकारी अवश्य कर लें और इसके बाद ही कपास का विक्रय करें, क्योंकि मंडियों में प्रतिदिन भावों में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहती है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों स्वराज ट्रैक्टरन्यू हॉलैंड ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back